ETV Bharat / city

Top10@11AM: लातेहार में आपसी विवाद में आदिम जनजाति के दो युवकों को मारी गोली, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - Jharkhand Latest News

लातेहार में आपसी विवाद में आदिम जनजाति के दो युवकों को मारी गोली, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत गणमान्य हस्तियों ने दीं शुभकामनाएं, भोमियाजी महाराज की भक्ति में डूबा मधुबन, Jharkhand Corona Updates, दुमका में मॉब लिंचिंग, रूस यूक्रेन पर कर रहा अंधाधुंध हमला...ऐसी तमाम बढ़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@11AM.

Jharkhand News
Jharkhand News
author img

By

Published : Mar 18, 2022, 11:03 AM IST

  • लातेहार में आपसी विवाद में आदिम जनजाति के दो युवकों को मारी गोली, हालत गंभीर

लातेहार में आपसी विवाद में आदिम जनजाति के दो युवकों को गोली मार दी गई है. दोनों की हालत गंभीर है. लातेहार सदर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

  • होली की धूम! राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत गणमान्य हस्तियों ने दीं शुभकामनाएं

देशभर में होली का त्योहार (Holi festival across the country) आज हर्षोउल्लास से मनाया जा रहा है. इस पावन अवसर पर एक-दूसरे को बधाइयां देने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में राष्ट्रपति (President Ram Nath Kovind), प्रधानमंत्री समेत तमाम गणमान्य हस्तियों ने भी देशवासियों को होली की बधाई दी है.

  • भोमियाजी महाराज की भक्ति में डूबा मधुबन, अलग अलग प्रदेश से पहुंचे भक्त प्रभु संग मना रहे हैं होली

गिरिडीह के मधुबन की होली विश्व प्रसिद्ध है. यहां भोमियाजी महाराज के साथ होली खेलने दूर दूर से लोग पहुंचते हैं. कोरोना काल के बाद इस वर्ष यहां होली की धूम है. पूरा मधुबन सजा हुआ है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण का प्रकोप कम होता जा रहा है. गुरुवार, 17 मार्च को राज्य में कोरोना के 7 नए केस मिले हैं. वहीं 25 लोग ठीक भी हुए हैं. अब झारखंड में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 167 हो गयी है.

  • दुमका में मॉब लिंचिंग: वाहन से सामान चोरी करते ग्रामीणों ने पकड़ा, पीट पीटकर मौत के घाट उतारा

झारखंड में मॉब लिंचिंग का एक और मामला सामने आया है. दुमका में एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई है. कहा जा रहा है कि युवक वाहन से सामान चुराने की कोशिश कर रहा था इसी दौरान लोगों ने उसे देख लिया. उसने भागने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई.

  • रूस यूक्रेन पर कर रहा अंधाधुंध हमला, G-7 ने की निंदा, मानवीय सहायता के लिए भारत आया आगे

आज जंग का 23वां दिन है. यूक्रेन के मेरेफा में स्कूल, सामुदायिक केंद्र पर बमबारी में 21 लोगों के मारे जाने की खबर है. खबरों की माने तो यूक्रेन की अभिनेत्री ओक्साना श्वेत्स की कीव में एक आवासीय इमारत पर किए गए रूसी रॉकेट हमले में मौत हो गई है. जी-7 ने यूक्रेन पर रूस के 'अंधाधुंध हमलों' की निंदा की है. दूसरी तरफ संयुक्त राष्ट्र की आपात बैठक में भारत ने कहा कि यूक्रेन में सामने आ रही गंभीर मानवीय स्थिति के अनुरूप, भारत आने वाले दिनों में और आपूर्ति भेजने की प्रक्रिया में है.

  • ऐ मैडम बंधक बना लेंगे, जेएमएम विधायक जिग्गा होरो ने किस तरह दी महिला थानेदार को धमकी, देखें पूरा Video

रांची में जेएमएम विधायक जिग्गा होरो ने महिला थानेदार को धमकी दी है. नवीन सरना हॉस्टल में हुई तोड़फोड़ की घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करने में देरी की. इससे नाराज होकर विधायक ने महिला थानेदार को बंधक बना डालने की धमकी दे डाली.

  • सड़क पर घायल हुए अबू को अस्पताल लेकर पहुंचे अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री को देख अस्पताल में मच गई हलचल

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा राजधानी रांची के राजेंद्र चौक से गुजर रहे थे उसी दौरान वहां एक व्यक्ति घायल अवस्था में बेहोश पड़ा था उसे गंभीर चोट आईं थी. अर्जुन मुंडा ने उसे देख अपना कारकेड रुकवाया और घायल को खुद लेकर रिम्स पहुंचे और इलाज के लिए डॉक्टरों को उचित निर्देश दिए.

  • रांची में होली और शब ए बारात को लेकर फ्लैग मार्च, संवेदनशील स्थानों पर रखी जाएगी विशेष नजर

रांची में होली और शब ए बारात को लेकर पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च किया गया. यह फ्लैग मार्च ग्रामीण और शहरी इलाकों के विभिन्न सड़कों पर निकाला गया, ताकि हुड़दंग मचाने वाले सचेत हो जाए.

  • कहां गुम हो गए फगुआ के फनकार! कौन बचाएगा संस्कृति, समाज और संस्कार

उत्तर भारत में फागुन का महीना प्रेम मिलन और फगुआ रंग में राग का महीना कहा जाता है. इस राग को चार चांद लगाते हैं फगुआ गाने वाले वह फनकार जिसमें फगुआ के गीत और उसमें होने वाला छंद समाज को जोड़ता है. फगुआ राग का दोहा प्रेम और सौहार्द को जोड़ता है, फगुआ की चौपाई कला संस्कृति और समाज के संस्कार को मूर्त रूप देती है और यही है फागुन के महीने में फगुआ का राग, जिसके रंग में आने पर फिजा भी कहने लगती है कि लगता है महीना फागुन का है, होली आ गई है.

  • लातेहार में आपसी विवाद में आदिम जनजाति के दो युवकों को मारी गोली, हालत गंभीर

लातेहार में आपसी विवाद में आदिम जनजाति के दो युवकों को गोली मार दी गई है. दोनों की हालत गंभीर है. लातेहार सदर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

  • होली की धूम! राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत गणमान्य हस्तियों ने दीं शुभकामनाएं

देशभर में होली का त्योहार (Holi festival across the country) आज हर्षोउल्लास से मनाया जा रहा है. इस पावन अवसर पर एक-दूसरे को बधाइयां देने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में राष्ट्रपति (President Ram Nath Kovind), प्रधानमंत्री समेत तमाम गणमान्य हस्तियों ने भी देशवासियों को होली की बधाई दी है.

  • भोमियाजी महाराज की भक्ति में डूबा मधुबन, अलग अलग प्रदेश से पहुंचे भक्त प्रभु संग मना रहे हैं होली

गिरिडीह के मधुबन की होली विश्व प्रसिद्ध है. यहां भोमियाजी महाराज के साथ होली खेलने दूर दूर से लोग पहुंचते हैं. कोरोना काल के बाद इस वर्ष यहां होली की धूम है. पूरा मधुबन सजा हुआ है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण का प्रकोप कम होता जा रहा है. गुरुवार, 17 मार्च को राज्य में कोरोना के 7 नए केस मिले हैं. वहीं 25 लोग ठीक भी हुए हैं. अब झारखंड में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 167 हो गयी है.

  • दुमका में मॉब लिंचिंग: वाहन से सामान चोरी करते ग्रामीणों ने पकड़ा, पीट पीटकर मौत के घाट उतारा

झारखंड में मॉब लिंचिंग का एक और मामला सामने आया है. दुमका में एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई है. कहा जा रहा है कि युवक वाहन से सामान चुराने की कोशिश कर रहा था इसी दौरान लोगों ने उसे देख लिया. उसने भागने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई.

  • रूस यूक्रेन पर कर रहा अंधाधुंध हमला, G-7 ने की निंदा, मानवीय सहायता के लिए भारत आया आगे

आज जंग का 23वां दिन है. यूक्रेन के मेरेफा में स्कूल, सामुदायिक केंद्र पर बमबारी में 21 लोगों के मारे जाने की खबर है. खबरों की माने तो यूक्रेन की अभिनेत्री ओक्साना श्वेत्स की कीव में एक आवासीय इमारत पर किए गए रूसी रॉकेट हमले में मौत हो गई है. जी-7 ने यूक्रेन पर रूस के 'अंधाधुंध हमलों' की निंदा की है. दूसरी तरफ संयुक्त राष्ट्र की आपात बैठक में भारत ने कहा कि यूक्रेन में सामने आ रही गंभीर मानवीय स्थिति के अनुरूप, भारत आने वाले दिनों में और आपूर्ति भेजने की प्रक्रिया में है.

  • ऐ मैडम बंधक बना लेंगे, जेएमएम विधायक जिग्गा होरो ने किस तरह दी महिला थानेदार को धमकी, देखें पूरा Video

रांची में जेएमएम विधायक जिग्गा होरो ने महिला थानेदार को धमकी दी है. नवीन सरना हॉस्टल में हुई तोड़फोड़ की घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करने में देरी की. इससे नाराज होकर विधायक ने महिला थानेदार को बंधक बना डालने की धमकी दे डाली.

  • सड़क पर घायल हुए अबू को अस्पताल लेकर पहुंचे अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री को देख अस्पताल में मच गई हलचल

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा राजधानी रांची के राजेंद्र चौक से गुजर रहे थे उसी दौरान वहां एक व्यक्ति घायल अवस्था में बेहोश पड़ा था उसे गंभीर चोट आईं थी. अर्जुन मुंडा ने उसे देख अपना कारकेड रुकवाया और घायल को खुद लेकर रिम्स पहुंचे और इलाज के लिए डॉक्टरों को उचित निर्देश दिए.

  • रांची में होली और शब ए बारात को लेकर फ्लैग मार्च, संवेदनशील स्थानों पर रखी जाएगी विशेष नजर

रांची में होली और शब ए बारात को लेकर पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च किया गया. यह फ्लैग मार्च ग्रामीण और शहरी इलाकों के विभिन्न सड़कों पर निकाला गया, ताकि हुड़दंग मचाने वाले सचेत हो जाए.

  • कहां गुम हो गए फगुआ के फनकार! कौन बचाएगा संस्कृति, समाज और संस्कार

उत्तर भारत में फागुन का महीना प्रेम मिलन और फगुआ रंग में राग का महीना कहा जाता है. इस राग को चार चांद लगाते हैं फगुआ गाने वाले वह फनकार जिसमें फगुआ के गीत और उसमें होने वाला छंद समाज को जोड़ता है. फगुआ राग का दोहा प्रेम और सौहार्द को जोड़ता है, फगुआ की चौपाई कला संस्कृति और समाज के संस्कार को मूर्त रूप देती है और यही है फागुन के महीने में फगुआ का राग, जिसके रंग में आने पर फिजा भी कहने लगती है कि लगता है महीना फागुन का है, होली आ गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.