रांची: कांग्रेस कोटे से हेमंत सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बने बन्ना गुप्ता बार-बार आप्त सचिव बदले जाने को लेकर चर्चा में हैं. उनके छोटे से कार्यकाल में तीसरी बार सरकारी आप्त सचिव बदलने की अनुशंसा हुई है.
बन्ना गुप्ता ने जब मंत्री पद की शपथ ली थी तो आसिफ इकराम सरकारी आप्त सचिव और गुणानंद झा निजी सचिव बने थे, लेकिन कुछ ही दिन बाद आसिफ इकराम की जगह दीपक सहाय और गुणानंद झा की जगह ओमप्रकाश सिंह आ गए. अब उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत पवन कुमार को दीपक सहाय की जगह अपना सरकारी आप्त सचिव बनाने की अनुशंसा की है. इसको लेकर ब्यूरोक्रेसी में कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं और सवाल भी उठ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: रांचीः कोरोना से पत्रकार की मौत, धनबाद जिले के रहने वाले थे संजीव सिन्हा
हालांकि, इस बाबत ईटीवी भारत ने जब पूछताछ की तो मंत्री बन्ना गुप्ता के दफ्तर से यह बताया गया कि चुकी पवन कुमार स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त सचिव हैं और उन्हें विभाग के कार्यकलाप की पूरी जानकारी है. इसलिए दीपक सहाय की जगह उनके नाम की अनुशंसा की गई है ताकि कामकाज को गति मिल सके. रही बात आसिफ इकराम की तो उन्होंने स्वेच्छा से व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर आप्त सचिव के पद से हटने की इच्छा जाहिर की थी. इसी वजह से उनकी जगह दीपक सहाय आए थे. पवन कुमार तीसरे शख्स होंगे, जो मंत्री बन्ना गुप्ता के सरकारी आप्त सचिव के रूप में पदभार संभालेंगे.