रांची: पुलिस संस्मरण दिवस के मौके पर सोमवार को पुलिस लाइन में शहीद जवानों को याद किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने शहीद स्मारक पर नम आंखों से पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर जिले के एसएसपी ने शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित भी किया.
प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को संस्मरण दिवस मनाया जाता है और वीर शहीद जवानों को याद किया जाता है. जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है. 21 अक्टूबर 1959 को ही लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में चीनी सेना के आक्रमण के दौरान सीआरपीएफ के पुलिस उपाधीक्षक करम सिंह अपने 20 साथी जवानों के साथ बहादुरी से लड़ते हुए शहीद हुए थे. तब से इस दिन को स्मरण दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इस दौरान शहीद जवानों की याद में उन्हें श्रद्धांजलि दिए जाने की परंपरा लगातार चली आ रही है.
ये भी पढ़ें- सरना धर्म कोड की मांग को लेकर केंद्रीय सरना समिति ने भरी हुंकार, कोड नहीं तो, वोट नहीं का किया ऐलान
एसएसपी ने शहीद जवानों के परिजनों को किया सम्मानित
इस मौके पर जिले के एसएसपी अनीश गुप्ता ने शहीद जवानों को याद करते हुए कहा कि पुलिस, सरकार का एक ऐसा अंग है, जो 24 घंटे ड्यूटी पर रहती है और आम आदमी किसी भी समय उनसे मदद लेने आ सकता है. उन्होंने जवानों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि पुलिस के जवान विषम परिस्थितियों में भी अपनी ड्यूटी को पूरा करते हैं और अपने परिवार से दूर रहकर समाज और देश की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने से भी पीछे नहीं हटते हैं.