रांची: सदर थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पुलिसवाले ने पत्नी और दो बच्चों की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी. झारखंड पुलिस के स्पेशल ब्रांच में तैनात जवान बृजेश तिवारी ने अपनी पत्नी रिंकी, बेटी खुशबू और बेटा बादल को शराब के नशे में शुक्रवार की देर रात हथौड़ी और चाकू से हमला कर मार डाला.
बेरहमी से की हत्या
सदर थाना क्षेत्र के बड़गाई मोहल्ले के ब्रिटिश पब्लिक स्कूल के पास किराये के मकान में रहनेवाले पुलिसकर्मी बृजेश तिवारी ने शुक्रवार की देर रात अपने ही घर में खून की होली खेली. बृजेश ने देर रात अपनी पत्नी रिंकी (35 साल) बेटी खुशबू (15 साल) और बेटा बादल (10 साल) को शराब के नशे में पहले पीटा और फिर उन पर हथौड़ी से ताबड़तोड़ वार दिया. हथौड़ी से हमला करने के बाद किचन में मौजूद चाकू से बृजेश तिवारी ने पत्नी, बेटा और बेटी को काट डाला. तीनों को मारने के बाद बृजेश तिवारी ने नींद की गोलियां और चूहे मारने की दवा खुद भी खा ली.
ये भी पढ़ें- खुशबू मामला: पुलिस ने प्रेमी को किया गिरफ्तार, फंदे से लटकती मिली थी लाश
बहन को फोन कर बताया सब को मार डाला, खुद भी जा रहा हूं मरने
पत्नी और दोनों बच्चों की हत्या कर बृजेश तिवारी ने रांची के पंडरा इलाके में रहने वाली अपनी बहन को फोन करके कहा कि उसने रिंकी, खुशबू और बादल को जान से मार दिया है और वह अब खुद भी अपनी जान देने जा रहा है. इतना कहने के बाद उसने फोन काट दिया. सारी बातें सुनकर बदहवास होकर बृजेश तिवारी की बहन दौड़ते भागते बृजेश तिवारी की घर पहुंची और मकान मालिक को दरवाजा खोलने को कहा.
मौके पर पहुंची बहन
दरवाजा खोलने पर मकान मालिक वासुदेव साहू को बृजेश तिवारी की बहन ने मामले की जानकारी दी. जिसके बाद जब कमरे में गए तो वहां का दृश्य दिल दहलाने वाला था. बृजेश की पत्नी का शव बेड पर पड़ा हुआ था, जबकि दोनों बच्चों का शव जमीन पर. बृजेश अपनी पत्नी के शव के पास में बैठा हुआ था. जिस समय बृजेश तिवारी की बहन मौके वारदात पर पहुंची उस समय बृजेश बदहवास स्थिति में था और वह सिर्फ यह बोले जा रहा था कि उसने सब को मार डाला.
ये भी पढ़ें- झारखंड आजः 1 फरवरी की खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर
पुलिस ने बृजेश को भेजा अस्पताल
मामले की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी दीपक पांडेय, सदर थानेदार वेंकटेश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने बदहवास और जहर खा चुके बृजेश तिवारी को इलाज के लिए रांची का रिम्स अस्पताल भेजा. फिलहाल बृजेश तिवारी का इलाज चल रहा है. उसे होश नहीं आया है, होश में आने के बाद पुलिस उसका बयान लेगी और हत्याकांड की वजह का पता लगाएगी.
डीएसपी मनीष टोप्पो का है ड्राइवर
बृजेश तिवारी झारखंड पुलिस के स्पेशल ब्रांच के डीएसपी मनीष टोप्पो का ड्राइवर था. ऑफिस से लौटने के बाद उसने इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया है. बृजेश तिवारी पलामू के रेहला का रहने वाला है. बृजेश तिवारी के मकान मालिक वासुदेव साहू ने बताया कि यह समझ से परे है कि आखिर उसने क्यों अपनी पत्नी और बच्चों को मार डाला, क्योंकि उनके बीच संबंध काफी अच्छा था.
ये भी पढ़ें- रांची एयरपोर्ट पर मिले कोरोना वायरस के दो संदिग्ध, ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा गया पुणे
बेटी के प्रेम प्रसंग से था नाराज !
आसपास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, बृजेश तिवारी की बेटी 15 वर्षीय खुशबू का मोहल्ले के ही किसी लड़के से प्रेम संबंध था. इस बात को लेकर बृजेश तिवारी काफी नाराज था. उसने लड़के को बुलाकर भी समझाया था और अपनी बेटी को भी उससे दूर रहने की हिदायत दी थी. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि पुलिस अधिकारियों ने नहीं की है. बृजेश तिवारी के होश में आने के बाद ही पूरा मामला सामने आएगा.