ETV Bharat / city

आदिवासी संगठनों ने की रूपा तिर्की को न्याय दिलाने की मांग, सीएम सोरेन का फूंका पुतला

साहिबगंज पुलिस क्वार्टर में महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत के मामले में आदिवासी संगठन के लोग न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर आदिवासी संगठन के लोगों ने रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पुलिस प्रशासन का पुतला दहन किया है.

tribal-organization-burnt-effigy-of-cm-hemant-soren-to-demand-justice-for-rupa-tirkey-case
आदिवासी संगठन
author img

By

Published : May 12, 2021, 11:52 AM IST

रांची: रातू थाना क्षेत्र के काठीट़ांड़ चौक में थाना प्रभारी रुपा तिर्की को न्याय दिलाने की मांग को लेकर आदिवासी संगठनों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पुलिस प्रशासन का पुतला दहन किया. इससे पहले सीबीआई जांच कराने, साहिबगंज के एसपी, डीएसपी को बर्खास्त करने की मांग कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- रूपा तिर्की केसः फॉरेंसिक टीम रीक्रिएट करेगी क्राइम सीन, जांच के लिए इसी हफ्ते पहुंच सकती है टीम

फॉरेंसिक टीम रीक्रिएट करेगी क्राइम सीन

महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए रांची फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की टीम क्राइम सीन को जल्द रीक्रिएट करेगी. यह टीम घटना के हर पहलू पर गहराई से जांच करेगी. घटनाक्रम में पुलिस को मिले तथ्य को बारीकियों को जोड़कर एक रिपोर्ट तैयार करेगी. समझा जा रहा है कि उसके बाद ही इस मामले में दायर केस में न्यायालय में चार्जशीट दाखिल किया जाएगा.

लोगों में नहीं थम रहा आक्रोश

रूपा तिर्की रांची के रातू थाना अंतर्गत काठीटांड की रहने वाली थी. वह 2018 बैच के अवर निरीक्षक के रूप में बहाल हुई थी. अभी रूपा की शादी नहीं हुई थी. बीते दिन परिजनों को यह जानकारी दी गई कि उन्होंने खुदकुशी कर ली है. जानकारी मिलते ही परिजन साहिबगंज पहुंचे. रूपा को गार्ड ऑफ ऑनर देकर उसके शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

रूपा का पोस्टमार्टम कराया गया है. परिजनों ने तीन लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया था. बाद में लोगों ने सीबीआई जांच की मांग की थी और विधायक इरफान अंसारी ने भी इस मामले में ट्वीट किया था. यह मामला ट्विटर पर ट्रेंड भी करता रहा था. रूपा की मौत के बाद लोगों में आक्रोश थम नहींं रहा है.

रांची: रातू थाना क्षेत्र के काठीट़ांड़ चौक में थाना प्रभारी रुपा तिर्की को न्याय दिलाने की मांग को लेकर आदिवासी संगठनों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पुलिस प्रशासन का पुतला दहन किया. इससे पहले सीबीआई जांच कराने, साहिबगंज के एसपी, डीएसपी को बर्खास्त करने की मांग कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- रूपा तिर्की केसः फॉरेंसिक टीम रीक्रिएट करेगी क्राइम सीन, जांच के लिए इसी हफ्ते पहुंच सकती है टीम

फॉरेंसिक टीम रीक्रिएट करेगी क्राइम सीन

महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए रांची फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की टीम क्राइम सीन को जल्द रीक्रिएट करेगी. यह टीम घटना के हर पहलू पर गहराई से जांच करेगी. घटनाक्रम में पुलिस को मिले तथ्य को बारीकियों को जोड़कर एक रिपोर्ट तैयार करेगी. समझा जा रहा है कि उसके बाद ही इस मामले में दायर केस में न्यायालय में चार्जशीट दाखिल किया जाएगा.

लोगों में नहीं थम रहा आक्रोश

रूपा तिर्की रांची के रातू थाना अंतर्गत काठीटांड की रहने वाली थी. वह 2018 बैच के अवर निरीक्षक के रूप में बहाल हुई थी. अभी रूपा की शादी नहीं हुई थी. बीते दिन परिजनों को यह जानकारी दी गई कि उन्होंने खुदकुशी कर ली है. जानकारी मिलते ही परिजन साहिबगंज पहुंचे. रूपा को गार्ड ऑफ ऑनर देकर उसके शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

रूपा का पोस्टमार्टम कराया गया है. परिजनों ने तीन लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया था. बाद में लोगों ने सीबीआई जांच की मांग की थी और विधायक इरफान अंसारी ने भी इस मामले में ट्वीट किया था. यह मामला ट्विटर पर ट्रेंड भी करता रहा था. रूपा की मौत के बाद लोगों में आक्रोश थम नहींं रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.