रांची: शहर की ट्रैफिक स्मूथ करने के लिए ट्रैफिक पुलिस अलग-अलग योजनाएं तैयार कर रही है. इसी कड़ी में सबसे व्यस्ततम चौराहा सुजाता चौक और सर्कुलर रोड के न्यूक्लियस चौक के गोलंबर को छोटा करने की तैयारी चल रही है. गुरुवार को सुजाता चौक पर ट्रैफिक एसपी, नगर निगम और पथ निर्माण विभाग के अधिकारी पहुंचेंगे.
गोलंबर को छोटा करने की कवायद
वहां सिख समुदाय के लोगों के सुझाव के अनुसार, लाला लाजपत राय की प्रतिमा को सुरक्षित करते हुए गोलंबर को छोटा करने की कवायद की जाएगी. चूंकि सुजाता चौक पर मेन रोड की ओर से आने वालों को सीधे डोरंडा जाने के लिए हल्का बाएं टर्न लेकर जाना पड़ता है. इससे जाम की समस्या के साथ-साथ हादसे की आशंका भी बनी रहती है.
योजना बनाई गई
ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने गोलंबर छोटा करने का प्रस्ताव तैयार किया है. जिससे स्टेक होल्डर्स (नगर निगम, ट्रैफिक व पथ निर्माण विभाग) के बीच मुहर लग चुकी है. इसी तरह न्यूक्लियस मॉल चौक का गोलंबर भी सड़क की चौड़ाई के अनुसार बड़ा है. ट्रैफिक जाम की समस्या हो रही है. इसलिए इसे भी छोटा करने की योजना बनाई गई है.
रांची क्लब की दीवार होगी पीछे
ट्रैफिक पुलिस की ओर से नगर निगम को सुजाता चौक पर निर्बाध आवागमन के लिए रांची क्लब की दीवार करीब चार मीटर पीछे करने का प्रस्ताव भेजा गया है. चूंकि सिरमटोली चौक से सुजाता चौक पहुंचकर बाईं ओर जाने के लिए कम जगह मिलती है. इस परेशानी को दूर करने के लिए दीवार को पीछे करने की योजना बनाई गई है.
ये भी पढ़ें- यात्रीगण ध्यान दें! टाटानगर से कई ट्रेनें आज रद्द, कई री-शेड्यूल
इन जगहों पर भी होगा बदलाव
- लालपुर चौक पर लगे हाइ मास्ट लाइन को पीछे किया जाएगा. इससे कोकर से लालपुर चौक जाने के दौरान डंगराटोली की तरफ बाएं लेन को फ्री किया जा सकेगा.
- लाइन टैंक रोड में पुलिस हाउसिंग के फ्लैट की बाउंड्री पीछे किया जाएगा. इससे बस और ऑटो रिक्शा खड़ा करने की जगह मिल पाएगी.
- डंगराटोली चौक से प्लाजा चौक जाने के दौरान लालपुर चौक के समीप बने मॉल के स्पेस को फ्री किया जाने का प्रस्ताव है. ताकि बाईं लेन मुक्त किया जा सके.
- करमटोली चौक के गोलंबर को छोटा किया जाएगा, ताकि करमटोली चौक के चारों ओर के बाईं लेन को फ्री किया जा सके.