रांचीः सोमवार की देर रात राजधानी रांची के माहौल को एक बार फिर से बिगाड़ने की कोशिश की गई. रांची के कडरू स्थित सीएए और एनआरसी के खिलाफ धरना दे रहे कार्यक्रम स्थल पर धार्मिक नारेबाजी का आरोप लगाकर भीड़ ने एक बस पर हमला बोल दिया, हालांकि पुलिस और स्थानीय लोगों के सूझबूझ से रांची में बड़ा बवाल होने से बच गया.
वहां एक ऑटो चालक की पिटाई कर दी गई. पिटाई से ऑटो चालक घायल हो गया. वहां पहुंची पुलिस ने ऑटो चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. घटना की सूचना मिलने के बाद शाहीन बाग के अलावा अरगोड़ा चौक के पास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए थे. हटिया एएसपी विनीत कुमार मौके पर पहुंचे थे, एएसपी ने हंगामा कर रहे लोगों का समझा-बुझाकर शांत किया.
ये भी पढ़ें- RIMS से तीन संदिग्ध मरीजों का लिया सैंपल, जांच के लिए भेजा MGM अस्पताल
बेवजह मारपीट का लगाया आरोप
इधर, बस में सवार महिलाओं और बारात में शामिल युवकों का कहना था कि उनसे बेवजह मारपीट की गई. वे टाटीसिल्वे स्थित महिलौंग से शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे. सभी अरगोड़ा बस्ती के ही रहने वाले हैं. हंगामे की सूचना पर अरगोड़ा, डोरंडा, सुखदेवनगर, जगन्नाथपुर सहित अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. पुलिस ने ऐन वक्त पर सभी को समझा-बुझाकर वापस भेजा.