रांची: जिले के तहत 5 जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को गुरुवार को निलंबित कर दिया है. इससे पहले 7 डीलर निलंबित किए गए थे. प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के संयुक्त जांच में अनियमितता पाई गई है. जिस पर कार्रवाई करते हुए इन डीलरों से स्पष्टीकरण मांगा है.
दरअसल, निलंबित जन वितरण प्रणाली दुकानदार ने कम राशन देने, अंगूठा लगवा कर राशन नहीं देने और एक माह का राशन देकर दो माह का इंट्री करने की अनियमितता पाई गई. इसी स्पष्टीकरण के तहत सही जवाब नहीं मिलने पर इन दुकानों के लाइसेंस रद्द किए जाने की कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले भी 7 जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने अनियमितता बरती गई थी, जिन्हें निलंबित किया गया है. जिसमें चान्हो प्रखंड, नामकुम प्रखंड, ओरमांझी प्रखंड और कांके प्रखंड के जन वितरण प्रणाली दुकानदार शामिल है.
ये भी देखें- हजारीबाग: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का एक दिवसीय दौरा, केंद्र सरकार पर उठाए सवाल
निलंबित किए गए दुकानदार
निलंबित किए गए जन वितरण प्रणाली दुकानदार में कांके प्रखंड के अनवर आलम जन वितरण प्रणाली दुकानदार, मीर अब्दुल जन वितरण प्रणाली दुकानदर, मोहम्मद इब्राहिम जन वितरण प्रणाली दुकानदार जबकि मांडर प्रखंड के पुष्पा खलखो जन वितरण प्रणाली दुकानदार और जिले के अनुभजन क्षेत्र की लक्ष्मी देवी जन वितरण प्रणाली दुकानदार शामिल है.