ETV Bharat / city

24 नवंबर की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - रांची की 10 बड़ी खबरें

कोरोना को लेकर पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, पीएम मोदी के चुनाव के खिलाफ तेजबहादुर की याचिका पर फैसला, टेरर फंडिंग मामले में झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई, झारखंड में बारिश की संभावना, सिखों के नौवें गुरू, तेग बहादुर जी का बलिदान दिवस.

top 10 of jharkhand
24 नवंबर की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 7:15 AM IST

Updated : Nov 9, 2021, 5:34 PM IST

झारखंड समेत देश भर में आज क्या कुछ होने वाला है. इस पर ईटीवी भारत की है पैनी नजर. ईटीवी भारत आपको आज की 10 बड़ी खबरों से करा रहा है रूबरू.

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 नवंबर को उत्तराखंड समेत देश के अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना संक्रमण को लेकर चर्चा करेंगे. माना जा रहा है कि इस दौरान कोरोना से रोकथाम को लेकर प्रधानमंत्री आवश्यक दिशा-निर्देश दे सकते हैं.
  • उत्तर प्रदेश के वाराणसी से प्रधानमंत्री मोदी के निर्वाचन के खिलाफ बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 24 नवंबर यानी मंगलवार को फैसला सुनाएगा. सीजेआई एस ए बोबडे, जस्टिस ए एस बोपन्ना और जस्टिस वी रामासुब्रमण्यम की बेंच फैसला सुनाएगी. इस मामले में 17 नवंबर को कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.
  • टेरर फंडिंग मामले के आरोपी अग्रवाल बंधुओं की याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी. मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन की बेंच में सुनवाई के लिए याचिका को सूचीबद्ध किया गया है.
  • 24 नवंबर से 15 दिसंबर तक हिमाचल के शिमला, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू जिले में नाइट कर्फ्यू लगेगा. रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक ये कर्फ्यू रहेगा.
  • भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पांच दिसंबर से तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ सकते हैं. प्रदेश भाजपा संगठन इसी संभावित कार्यक्रम को लेकर तैयारी में जुट गया है. नड्डा के कार्यक्रम पर अंतिम मुहर दिल्ली में 24 नवंबर को केंद्रीय नेतृत्व के साथ होने वाली बैठक में लगेगी.
  • झारखंड समेत कई राज्यों में आज बारिश की संभावना है. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड में हल्की वर्षा के आसार हैं. केरल, तमिलनाडु में छिटपुट वर्षा का अनुमान है.
  • कटिहार में महिला कॉलेज, डीएस कॉलेज, केबी झा महाविद्यालय व अन्य महाविद्यालयों में इंटरमीडिएट की सेंटअप परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है. इन महाविद्यालयों में मंगलवार से दो पालियों में परीक्षा होगी.
  • गुरू तेग बहादुर के धैर्य और संयम से आग बबूला हुए औरंगजेब ने चांदनी चौक पर उनका शीश काटने का हुक्म जारी कर दिया और वह 24 नवंबर 1675 का दिन था, जब गुरू तेग बहादुर ने धर्म की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया।
  • लुधियाना बास्केटबॉल से ट्रेनिंग हासिल करने वाले तीन खिलाड़ियों ने एफआईबीए एशिया कप 2021 के लिए क्वालीफाई किया है, जोकि 24 नवंबर से 1 दिसंबर तक बहरीन, मनामा में होगी.
  • सलमान खान के पापा और बॉलीवुड के मशहूर स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान 85 साल के हो गए हैं. 24 नवंबर, 1935 को इंदौर में जन्मे सलीम खान के पिता पुलिस में थे. 1964 में सलीम खान ने महाराष्ट्र की ब्राह्मण लड़की सुशीला चरक से शादी की. शादी के बाद सुशीला ने नाम बदलकर सलमा रख लिया और 27 दिसंबर 1965 को उन्होंने अपने पहले बेटे सलमान खान को जन्म दिया.

झारखंड समेत देश भर में आज क्या कुछ होने वाला है. इस पर ईटीवी भारत की है पैनी नजर. ईटीवी भारत आपको आज की 10 बड़ी खबरों से करा रहा है रूबरू.

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 नवंबर को उत्तराखंड समेत देश के अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना संक्रमण को लेकर चर्चा करेंगे. माना जा रहा है कि इस दौरान कोरोना से रोकथाम को लेकर प्रधानमंत्री आवश्यक दिशा-निर्देश दे सकते हैं.
  • उत्तर प्रदेश के वाराणसी से प्रधानमंत्री मोदी के निर्वाचन के खिलाफ बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 24 नवंबर यानी मंगलवार को फैसला सुनाएगा. सीजेआई एस ए बोबडे, जस्टिस ए एस बोपन्ना और जस्टिस वी रामासुब्रमण्यम की बेंच फैसला सुनाएगी. इस मामले में 17 नवंबर को कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.
  • टेरर फंडिंग मामले के आरोपी अग्रवाल बंधुओं की याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी. मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन की बेंच में सुनवाई के लिए याचिका को सूचीबद्ध किया गया है.
  • 24 नवंबर से 15 दिसंबर तक हिमाचल के शिमला, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू जिले में नाइट कर्फ्यू लगेगा. रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक ये कर्फ्यू रहेगा.
  • भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पांच दिसंबर से तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ सकते हैं. प्रदेश भाजपा संगठन इसी संभावित कार्यक्रम को लेकर तैयारी में जुट गया है. नड्डा के कार्यक्रम पर अंतिम मुहर दिल्ली में 24 नवंबर को केंद्रीय नेतृत्व के साथ होने वाली बैठक में लगेगी.
  • झारखंड समेत कई राज्यों में आज बारिश की संभावना है. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड में हल्की वर्षा के आसार हैं. केरल, तमिलनाडु में छिटपुट वर्षा का अनुमान है.
  • कटिहार में महिला कॉलेज, डीएस कॉलेज, केबी झा महाविद्यालय व अन्य महाविद्यालयों में इंटरमीडिएट की सेंटअप परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है. इन महाविद्यालयों में मंगलवार से दो पालियों में परीक्षा होगी.
  • गुरू तेग बहादुर के धैर्य और संयम से आग बबूला हुए औरंगजेब ने चांदनी चौक पर उनका शीश काटने का हुक्म जारी कर दिया और वह 24 नवंबर 1675 का दिन था, जब गुरू तेग बहादुर ने धर्म की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया।
  • लुधियाना बास्केटबॉल से ट्रेनिंग हासिल करने वाले तीन खिलाड़ियों ने एफआईबीए एशिया कप 2021 के लिए क्वालीफाई किया है, जोकि 24 नवंबर से 1 दिसंबर तक बहरीन, मनामा में होगी.
  • सलमान खान के पापा और बॉलीवुड के मशहूर स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान 85 साल के हो गए हैं. 24 नवंबर, 1935 को इंदौर में जन्मे सलीम खान के पिता पुलिस में थे. 1964 में सलीम खान ने महाराष्ट्र की ब्राह्मण लड़की सुशीला चरक से शादी की. शादी के बाद सुशीला ने नाम बदलकर सलमा रख लिया और 27 दिसंबर 1965 को उन्होंने अपने पहले बेटे सलमान खान को जन्म दिया.
Last Updated : Nov 9, 2021, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.