ETV Bharat / city

रांचीः DDC ने कोविड केयर सेंटर में नियुक्त पदाधिकारियों को दिया प्रशिक्षण, स्वास्थ्यकर्मियों को बताए कर्तव्य - रांची का खेलगांव

रांची के खेलगांव में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में नियुक्त पदाधिकारियों को डीडीसी ने प्रशिक्षण दिया. डीडीसी ने स्वास्थ्यकर्मियों को उनके कार्य और दायित्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इसके साथ ही पीपीई किट के इस्तेमाल और साफ-सफाई को लेकर कई निर्देश दिए.

DDC gave training to deputed officers in Covid Care Center in ranchi
कोविड केयर सेंटर
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 6:32 PM IST

रांची: कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए रांची के खेलगांव में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में नियुक्त डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मियों, सफाईकर्मियों को मंगलवार को प्रशिक्षण दिया गया. डीडीसी अनन्य मित्तल ने सभी को उनके कार्य और दायित्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सभी पदाधिकारियों, कर्मचारियों को जिला प्रशासन ने कोविड के तहत जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अपना काम करना है.

पीपीई किट के बारे में दी जानकारी

प्रशिक्षण के दौरान डीडीसी ने कहा कि खुद को संक्रमित होने से बचाते हुए मरीजों का इलाज करना है . इसके लिए पीपीई किट का सही तरीके से इस्तेमाल बेहद जरूरी है. खेलगांव के टावर टू में नियुक्त सभी दंडाधिकारियों, डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मियों, सफाईकर्मियों को प्रशिक्षण के दौरान पीपीई किट के सुरक्षित इस्तेमाल की भी जानकारी दी गई.

साफ-सफाई को लेकर डीडीसी ने दिए निर्देश

सफाईकर्मियों को बायो मेडिकल डिस्पोजल और साफ-सफाई को लेकर भी डीडीसी ने दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने सफाईकर्मियों को दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए साफ-सफाई करने का निर्देश दिया.

ये भी देखें- रांची: राजस्थान जा रहे अफीम और डोडा से भरे ट्रक को पुलिस ने किया सील, 2 गिरफ्तार

बता दें कि कोरोना संक्रांमित मरीजों के इलाज के लिए खेलगांव में चार अलग-अलग टावर में कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं. जहां संक्रमित मरीजों की देखरेख में किसी भी तरह की परेशानी न आए, इसके लिए पदाधिकारियों, डॉक्टर, सफाईकर्मियों को प्रशिक्षित किया गया.

रांची: कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए रांची के खेलगांव में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में नियुक्त डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मियों, सफाईकर्मियों को मंगलवार को प्रशिक्षण दिया गया. डीडीसी अनन्य मित्तल ने सभी को उनके कार्य और दायित्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सभी पदाधिकारियों, कर्मचारियों को जिला प्रशासन ने कोविड के तहत जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अपना काम करना है.

पीपीई किट के बारे में दी जानकारी

प्रशिक्षण के दौरान डीडीसी ने कहा कि खुद को संक्रमित होने से बचाते हुए मरीजों का इलाज करना है . इसके लिए पीपीई किट का सही तरीके से इस्तेमाल बेहद जरूरी है. खेलगांव के टावर टू में नियुक्त सभी दंडाधिकारियों, डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मियों, सफाईकर्मियों को प्रशिक्षण के दौरान पीपीई किट के सुरक्षित इस्तेमाल की भी जानकारी दी गई.

साफ-सफाई को लेकर डीडीसी ने दिए निर्देश

सफाईकर्मियों को बायो मेडिकल डिस्पोजल और साफ-सफाई को लेकर भी डीडीसी ने दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने सफाईकर्मियों को दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए साफ-सफाई करने का निर्देश दिया.

ये भी देखें- रांची: राजस्थान जा रहे अफीम और डोडा से भरे ट्रक को पुलिस ने किया सील, 2 गिरफ्तार

बता दें कि कोरोना संक्रांमित मरीजों के इलाज के लिए खेलगांव में चार अलग-अलग टावर में कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं. जहां संक्रमित मरीजों की देखरेख में किसी भी तरह की परेशानी न आए, इसके लिए पदाधिकारियों, डॉक्टर, सफाईकर्मियों को प्रशिक्षित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.