ETV Bharat / city

29 नवंबर की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर

रेल मंत्री पीयूष गोयल का अलवर दौरा, दल-बदल मामले में मरांडी, प्रदीप, तिर्की पर सुनवाई, नीतीश कर सकते हैं कैबिनेट विस्तार, रांची में मतदान केंद्रों पर कैंप, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे.

top 10 of jharkhand
29 नवंबर की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 7:00 AM IST

झारखंड समेत देशभर में आज क्या कुछ होने वाला है. इस पर ईटीवी भारत की है पैनी नजर. ईटीवी भारत आपको आज की 10 बड़ी खबरों से करा रहा है रूबरू.

29 नवंबर की 10 बड़ी खबरें
  • केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल रविवार सुबह 11.25 बजे ढिगावड़ा रेलवे स्टेशन पर ढिगावड़ा से बांदीकुई सेक्शन तक विद्युतीकरण कार्य का शुभारंभ करेंगे. गोयल विशेष ट्रेन से दिल्ली से ढिगावड़ा पहुंचेंगे तथा कार्यक्रम के बाद बांदीकुई के लिए रवाना होंगे.
  • जेवीएम के बीजेपी में विलय के बाद झारखंड में बाबूलाल मरांडी, विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की पर दल बदल का मामला दर्ज हो चुका है. झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो ने कहा कि मामला न्यायाधिकरण में आ चुका है. पक्ष-विपक्ष दोनों को सुनना होगा.
  • बिहार की नई सरकार के पहले मंत्रिमंडल के गठन के बाद अब लोगों को इंतजार है कि दूसरा मंत्रिमंडल विस्तार कब होगा. सूत्रों के अनुसार नीतीश हफ्तेभर में पहला कैबिनेट विस्तार करेंगे. यह 29 तारीख को हो सकता है. इसकी वजह है कि विधानमंडल की कार्यवाही खत्म होने के तुरंत बाद विस्तार किया जाना है.
  • झारखंड चैंबर आफ कामर्स और रांची नगर निगम द्वारा मिलकर नया ट्रेड लाइसेंस बनाने तथा लाइसेंस रिन्यूअल के लिए दो दिवसीय कैंप का आयोजन किया जाएगा. ये कैंप 29 नवंबर शाम 4 बजे तक चैंबर भवन में आयोजित होगा.
  • रांची जिले के सभी मतदान केंद्रों में 28 और 29 नवंबर और पांच और छह दिसंबर को विशेष अभियान चलाकर मतदाता सूची में नाम जोड़ा जाएगा. विशेष कैंप के दौरान सभी बूथों पर बीएलओ उपस्थित रहेंगे. उपायुक्त छवि रंजन ने इस संबंध में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जांजगीर-चांपा, शिवरीनारायण में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल. वे 1:50 बजे से 2:50 बजे तक मंदिर का दर्शन करेंगे. इसके बाद 3 बजे से 4 बजे तक शिवरीनारायण के महंतलाल दास माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में रहेंगे मौजूद.
  • छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के छत्तीसगढ़ दौरे का दूसरा दिन. पीएल पुनिया सुबह 11 बजे रायपुर से शिवरीनारायण के लिए रवाना होंगे. वह शिवरीनारायण में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. उसके बाद शाम 5 बजे रायपुर पहुंचकर रात्रि 7.30 बजे इंडिगो की नियमित विमान सेवा से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
  • हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व है. हिंदू पंचांग के अनुसार सबसे महत्वपूर्ण और फलदायी कार्तिक पूर्णिमा को ही माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार साल का आठवां महीना कार्तिक का होता है. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा कार्तिक पूर्णिमा कहलाती है, जो इस बार 29 नवंबर को पड़ रही है.
  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को सिडनी में खेला जाना है. पहला मुकाबला मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 66 रन से जीता था.
  • छोटे पर्दे के कॉमेडी शो 'मे आई कमइन मैडम' और सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 12' की कंटेस्टेंट नेहा पेंडसे 29 नवंबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करेगी. उनका जन्म 29 नवंबर 1984 को मुंबई में हुआ.

झारखंड समेत देशभर में आज क्या कुछ होने वाला है. इस पर ईटीवी भारत की है पैनी नजर. ईटीवी भारत आपको आज की 10 बड़ी खबरों से करा रहा है रूबरू.

29 नवंबर की 10 बड़ी खबरें
  • केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल रविवार सुबह 11.25 बजे ढिगावड़ा रेलवे स्टेशन पर ढिगावड़ा से बांदीकुई सेक्शन तक विद्युतीकरण कार्य का शुभारंभ करेंगे. गोयल विशेष ट्रेन से दिल्ली से ढिगावड़ा पहुंचेंगे तथा कार्यक्रम के बाद बांदीकुई के लिए रवाना होंगे.
  • जेवीएम के बीजेपी में विलय के बाद झारखंड में बाबूलाल मरांडी, विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की पर दल बदल का मामला दर्ज हो चुका है. झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो ने कहा कि मामला न्यायाधिकरण में आ चुका है. पक्ष-विपक्ष दोनों को सुनना होगा.
  • बिहार की नई सरकार के पहले मंत्रिमंडल के गठन के बाद अब लोगों को इंतजार है कि दूसरा मंत्रिमंडल विस्तार कब होगा. सूत्रों के अनुसार नीतीश हफ्तेभर में पहला कैबिनेट विस्तार करेंगे. यह 29 तारीख को हो सकता है. इसकी वजह है कि विधानमंडल की कार्यवाही खत्म होने के तुरंत बाद विस्तार किया जाना है.
  • झारखंड चैंबर आफ कामर्स और रांची नगर निगम द्वारा मिलकर नया ट्रेड लाइसेंस बनाने तथा लाइसेंस रिन्यूअल के लिए दो दिवसीय कैंप का आयोजन किया जाएगा. ये कैंप 29 नवंबर शाम 4 बजे तक चैंबर भवन में आयोजित होगा.
  • रांची जिले के सभी मतदान केंद्रों में 28 और 29 नवंबर और पांच और छह दिसंबर को विशेष अभियान चलाकर मतदाता सूची में नाम जोड़ा जाएगा. विशेष कैंप के दौरान सभी बूथों पर बीएलओ उपस्थित रहेंगे. उपायुक्त छवि रंजन ने इस संबंध में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जांजगीर-चांपा, शिवरीनारायण में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल. वे 1:50 बजे से 2:50 बजे तक मंदिर का दर्शन करेंगे. इसके बाद 3 बजे से 4 बजे तक शिवरीनारायण के महंतलाल दास माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में रहेंगे मौजूद.
  • छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के छत्तीसगढ़ दौरे का दूसरा दिन. पीएल पुनिया सुबह 11 बजे रायपुर से शिवरीनारायण के लिए रवाना होंगे. वह शिवरीनारायण में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. उसके बाद शाम 5 बजे रायपुर पहुंचकर रात्रि 7.30 बजे इंडिगो की नियमित विमान सेवा से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
  • हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व है. हिंदू पंचांग के अनुसार सबसे महत्वपूर्ण और फलदायी कार्तिक पूर्णिमा को ही माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार साल का आठवां महीना कार्तिक का होता है. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा कार्तिक पूर्णिमा कहलाती है, जो इस बार 29 नवंबर को पड़ रही है.
  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को सिडनी में खेला जाना है. पहला मुकाबला मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 66 रन से जीता था.
  • छोटे पर्दे के कॉमेडी शो 'मे आई कमइन मैडम' और सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 12' की कंटेस्टेंट नेहा पेंडसे 29 नवंबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करेगी. उनका जन्म 29 नवंबर 1984 को मुंबई में हुआ.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.