ETV Bharat / city

Top10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...जज उत्तम आनंद मौत मामले की CBI करेगी जांच, सीएम हेमंत सोरेन से झारखंड कांग्रेस की मांग 72 घंटे में तय करें फॉर्मूला, जामताड़ा में उफन रही नदी में कार गिरने से तीन लोगों की मौत, रामगढ़ में भैरवी नदी का रौद्र रूप, छिन्नमस्तिका मंदिर की सीढ़ियां डूबीं, बारिश से लातेहार में दो बच्चों की मौत, रांची राजपथ डूबा...ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM

top news of jharkhand
top109PM
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 9:02 PM IST

  • जज उत्तम आनंद मौत मामले की CBI करेगी जांच, झारखंड सरकार ने की सीबीआई जांच की अनुसंशा

जज उत्तम आनंद मौत मामले में अब सीबीआई जांच करेगी. झारखंड सरकार ने इस मामले में जांची की अनुशंसा कर दी है. पिछले कई दिनों से यह कयास लगाया जा रहा था कि यह मामला सीबीआई को दे दिया जाएगा.

  • सीएम हेमंत सोरेन से झारखंड कांग्रेस की मांग, कहा- 72 घंटे में तय करें फॉर्मूला

पिछले कई दिनों से एक मुद्दा है जिसपर राज्य के सत्ताधारी दलों के बीच जिच बरकरार है. अंदरूनी कलह से जूझ रही झारखंड कांग्रेस (Jharkhand Congress) ने 72 घंटे में विवादित मुद्दा सुलझाने का सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) से मांग की है.

  • जामताड़ा में उफन रही नदी में कार गिरने से तीन लोगों की मौत, एक ने तैरकर बचाई जान

जामताड़ा में एक कार के नदी में गिर जाने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति अब भी लापता है. तीनों शव बरामद करने के बाद पुलिस जांच में जुटी है.

  • धनबाद जज मौत मामलाः SIT ने क्राइम सीन का किया मुआयना, हर बिंदु पर हो रही जांच

धनबाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत को लेकर पूरा महकमा रेस है. गठित एसआईटी की 11 टीमें अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही हैं. इसी को लेकर एक टीम ने शहर के रणधीर वर्मा चौक पर स्थित क्राइम सीन का मुआयना किया.

  • रामगढ़ में भैरवी नदी का रौद्र रूप, छिन्नमस्तिका मंदिर की सीढ़ियां डूबीं, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

रामगढ़ में तेज बारिश की वजह से दामोदर और भैरवी नदी उफान पर है. मां छिन्नमस्तिका मंदिर की सीढ़ियां पानी में डूबीं. नदी में तेज बहाव को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. इधर चार दिनों तक झारखंड में बारिश (weather forecast in jharkhand) की संभावना है.

  • बाबुल सुप्रियो का राजनीति से संन्यास का एलान, बोले- समाज सेवा के लिए आया था

आसनसोल से भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) ने राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा करने के साथ ही सांसद पद से इस्तीफा देने की भी बात कही है.

  • झारखंड में 'प्रलय', बारिश से लातेहार में दो बच्चों की मौत, जामताड़ा में तीन की गई जान, रांची राजपथ डूबा

झारखंड में मूसलाधार बारिश से चारों तरफ कोहराम मच गया है. लातेहार से जामताड़ा, रामगढ़ और रांची तक चारों तरफ सैलाब का दुष्प्रभाव नजर आ रहा है.

  • प्रशांत किशोर क्या बन पाएंगे 2024 में किंगमेकर ?

चर्चा है कि प्रशांत किशोर साल 2024 के चुनाव में मिली-जुली सरकार के किंगमेकर बनना चाहते हैं. कई लोग उन्हें 'विपक्षी एकता का सूत्रधार' भी बता रहे हैं. क्या सच में पीके बिखरे विपक्ष को एकजुट कर देंगे, इसका पता तो 2022 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में ही चल जाएगा. अगर पीके इसमें कामयाब हो जाते हैं तो सही में वह भारतीय राजनीति के चाणक्य हो जाएंगे.

  • भारी बारिश से रांची बेहाल, कुछ लोगों ने आपदा को अवसर में बदला, वसूल रहे 500 से 1000 रुपये

झारखंड के कई जिलों में पिछले 36 घंटों से लगातार बारिश (Rain) हो रही है. भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. रांची में भी कई जगहों पर पानी भर गया है (water logging in ranchi). कई इलाके में 3 से 4 फिट तक पानी है. कुछ स्थानीय लोग पानी जमा होने का फायदा भी उठा रहे हैं. पानी में फंसने के बाद वाहनों को बाहर निकालने के एवज में 500 से हजार रुपये वसूल रहे हैं.

  • यात्रीगण ध्यान दें! अगर आपको ट्रेन से करना है सफर तो ये खबर जरूर पढ़ें, कई ट्रेनें हो गई हैं रद्द

झारखंड और पश्चिम बंगाल में भारी बार‍िश के कारण लोग परेशान हैं. कई जगह जलजमाव की समस्या सामने आ रही है. इसके कारण रेल सेवा भी प्रभा‍व‍ित हो गई है. हावड़ा स्टेशन और आसपास जलजमाव के कारण ट्रेन परिचालन में भी परिवर्तन किया गया.

  • जज उत्तम आनंद मौत मामले की CBI करेगी जांच, झारखंड सरकार ने की सीबीआई जांच की अनुसंशा

जज उत्तम आनंद मौत मामले में अब सीबीआई जांच करेगी. झारखंड सरकार ने इस मामले में जांची की अनुशंसा कर दी है. पिछले कई दिनों से यह कयास लगाया जा रहा था कि यह मामला सीबीआई को दे दिया जाएगा.

  • सीएम हेमंत सोरेन से झारखंड कांग्रेस की मांग, कहा- 72 घंटे में तय करें फॉर्मूला

पिछले कई दिनों से एक मुद्दा है जिसपर राज्य के सत्ताधारी दलों के बीच जिच बरकरार है. अंदरूनी कलह से जूझ रही झारखंड कांग्रेस (Jharkhand Congress) ने 72 घंटे में विवादित मुद्दा सुलझाने का सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) से मांग की है.

  • जामताड़ा में उफन रही नदी में कार गिरने से तीन लोगों की मौत, एक ने तैरकर बचाई जान

जामताड़ा में एक कार के नदी में गिर जाने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति अब भी लापता है. तीनों शव बरामद करने के बाद पुलिस जांच में जुटी है.

  • धनबाद जज मौत मामलाः SIT ने क्राइम सीन का किया मुआयना, हर बिंदु पर हो रही जांच

धनबाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत को लेकर पूरा महकमा रेस है. गठित एसआईटी की 11 टीमें अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही हैं. इसी को लेकर एक टीम ने शहर के रणधीर वर्मा चौक पर स्थित क्राइम सीन का मुआयना किया.

  • रामगढ़ में भैरवी नदी का रौद्र रूप, छिन्नमस्तिका मंदिर की सीढ़ियां डूबीं, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

रामगढ़ में तेज बारिश की वजह से दामोदर और भैरवी नदी उफान पर है. मां छिन्नमस्तिका मंदिर की सीढ़ियां पानी में डूबीं. नदी में तेज बहाव को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. इधर चार दिनों तक झारखंड में बारिश (weather forecast in jharkhand) की संभावना है.

  • बाबुल सुप्रियो का राजनीति से संन्यास का एलान, बोले- समाज सेवा के लिए आया था

आसनसोल से भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) ने राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा करने के साथ ही सांसद पद से इस्तीफा देने की भी बात कही है.

  • झारखंड में 'प्रलय', बारिश से लातेहार में दो बच्चों की मौत, जामताड़ा में तीन की गई जान, रांची राजपथ डूबा

झारखंड में मूसलाधार बारिश से चारों तरफ कोहराम मच गया है. लातेहार से जामताड़ा, रामगढ़ और रांची तक चारों तरफ सैलाब का दुष्प्रभाव नजर आ रहा है.

  • प्रशांत किशोर क्या बन पाएंगे 2024 में किंगमेकर ?

चर्चा है कि प्रशांत किशोर साल 2024 के चुनाव में मिली-जुली सरकार के किंगमेकर बनना चाहते हैं. कई लोग उन्हें 'विपक्षी एकता का सूत्रधार' भी बता रहे हैं. क्या सच में पीके बिखरे विपक्ष को एकजुट कर देंगे, इसका पता तो 2022 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में ही चल जाएगा. अगर पीके इसमें कामयाब हो जाते हैं तो सही में वह भारतीय राजनीति के चाणक्य हो जाएंगे.

  • भारी बारिश से रांची बेहाल, कुछ लोगों ने आपदा को अवसर में बदला, वसूल रहे 500 से 1000 रुपये

झारखंड के कई जिलों में पिछले 36 घंटों से लगातार बारिश (Rain) हो रही है. भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. रांची में भी कई जगहों पर पानी भर गया है (water logging in ranchi). कई इलाके में 3 से 4 फिट तक पानी है. कुछ स्थानीय लोग पानी जमा होने का फायदा भी उठा रहे हैं. पानी में फंसने के बाद वाहनों को बाहर निकालने के एवज में 500 से हजार रुपये वसूल रहे हैं.

  • यात्रीगण ध्यान दें! अगर आपको ट्रेन से करना है सफर तो ये खबर जरूर पढ़ें, कई ट्रेनें हो गई हैं रद्द

झारखंड और पश्चिम बंगाल में भारी बार‍िश के कारण लोग परेशान हैं. कई जगह जलजमाव की समस्या सामने आ रही है. इसके कारण रेल सेवा भी प्रभा‍व‍ित हो गई है. हावड़ा स्टेशन और आसपास जलजमाव के कारण ट्रेन परिचालन में भी परिवर्तन किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.