रांची: भारत-चीन सीमा पर हुए झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए हैं, जिसमें दो झारखंड के वीर सपूत भी शामिल हैं. रांची सहित पूरे देश भर में चीन के प्रति आक्रोश है और शहीद हुए वीर शहीदों को लोग श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. राष्ट्रीय युवा शक्ति ने अल्बर्ट एक्का चौक पर उन वीर शहीदों को दीप जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष उत्तम यादव ने कहा कि भारत-चीन सीमा पर हुए झड़प में भारत के कई जवान शहीद हो गए हैं. कई जवान अभी भी चोटिल हैं. चीन को जवाब देने की जरूरत है. चीन की सेना ने भारतीय सैनिकों के पीठ के पीछे वार किया है. इसका जवाबी कार्रवाई भारत जरूर करेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद हमें एकजुट होकर चाइना के प्रोडक्ट का बहिष्कार करना होगा. अब समय आ गया है चीन के साथ हर रिश्ते को खत्म कर दिया जाए.
ये भी पढ़ें: बुधवार को झारखंड में मिले 56 कोरोना संक्रमित, रांची में 25 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव युवती की मौत
उत्तम यादव ने कहा कि राष्ट्रीय युवा शक्ति आत्मनिर्भर भारत के तहत घर-घर जाकर लोगों को भी चाइना की मानसिकता से अवगत कराने का प्रयास करेगी. इसके साथ चाइनीज सामानों का बहिष्कार करने के लिए लोगों को जागरूक करेगी. हर नागरिक को देश हित में योगदान देने के लिए तत्पर रहने की जरूरत है.