ETV Bharat / city

Top 10 @7pm: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड 27 दिसंबर

झारखंड की 10 बड़ी खबर... राजभवन के सामने सरकार के खिलाफ बीजेपी का हवन, सभी मोर्चे पर बताया फ्लॉप, भाजपा की वजह से राज्य बदहाल, सरकार राज्यवासियों का जीवन बेहतर बनाने में लगी है: रामेश्वर उरांव, Attempt To Murder: जमशेदपुर में युवती का गला रेता, CCTV में कैद हुई वारदात, पढ़िए 2021 की दिल छू लेने वाली ऐसी कहानियां, जिन्हें आप जरूर याद रखना चाहेंगे, यात्रीगण ध्यान दें, हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस के रूट में परिवर्तन, टाटानगर तक ही चलेगी ट्रेन, ऐसी तमाम जानकारियों के लिए पढ़ें Top10@7 pm

Top 10 @7pm:
झारखंड की 10 बड़ी खबर
author img

By

Published : Dec 27, 2021, 7:02 PM IST

  • राजभवन के सामने सरकार के खिलाफ बीजेपी का हवन, सभी मोर्चे पर बताया फ्लॉप

झारखंड में सरकार के खिलाफ बीजेपी नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है. राजभवन के पास हवन करते हुए बीजेपी नेताओं ने सरकार पर जनता से वादा खिलाफी का आरोप लगाया और सभी मोर्चों पर विफल बताते हुए जनता से उसे उखाड़ फेंकने का आह्वान किया है.

  • भाजपा की वजह से राज्य बदहाल, सरकार राज्यवासियों का जीवन बेहतर बनाने में लगी है: रामेश्वर उरांव

झारखंड में हेमंत सरकार के दो साल पूरे होने को हैं. ऐसे में जहां विपक्षी दल सरकार के दो साल को नाकामी भरा बता रहा है तो सत्ताधारी दल इसे उपलब्धियों भरा बता रहे हैं. सोमवार को झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने हेमंत सोरेन सरकार की उपलब्धियां गिनाई.

  • Attempt To Murder: जमशेदपुर में युवती का गला रेता, CCTV में कैद हुई वारदात

जमशेदपुर में एक युवती की सरेआम हत्या की कोशिश की गई है. युवती फिलहाल सदर अस्पताल में भर्ती है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधी गिरफ्तारी में जुटी है.

  • गेंद समझकर उठाया, बच्चे के हाथ में ही फट गया बम

साहिबगंज में राधानगर थाना क्षेत्र (Radhanagar Police Station in Sahibganj) में बम विस्फोट हुआ है. भूदेव मंडल टोला (उधवा) में लावारिस बम में धमाका होने से वहां खेल रहा एक बच्चा जख्मी हो गया. बच्चे को इलाज के राजमहल अनुमंडल अस्पताल लाया गया है.

  • Strike In HEC: 28वें दिन भी HEC कर्मचारियों की हड़ताल जारी, अब बजाएंगे ताली और थाली

HEC कर्मचारियों की हड़ताल पिछले 28 दिनों से जारी है. जिसका अभी तक कोई हल नजर नहीं आ रहा है. बकाये वेतन की मांग को लेकर ये कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं. वहीं झारखंड कांग्रेस भी इनके समर्थन में विरोध प्रदर्शन करने जा रही है.

  • Crime In Giridih: गिरिडीह में महिला को जलाया, जंगल में मिली लाश

गिरिडीह में महिला की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस को जंगल से एक महिला की अधजली लाश मिली है. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

  • पढ़िए 2021 की दिल छू लेने वाली ऐसी कहानियां, जिन्हें आप जरूर याद रखना चाहेंगे

साल 2021 में चुनाव, कोरोना से दहशत और किसान आंदोलन के अलावा कई ऐसी छोटी-बड़ी घटनाएं हुईं, जिसे आप हमेशा याद रखना चाहेंगे. कोरोना से होने वाली परेशानी के बीच दिल छू लेने वाली इन घटनाओं के बारे में आप भी जानें.

  • Sarkar Aapke Dwar: सरकार की सुर से मिला बीजेपी सांसद का सुर, कार्यक्रम को बताया हिट

आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार (Sarkar Aapke Dwar)कार्यक्रम को लेकर बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा ने पार्टी लाइन से हटकर बयान दिया है. उन्होंने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए इसे जनता के बीच हिट बताया है.

  • Naxal Affected Village: लाल आतंक के गढ़ नारोटांड गांव में है शांति, फिर भी लोगों के मन में नक्सलियों का डर

गिरिडीह-बिहार की सीमा पर नक्सलवाद की धमक वर्षों पुरानी है. यहां कई दशक से नक्सलियों का राज चलता रहा है. इसी इलाके में बड़े बड़े नरसंहार को अंजाम दिया गया था. हालांकि यह भी सच है कि नक्सलवादियों के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद करने का काम इसी क्षेत्र के लोगों ने किया था. ऐसा ही गांव है नारोटांड. अब यहां शांति है लेकिन आज भी एक बेचैनी लोगों के अंदर है.

  • यात्रीगण ध्यान दें, हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस के रूट में परिवर्तन, टाटानगर तक ही चलेगी ट्रेन

साउथ ईस्टर्न रेलवे में बाराबांबू और चक्रधरपुर स्टेशन के बीच पावर ब्लॉक के कारण हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस के रूट में परिवर्तन किया गया है. यह ट्रेन टाटानगर तक ही चलेगी.

  • राजभवन के सामने सरकार के खिलाफ बीजेपी का हवन, सभी मोर्चे पर बताया फ्लॉप

झारखंड में सरकार के खिलाफ बीजेपी नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है. राजभवन के पास हवन करते हुए बीजेपी नेताओं ने सरकार पर जनता से वादा खिलाफी का आरोप लगाया और सभी मोर्चों पर विफल बताते हुए जनता से उसे उखाड़ फेंकने का आह्वान किया है.

  • भाजपा की वजह से राज्य बदहाल, सरकार राज्यवासियों का जीवन बेहतर बनाने में लगी है: रामेश्वर उरांव

झारखंड में हेमंत सरकार के दो साल पूरे होने को हैं. ऐसे में जहां विपक्षी दल सरकार के दो साल को नाकामी भरा बता रहा है तो सत्ताधारी दल इसे उपलब्धियों भरा बता रहे हैं. सोमवार को झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने हेमंत सोरेन सरकार की उपलब्धियां गिनाई.

  • Attempt To Murder: जमशेदपुर में युवती का गला रेता, CCTV में कैद हुई वारदात

जमशेदपुर में एक युवती की सरेआम हत्या की कोशिश की गई है. युवती फिलहाल सदर अस्पताल में भर्ती है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधी गिरफ्तारी में जुटी है.

  • गेंद समझकर उठाया, बच्चे के हाथ में ही फट गया बम

साहिबगंज में राधानगर थाना क्षेत्र (Radhanagar Police Station in Sahibganj) में बम विस्फोट हुआ है. भूदेव मंडल टोला (उधवा) में लावारिस बम में धमाका होने से वहां खेल रहा एक बच्चा जख्मी हो गया. बच्चे को इलाज के राजमहल अनुमंडल अस्पताल लाया गया है.

  • Strike In HEC: 28वें दिन भी HEC कर्मचारियों की हड़ताल जारी, अब बजाएंगे ताली और थाली

HEC कर्मचारियों की हड़ताल पिछले 28 दिनों से जारी है. जिसका अभी तक कोई हल नजर नहीं आ रहा है. बकाये वेतन की मांग को लेकर ये कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं. वहीं झारखंड कांग्रेस भी इनके समर्थन में विरोध प्रदर्शन करने जा रही है.

  • Crime In Giridih: गिरिडीह में महिला को जलाया, जंगल में मिली लाश

गिरिडीह में महिला की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस को जंगल से एक महिला की अधजली लाश मिली है. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

  • पढ़िए 2021 की दिल छू लेने वाली ऐसी कहानियां, जिन्हें आप जरूर याद रखना चाहेंगे

साल 2021 में चुनाव, कोरोना से दहशत और किसान आंदोलन के अलावा कई ऐसी छोटी-बड़ी घटनाएं हुईं, जिसे आप हमेशा याद रखना चाहेंगे. कोरोना से होने वाली परेशानी के बीच दिल छू लेने वाली इन घटनाओं के बारे में आप भी जानें.

  • Sarkar Aapke Dwar: सरकार की सुर से मिला बीजेपी सांसद का सुर, कार्यक्रम को बताया हिट

आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार (Sarkar Aapke Dwar)कार्यक्रम को लेकर बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा ने पार्टी लाइन से हटकर बयान दिया है. उन्होंने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए इसे जनता के बीच हिट बताया है.

  • Naxal Affected Village: लाल आतंक के गढ़ नारोटांड गांव में है शांति, फिर भी लोगों के मन में नक्सलियों का डर

गिरिडीह-बिहार की सीमा पर नक्सलवाद की धमक वर्षों पुरानी है. यहां कई दशक से नक्सलियों का राज चलता रहा है. इसी इलाके में बड़े बड़े नरसंहार को अंजाम दिया गया था. हालांकि यह भी सच है कि नक्सलवादियों के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद करने का काम इसी क्षेत्र के लोगों ने किया था. ऐसा ही गांव है नारोटांड. अब यहां शांति है लेकिन आज भी एक बेचैनी लोगों के अंदर है.

  • यात्रीगण ध्यान दें, हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस के रूट में परिवर्तन, टाटानगर तक ही चलेगी ट्रेन

साउथ ईस्टर्न रेलवे में बाराबांबू और चक्रधरपुर स्टेशन के बीच पावर ब्लॉक के कारण हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस के रूट में परिवर्तन किया गया है. यह ट्रेन टाटानगर तक ही चलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.