रांची: धनबाद रेल मंडल के तेलो-चंद्रपुरा स्टेशन के बीच मेगा ब्लॉक होने के कारण रांची रेल मंडल की कई ट्रेनों को 6 जनवरी को परिवर्तित मार्ग से चलाए जाने का निर्णय लिया गया है. इसकी जानकारी एक प्रेस रिलीज जारी कर रांची रेल मंडल ने दी है.
गौरतलब है कि इन दिनों धनबाद रेल मंडल में कई निर्माण कार्य जारी है और लगातार मेगा ब्लॉक किया जा रहा है. इसी कड़ी में 6 जनवरी को भी धनबाद रेल मंडल के तेलो-चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन के बीच मेगा ब्लॉक लिया जा रहा है. जिसके कारण रांची रेल मंडल की चार ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेंगी. वहीं कई ट्रेन के प्रभावित होने की भी सूचना है.
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेन
- ट्रेन संख्या 63503/63504 वर्द्धमान हटिया-वर्द्धमान मेमू पैसेंजर अपने निर्धारित मार्ग, धनबाद गोमो चंद्रपुरा न चलते हुए परिवर्तित मार्ग धनबाद-कतरासगढ़-चंद्रपुरा होकर चलेगी.
- ट्रेन संख्या 18626 हटिया पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग चंद्रपुरा-तेलो-गोमो होकर न चलते हुए परिवर्तित मार्ग चंद्रपुरा-कतरासगढ़-धनबाद-गोमो होकर चलेगी.
- ट्रेन संख्या 13319 देवघर-रांची एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग धनबाद गोमो चंद्रपुरा से न होकर परिवर्तित मार्ग धनबाद-कतरासगढ़-चंद्रपुरा होकर चलेगी.
- ट्रेन संख्या 12365 पटना रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोमो-तेलो-चंद्रपुरा होकर न चलते हुए परिवर्तित मार्ग गोमो-धनबाद-कतरासगढ़ चंद्रपुरा होकर चलेगी.
एक तरफ जहां धुंध और कोहरे के कारण लगातार ट्रेन लेट-लतीफी की शिकार हो रही है, तो वहीं इस तरह के निर्माण कार्य इस सीजन में कराए जाने से यात्रियों को भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे को इस ओर ध्यान देने की भी जरूरत है.