ETV Bharat / city

Top10@9PM: झारखंड में शिक्षकों की बंपर बहाली, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - Jharkhand news

दुमका पेट्रोल कांड 2: सीएम हेमंत सोरेन ने जाहिर किया दुख, मारुति के परिजनों को 10 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा, पारा शिक्षकों के आकलन परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख बढ़ी, जानिए कब तक कर सकेंगे आवेदन, दुमका में पेट्रोल से जलाई गई युवती की मौत, इलाज के लिए लाया गया था रिम्स, लोहरदगा और दुमका की घटना को लेकर जेएमएम की प्रतिक्रिया, कहा- सरकार हरसंभव कार्रवाई करेगी, झारखंड मुक्ति मोर्चा की बैठक, सांगठनिक मजबूती पर होगी चर्चा...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM.

top ten news of jharkhand
top ten news of jharkhand
author img

By

Published : Oct 7, 2022, 9:01 PM IST

  • दुमका पेट्रोल कांड 2: सीएम हेमंत सोरेन ने जाहिर किया दुख, मारुति के परिजनों को 10 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा

दुमका में एक बार फिर से पेट्रोल कांड हुआ है (Dumka petrol incident Repeted). इस बार एक युवक ने मारुति कुमारी नाम की लड़की के उपर पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी. जिसके बाद उसकी मौत रांची के रिम्स में हो गई. इस मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने दुख जताया और मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है.

  • पारा शिक्षकों के आकलन परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख बढ़ी, जानिए कब तक कर सकेंगे आवेदन

JAC ने पारा शिक्षकों की वेतनवृद्धि के लिए आयोजित की जा रही आकलन परीक्षा की आवेदन की तारीख बढ़ा दी (assessment exam form date Jharkhand) है. इसके पीछे पारा शिक्षकों का सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन पूरा न होना और आधे से भी कम शिक्षकों का फॉर्म भरना बताया जा रहा है. पारा शिक्षकों का आकलन परीक्षा फॉर्म न भरने के पीछे की वजह असफल रहने पर नौकरी गंवाने का डर बताया जा रहा है. इस पर शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो ने भरोसा दिलाया है कि शिक्षक फॉर्म भरें, पास न होने पर उनकी नौकरी नहीं गंवाएंगे.

  • झारखंड में शिक्षकों की बंपर बहाली, राज्य सरकार ने औपचारिकता पूरी कर जेएसएससी को भेजी अनुशंसा

झारखंड में शिक्षकों की भर्ती (teachers recruitment jharkhand) की कवायद शुरू हो गई है. झारखंड सरकार ने जेएसएससी को भर्ती परीक्षा के लिए अनुशंसा भेज दी है.

  • दुमका में पेट्रोल से जलाई गई युवती की मौत, इलाज के लिए लाया गया था रिम्स

दुमका में पेट्रोल कांड में बुरी तरह से झुलसी युवती मारूति की रांची के रिम्स में मौत हो गई (girl who was burnt with petrol in Dumka has died). मारूति को राजेश नाम के युवक ने शादी नहीं करने पर जला दिया था.

  • लोहरदगा और दुमका की घटना को लेकर जेएमएम की प्रतिक्रिया, कहा- सरकार हरसंभव कार्रवाई करेगी

लोहरदगा रेप केस (Lohardaga rape case) और दुमका पेट्रोल कांड (Dumka petrol incident) को लेकर जेएमएम ने हरसंभव कार्रवाई की बात कही (JMM MLAs reaction to Lohardaga and Dumka incident) है. झामुमो प्रवक्ता और विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि दोनों घटनाएं निंदनीय हैं और कठोर से कठोर सजा दोषियों को मिलना चाहिए.

  • झारखंड मुक्ति मोर्चा की बैठक, सांगठनिक मजबूती पर होगी चर्चा

रांची में झारखंड मुक्ति मोर्चा की आज बैठक होगी(Jharkhand Mukti Morcha meeting in ranchi ). बैठक में मौजूदा राजनीतिक हालात और सांगठनिक मजबूती पर चर्चा की जाएगी.

  • हेमंत सरकार और कांग्रेस को धमकी! कैशकांड में शामिल तीन विधायकों के साथ ज्यादती हुई तो पूरे झारखंड में लगा देंगे आग

कैशकांड में फंसे कांग्रेस के विधायक तीनों विधायकों (MLA trapped in cash scandal) ने अब सरकार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. उनसे मिलने गए एक डेलिगेशन ने कहा कि अगर इन तीनों विधायकों के साथ किसी तरह की ज्यादती हुई तो वह झारखंड में आग लगा देंगे.

  • बोकारो के गोल्डी ने 36वें नेशनल गेम्स में तीरंदाजी में जीता गोल्ड, गांव में खुशी का माहौल

बोकारो के गोल्डी मिश्रा ने 36वें नेशनल गेम्स में तीरंदाजी में गोल्ड मेडल जीता (Goldy Mishra of Bokaro won gold medal) है. इसको लेकर उसके गांव चंदनकियारी में खुशी का माहौल (happiness among family) है. परिजनों के साथ बीजेपी विधायक अमर बाउरी ने उनकी जीत पर गोल्डी को शुभकामनाएं दी हैं.

  • रांची पहुंची भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम, 9 अक्टूबर को खेला जाएगा दूसरा वनडे

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच(India vs South Africa ODI) के लिए दोनों टीमें रांची पहुंच गई हैं. 9 अक्टूबर को जेएससीए स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. इससे पहले शनिवार को दोनों टीम जेएससीए स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगे.

  • दुमका पेट्रोल कांड 2: सांसद सुनील सोरेन ने कहा- झारखंड में कानून व्यवस्था चौपट, फास्ट ट्रैक कोर्ट से दोषियों को दिलाएं फांसी

फिर दुमका में पेट्रोल कांड दोहराया गया (Second dumka petrpl kand ). इससे सब सन्न हैं. इस घटना को लेकर दुमका परिसदन में भाजपा सांसद सुनील सोरेन (Dumka MP sunil soren ) ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. भाजपा सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि झारखंड में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है. उन्होंने मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने और दोषी के लिए फांसी की सजा की मांग की है.

  • दुमका पेट्रोल कांड 2: सीएम हेमंत सोरेन ने जाहिर किया दुख, मारुति के परिजनों को 10 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा

दुमका में एक बार फिर से पेट्रोल कांड हुआ है (Dumka petrol incident Repeted). इस बार एक युवक ने मारुति कुमारी नाम की लड़की के उपर पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी. जिसके बाद उसकी मौत रांची के रिम्स में हो गई. इस मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने दुख जताया और मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है.

  • पारा शिक्षकों के आकलन परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख बढ़ी, जानिए कब तक कर सकेंगे आवेदन

JAC ने पारा शिक्षकों की वेतनवृद्धि के लिए आयोजित की जा रही आकलन परीक्षा की आवेदन की तारीख बढ़ा दी (assessment exam form date Jharkhand) है. इसके पीछे पारा शिक्षकों का सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन पूरा न होना और आधे से भी कम शिक्षकों का फॉर्म भरना बताया जा रहा है. पारा शिक्षकों का आकलन परीक्षा फॉर्म न भरने के पीछे की वजह असफल रहने पर नौकरी गंवाने का डर बताया जा रहा है. इस पर शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो ने भरोसा दिलाया है कि शिक्षक फॉर्म भरें, पास न होने पर उनकी नौकरी नहीं गंवाएंगे.

  • झारखंड में शिक्षकों की बंपर बहाली, राज्य सरकार ने औपचारिकता पूरी कर जेएसएससी को भेजी अनुशंसा

झारखंड में शिक्षकों की भर्ती (teachers recruitment jharkhand) की कवायद शुरू हो गई है. झारखंड सरकार ने जेएसएससी को भर्ती परीक्षा के लिए अनुशंसा भेज दी है.

  • दुमका में पेट्रोल से जलाई गई युवती की मौत, इलाज के लिए लाया गया था रिम्स

दुमका में पेट्रोल कांड में बुरी तरह से झुलसी युवती मारूति की रांची के रिम्स में मौत हो गई (girl who was burnt with petrol in Dumka has died). मारूति को राजेश नाम के युवक ने शादी नहीं करने पर जला दिया था.

  • लोहरदगा और दुमका की घटना को लेकर जेएमएम की प्रतिक्रिया, कहा- सरकार हरसंभव कार्रवाई करेगी

लोहरदगा रेप केस (Lohardaga rape case) और दुमका पेट्रोल कांड (Dumka petrol incident) को लेकर जेएमएम ने हरसंभव कार्रवाई की बात कही (JMM MLAs reaction to Lohardaga and Dumka incident) है. झामुमो प्रवक्ता और विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि दोनों घटनाएं निंदनीय हैं और कठोर से कठोर सजा दोषियों को मिलना चाहिए.

  • झारखंड मुक्ति मोर्चा की बैठक, सांगठनिक मजबूती पर होगी चर्चा

रांची में झारखंड मुक्ति मोर्चा की आज बैठक होगी(Jharkhand Mukti Morcha meeting in ranchi ). बैठक में मौजूदा राजनीतिक हालात और सांगठनिक मजबूती पर चर्चा की जाएगी.

  • हेमंत सरकार और कांग्रेस को धमकी! कैशकांड में शामिल तीन विधायकों के साथ ज्यादती हुई तो पूरे झारखंड में लगा देंगे आग

कैशकांड में फंसे कांग्रेस के विधायक तीनों विधायकों (MLA trapped in cash scandal) ने अब सरकार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. उनसे मिलने गए एक डेलिगेशन ने कहा कि अगर इन तीनों विधायकों के साथ किसी तरह की ज्यादती हुई तो वह झारखंड में आग लगा देंगे.

  • बोकारो के गोल्डी ने 36वें नेशनल गेम्स में तीरंदाजी में जीता गोल्ड, गांव में खुशी का माहौल

बोकारो के गोल्डी मिश्रा ने 36वें नेशनल गेम्स में तीरंदाजी में गोल्ड मेडल जीता (Goldy Mishra of Bokaro won gold medal) है. इसको लेकर उसके गांव चंदनकियारी में खुशी का माहौल (happiness among family) है. परिजनों के साथ बीजेपी विधायक अमर बाउरी ने उनकी जीत पर गोल्डी को शुभकामनाएं दी हैं.

  • रांची पहुंची भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम, 9 अक्टूबर को खेला जाएगा दूसरा वनडे

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच(India vs South Africa ODI) के लिए दोनों टीमें रांची पहुंच गई हैं. 9 अक्टूबर को जेएससीए स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. इससे पहले शनिवार को दोनों टीम जेएससीए स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगे.

  • दुमका पेट्रोल कांड 2: सांसद सुनील सोरेन ने कहा- झारखंड में कानून व्यवस्था चौपट, फास्ट ट्रैक कोर्ट से दोषियों को दिलाएं फांसी

फिर दुमका में पेट्रोल कांड दोहराया गया (Second dumka petrpl kand ). इससे सब सन्न हैं. इस घटना को लेकर दुमका परिसदन में भाजपा सांसद सुनील सोरेन (Dumka MP sunil soren ) ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. भाजपा सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि झारखंड में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है. उन्होंने मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने और दोषी के लिए फांसी की सजा की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.