ETV Bharat / city

होली के दौरान सफर करने वाले यात्रियों की बढ़ी परेशानी, तमाम ट्रेनों में सीटें फुल - दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय

किसी भी पर्व त्योहारों के दौरान रांची रेल मंडल यात्रियों को असुविधा न हो इसे लेकर स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था करती है. होली को लेकर भी रांची रेल मंडल की तैयारी है, लेकिन अब तक दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय से स्पेशल ट्रेन को लेकर हरी झंडी नहीं मिल पाई है. बता दें कि रांची रेल मंडल द्वारा स्पेशल ट्रेन का प्रस्ताव दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय को भेजा गया है, लेकिन अब तक किसी भी तरह का निर्णय नहीं लिया जा सका है.

Trouble of train passengers increased in ranchi
रांची रेल मंडल
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 12:27 PM IST

Updated : Mar 28, 2020, 11:42 AM IST

रांची: होली को लेकर लगभग 15 दिन ही बचे हैं और अभी से ही रांची रेल मंडल से बिहार के अलावे दिल्ली और विभिन्न क्षेत्र जाने वाली ट्रेनों में आरक्षण वेटिंग की स्थिति आ गई है. यात्रियों को टिकट मिलना मुश्किल हो गया है. भीड़ इतनी बढ़ी है कि होली के दो-तीन दिन पहले तक एसी क्लास में वेटिंग है. हालांकि, इसे लेकर रांची रेल मंडल द्वारा होली स्पेशल ट्रेन का प्रस्ताव दक्षिणी पूर्वी रेलवे मुख्यालय को भेजा गया है. वहीं, रांची से बिहार और दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने की बात कही जा रही है.

देखिए पूरी खबर

गौरतलब है कि किसी भी पर्व त्योहारों के दौरान रांची रेल मंडल यात्रियों को असुविधा न हो इसे लेकर स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था करती है. होली को लेकर भी रांची रेल मंडल की तैयारी है, लेकिन अब तक दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय से स्पेशल ट्रेन को लेकर हरी झंडी नहीं मिल पाई है. बता दें कि रांची रेल मंडल द्वारा स्पेशल ट्रेन का प्रस्ताव दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय को भेजा गया है, लेकिन अब तक किसी भी तरह का निर्णय नहीं लिया जा सका है.

हालांकि, रांची रेल मंडल द्वारा अपने स्तर पर रांची से छपरा पटना, जयनगर, हावड़ा के लिए ट्रेन चलाने पर विचार किया है, लेकिन इस पर भी अभी संशय बना हुआ है. विभिन्न रूटों पर चलने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जाने की कवायद तेज कर दी गई है. गौरतलब है कि 15 दिन बाद ही होली है और अभी से ही रांची से बिहार और दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में आरक्षण वेटिंग की स्थिति आ गई है.

स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग

बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों की अगर बात करें तो अधिकतर ट्रेनों की सीट फुल हो गई है. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों ने भी रेलवे से अतिरिक्त कोच और स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की है. हालांकि, रांची रेल डिवीजन होली में भीड़ को देखते हुए ट्रेन में एक्स्ट्रा कोच लगाने की बात कह रहे हैं. रांची मंडल से खुलने वाली विभिन्न क्षेत्रों के लिए जानेवाली ट्रेनों में रेल मंडल द्वारा एक्स्ट्रा कोच लगाए जाएंगे.

बिहार जाने वाले अधिकतर ट्रेनों में सीट फुल

  • हटिया-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में सेकंड एसी-12, थर्ड एसी-10, स्लीपर-34 वेटिंग चल रही है.
  • मौर्य एक्सप्रेस में सेकंड एसी-12 से 21, थर्ड एसी-29 से 35, स्लीपर-73 वेटिंग है.
  • हटिया-पटना इस्लामपुर एक्सप्रेस में सेकंड एसी-15 से 17, थर्ड एसी-33, स्लीपर क्लास में 26 वेटिंग चल रही है.
  • रांची-जयनगर एक्सप्रेस में सेकंड एसी-12, थर्ड एसी-9 और 35, स्लीपर में आरएसी 24, वेटिंग 89 है.
  • रांची-नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस में 177, 262 और 58 वेटिंग है.

रांची: होली को लेकर लगभग 15 दिन ही बचे हैं और अभी से ही रांची रेल मंडल से बिहार के अलावे दिल्ली और विभिन्न क्षेत्र जाने वाली ट्रेनों में आरक्षण वेटिंग की स्थिति आ गई है. यात्रियों को टिकट मिलना मुश्किल हो गया है. भीड़ इतनी बढ़ी है कि होली के दो-तीन दिन पहले तक एसी क्लास में वेटिंग है. हालांकि, इसे लेकर रांची रेल मंडल द्वारा होली स्पेशल ट्रेन का प्रस्ताव दक्षिणी पूर्वी रेलवे मुख्यालय को भेजा गया है. वहीं, रांची से बिहार और दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने की बात कही जा रही है.

देखिए पूरी खबर

गौरतलब है कि किसी भी पर्व त्योहारों के दौरान रांची रेल मंडल यात्रियों को असुविधा न हो इसे लेकर स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था करती है. होली को लेकर भी रांची रेल मंडल की तैयारी है, लेकिन अब तक दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय से स्पेशल ट्रेन को लेकर हरी झंडी नहीं मिल पाई है. बता दें कि रांची रेल मंडल द्वारा स्पेशल ट्रेन का प्रस्ताव दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय को भेजा गया है, लेकिन अब तक किसी भी तरह का निर्णय नहीं लिया जा सका है.

हालांकि, रांची रेल मंडल द्वारा अपने स्तर पर रांची से छपरा पटना, जयनगर, हावड़ा के लिए ट्रेन चलाने पर विचार किया है, लेकिन इस पर भी अभी संशय बना हुआ है. विभिन्न रूटों पर चलने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जाने की कवायद तेज कर दी गई है. गौरतलब है कि 15 दिन बाद ही होली है और अभी से ही रांची से बिहार और दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में आरक्षण वेटिंग की स्थिति आ गई है.

स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग

बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों की अगर बात करें तो अधिकतर ट्रेनों की सीट फुल हो गई है. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों ने भी रेलवे से अतिरिक्त कोच और स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की है. हालांकि, रांची रेल डिवीजन होली में भीड़ को देखते हुए ट्रेन में एक्स्ट्रा कोच लगाने की बात कह रहे हैं. रांची मंडल से खुलने वाली विभिन्न क्षेत्रों के लिए जानेवाली ट्रेनों में रेल मंडल द्वारा एक्स्ट्रा कोच लगाए जाएंगे.

बिहार जाने वाले अधिकतर ट्रेनों में सीट फुल

  • हटिया-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में सेकंड एसी-12, थर्ड एसी-10, स्लीपर-34 वेटिंग चल रही है.
  • मौर्य एक्सप्रेस में सेकंड एसी-12 से 21, थर्ड एसी-29 से 35, स्लीपर-73 वेटिंग है.
  • हटिया-पटना इस्लामपुर एक्सप्रेस में सेकंड एसी-15 से 17, थर्ड एसी-33, स्लीपर क्लास में 26 वेटिंग चल रही है.
  • रांची-जयनगर एक्सप्रेस में सेकंड एसी-12, थर्ड एसी-9 और 35, स्लीपर में आरएसी 24, वेटिंग 89 है.
  • रांची-नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस में 177, 262 और 58 वेटिंग है.
Last Updated : Mar 28, 2020, 11:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.