ETV Bharat / city

रामविलास पासवान को कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि, कहा- राजनीति और सामाजिक जीवन के लिए बड़ी क्षति - रामविलास पासवान की याद में श्रद्धांजलि सभा

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. झारखंड में भी कई जगह कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. शुक्रवार को कांग्रेस भवन में भी मंत्री रामेश्वर उरांव ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Ram Vilas Paswan in ranchi
रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 11:56 PM IST

रांची: केंद्रीय मंत्री और पांच दशकों तक राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले रामविलास पासवान को रांची स्थित प्रदेश कांग्रेस भवन में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. पार्टी नेताओं ने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर गहरा दुख और शोक प्रकट किया.

प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि पिछले चार दशकों से अधिक समय से राजनीतिक और सामाजिक कार्यों में सक्रिय रामविलास पासवान के निधन से पूरे देश और राज्य को अपूरणीय क्षति हुई है, उनका निधन पूरे दलित समाज के साथ-साथ देश की क्षति है. खासकर उनके लिए व्यक्तिगत क्षति है. राजनीति में आने से पूर्व से ही रामविलास से व्यक्तिगत संबंध थे.

भारतीय राजनीति को क्षति

प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि भारतीय राजनीति के एक मजबूत स्तंभ का निधन हो गया है. उनका यूं चले जाना समाज के लिए काफी दुखद है. कई मौकों पर उनसे मिलने का अवसर मिला. हर बार उनसे मिलकर आत्मीय संबंध महसूस हुआ. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों एवं शुभचिंतकों को दुख सहने की शक्ति दें.

काफी दिनों से चल रहे थे बीमार

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि पिछले कई दिनों से वो काफी बीमार चल रहे थे. देश में उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. राजनीति के मौसम वैज्ञानिक के रुप में उनकी विशिष्टता थी. उनकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है. शून्य से शिखर तक की उनकी राजनीतिक यात्रा अपने आप में अद्भुत है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.

ये भी पढे़ं: नेशनल कराटे चैंपियन बेच रही हड़िया, गरीबी में दम तोड़ रहीं खेल प्रतिभाएं

प्रतिद्वंदी भी करते थे सम्मान

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि उनकी सादगी और लोकप्रियता के कारण उनके प्रतिद्वंदी भी काफी सम्मान करते थे. अपने जीवन काल में बिना किसी से भेदभाव किये हर जरूरतमंद व्यक्ति की मदद के लिए तत्पर रहे. कांग्रेस नेता निरंजन पासवान ने कहा कि देश के हर क्षेत्र में उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. उनके निधन से भारतीय राजनीति को एक गहरा धक्का लगा है.

रांची: केंद्रीय मंत्री और पांच दशकों तक राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले रामविलास पासवान को रांची स्थित प्रदेश कांग्रेस भवन में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. पार्टी नेताओं ने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर गहरा दुख और शोक प्रकट किया.

प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि पिछले चार दशकों से अधिक समय से राजनीतिक और सामाजिक कार्यों में सक्रिय रामविलास पासवान के निधन से पूरे देश और राज्य को अपूरणीय क्षति हुई है, उनका निधन पूरे दलित समाज के साथ-साथ देश की क्षति है. खासकर उनके लिए व्यक्तिगत क्षति है. राजनीति में आने से पूर्व से ही रामविलास से व्यक्तिगत संबंध थे.

भारतीय राजनीति को क्षति

प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि भारतीय राजनीति के एक मजबूत स्तंभ का निधन हो गया है. उनका यूं चले जाना समाज के लिए काफी दुखद है. कई मौकों पर उनसे मिलने का अवसर मिला. हर बार उनसे मिलकर आत्मीय संबंध महसूस हुआ. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों एवं शुभचिंतकों को दुख सहने की शक्ति दें.

काफी दिनों से चल रहे थे बीमार

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि पिछले कई दिनों से वो काफी बीमार चल रहे थे. देश में उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. राजनीति के मौसम वैज्ञानिक के रुप में उनकी विशिष्टता थी. उनकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है. शून्य से शिखर तक की उनकी राजनीतिक यात्रा अपने आप में अद्भुत है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.

ये भी पढे़ं: नेशनल कराटे चैंपियन बेच रही हड़िया, गरीबी में दम तोड़ रहीं खेल प्रतिभाएं

प्रतिद्वंदी भी करते थे सम्मान

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि उनकी सादगी और लोकप्रियता के कारण उनके प्रतिद्वंदी भी काफी सम्मान करते थे. अपने जीवन काल में बिना किसी से भेदभाव किये हर जरूरतमंद व्यक्ति की मदद के लिए तत्पर रहे. कांग्रेस नेता निरंजन पासवान ने कहा कि देश के हर क्षेत्र में उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. उनके निधन से भारतीय राजनीति को एक गहरा धक्का लगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.