रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव अब अंतिम चरण की ओर है. 20 दिसंबर को पांचवे चरण के मतदान के बाद मतगणना की प्रक्रिया होगी. इसे लेकर कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के नेतृत्व में मतगणना प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान कांग्रेस के प्रत्याशियों को मतगणना के लिए विशेष निर्देश दिए गए है.
ये भी पढें-राजनीतिक दल सरकार बनाने के लिए कर रहे हैं जद्दोजहद, सचिवालय स्वागत के लिए हो रहा है तैयार
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कार्यशाला में कांग्रेस के प्रत्याशी और उनके चुनाव एजेंट को मतगणना की सभी बारीकियों की जानकारी दी गई. कार्यशाला में बताया गया कि किसी भी हाल में एक राउंड की मतगणना पूरी होने और परिणाम आने के बाद ही दूसरे राउंड की मतगणना शुरू करानी है. इसके साथ ही सभी को मुख्य बातों की लिखित रूप से गाइडलाइन दी गई और निर्देश दिया गया कि किसी भी तरह की गड़बड़ी की सूचना जिले में स्थित कंट्रोल रूम को उपलब्ध करानी है, ताकि निष्पक्ष तरीके से मतगणना की प्रक्रिया संपन्न हो सके.
बता दें कि 23 दिसंबर को झारखंड विधानसभा चुनाव के मतगणना की प्रक्रिया होनी है. ऐसे में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने निष्पक्ष तरीके से मतगणना संपन्न हो इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है और हर हाल में किसी भी गड़बड़ी को रोकने के निर्देश प्रत्याशियों और उनके चुनाव एजेंट को दिए गए हैं.