ETV Bharat / city

TOP 10 @7AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

जानें झारखंड की बड़ी खबरें. मंगलवार को राज्य में पाए गए 17 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 248, रेल मंत्री ने ऐलान करते हुए कहा कि एक जून से रोजाना चलेंगी बिना एसी वाली 200 ट्रेनें, झारखंड में बुधवार से खुलेंगी शराब की दुकानें , 9 शहरों में होगी होम डिलीवरी की सुविधा, झारखंड हाई कोर्ट के इतिहास में पहली बार मुख्य न्यायाधीश का बेंच पेपर लेस, डिजिटल दस्तावेज के जरिए हुई सुनवाई.

author img

By

Published : May 20, 2020, 7:00 AM IST

design, डिजाइन
डिजाइन इमेज
  • मंगलवार को राज्य में पाए गए 17 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 248

झारखंड में मंगलवार को देर शाम तक राज्य में कुल 17 संक्रमित मरीज पाए गए हैं. वहीं, इससे पहले कोल्हान प्रमंडल के पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला से 2 मरीज पाए गए थे. जिसके बाद मंगलवार को पूरे राज्य में अब तक 248 संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं.

  • एक जून से रोजाना चलेंगी बिना एसी वाली 200 ट्रेनें : रेल मंत्री

रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को ऐलान किया कि रेलवे विभाग एक जून से 200 गैर वातानुकूलित विशेष रेलगाड़ियों का संचालन शुरू करने जा रहा है. उन्होंने बताया कि इन नान एसी ट्रेनों के लिए टिकट की बुकिंग जल्द शुरू होगी. यह घोषणा 15 जोड़ी स्पेशल एसी ट्रेनें चलाने के एक हफ्ते बाद की गई है.

  • झारखंड में बुधवार से खुलेंगी शराब की दुकानें , 9 शहरों में होगी होम डिलीवरी की सुविधा

बुधवार से प्रदेश में खुदरा शराब की बिक्री शुरू हो जाएगी. इस बाबत उत्पाद विभाग ने पूरा खाका तैयार कर लिया है. इसके साथ ही सभी जिलों के उपायुक्तों को इससे जुड़ा निर्देश भी दे दिया गया है. उत्पाद सचिव विनय कुमार चौबे ने बताया कि राज्य के अंदर तीन तरह की व्यवस्था की गई है.

  • चाईबासा: सीएस ने मंत्री मिथिलेश ठाकुर को दी क्वॉरेंटाइन की सलाह, स्टेट क्वॉरेंटाइन सेंटर में मरीजों से की थी मुलाकात

राज्य के पेयजल और स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने जिले के स्टेट क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया था. इसे लेकर चाईबासा सदर अस्पताल के सिविल सर्जन मंजू दुबे ने कहा कि मंत्री के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हुआ है. इसलिए उन्हें 1 सप्ताह के लिए सेल्फ क्वॉरेंटाइन रहना चाहिए.

  • झारखंड में कपड़ा व्यवसायी चाहते हैं बिक्री की छूट, 800 करोड़ से ज्यादा का हो चुका है नुकसान

लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हो गया है. झारखंड सरकार ने भी गाइडलाइन जारी करते हुए कुछ व्यवसाय का शुरू करने में छूट दी है, लेकिन कपड़ा व्यवसायियों को लॉकडाउन के दौरान कोई छूट नहीं दी गई है, जिससे उनमें मायूसी है. ईटीवी भारत के वरिष्ठ सहयोगी से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि सरकार को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराते हुए व्यवसाय में रियायत देनी चाहिए.

  • मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व मंत्री के पीएस की जमानत पर सुनवाई, अदालत ने ईडी से मांगा जवाब

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी पूर्व मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी के प्राइवेट सेक्रेटरी मनोज कुमार की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने ईडी को शपथ पत्र पेश करने का आदेश दिया है. मामले की अगली सुनवाई 1 सप्ताह बाद होगी. लॉन्डरिंग

  • बाबूलाल मरांडी का राज्य सरकार पर आरोप, कहा- लोगों को पानी देने के बजाए शराब की दुकान खुलवा रही सरकार

सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री सह बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जनता को सुविधा मुहैया कराने की होती है तब सरकार केवल खानापूर्ति कर रही है. इसके अलावा कहा कि भीषण गर्मी में लोगों को पानी देने की जगह सरकार शराब की दुकान खोलने में मशगूल है.

  • झारखंड हाई कोर्ट के इतिहास में पहली बार मुख्य न्यायाधीश का बेंच पेपर लेस, डिजिटल दस्तावेज के जरिए हुई सुनवाई

19 मई को झारखंड हाई कोर्ट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि मुख्य न्यायाधीश की बेंच पेपर लेस की तरह काम किया है. मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन की अदालत में सिर्फ डिजिटल दस्तावेज के आधार पर सुनवाई की पूरी प्रक्रिया की गई है.

  • धनबाद: श्रमिकों के लिए बनाया गया राहत शिविर, मनोरंजन की भी होगी व्यवस्था

झारखंड और पश्चिम बंगाल से सटे चिरकुंडा में विवाह मंडप और बीएसके कॉलेज मैथन में श्रमिकों के लिए राहत शिविर तैयार किया गया है. इन शिविर में भोजन, मेडिसिन के साथ-साथ मनोरंजन की भी सुविधाएं होंगी.

  • दुमका में 30 युवक युवतियों ने किया रक्तदान, DC ने की सराहना

दुमका में ब्लड की कमी को देखते हुए 30 युवाओं ने ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया. युवाओं के इस कार्य के लिए जिला उपायुक्त राजेश्वरी बी ने भी मौके पर पहुंचकर सराहना की.

  • मंगलवार को राज्य में पाए गए 17 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 248

झारखंड में मंगलवार को देर शाम तक राज्य में कुल 17 संक्रमित मरीज पाए गए हैं. वहीं, इससे पहले कोल्हान प्रमंडल के पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला से 2 मरीज पाए गए थे. जिसके बाद मंगलवार को पूरे राज्य में अब तक 248 संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं.

  • एक जून से रोजाना चलेंगी बिना एसी वाली 200 ट्रेनें : रेल मंत्री

रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को ऐलान किया कि रेलवे विभाग एक जून से 200 गैर वातानुकूलित विशेष रेलगाड़ियों का संचालन शुरू करने जा रहा है. उन्होंने बताया कि इन नान एसी ट्रेनों के लिए टिकट की बुकिंग जल्द शुरू होगी. यह घोषणा 15 जोड़ी स्पेशल एसी ट्रेनें चलाने के एक हफ्ते बाद की गई है.

  • झारखंड में बुधवार से खुलेंगी शराब की दुकानें , 9 शहरों में होगी होम डिलीवरी की सुविधा

बुधवार से प्रदेश में खुदरा शराब की बिक्री शुरू हो जाएगी. इस बाबत उत्पाद विभाग ने पूरा खाका तैयार कर लिया है. इसके साथ ही सभी जिलों के उपायुक्तों को इससे जुड़ा निर्देश भी दे दिया गया है. उत्पाद सचिव विनय कुमार चौबे ने बताया कि राज्य के अंदर तीन तरह की व्यवस्था की गई है.

  • चाईबासा: सीएस ने मंत्री मिथिलेश ठाकुर को दी क्वॉरेंटाइन की सलाह, स्टेट क्वॉरेंटाइन सेंटर में मरीजों से की थी मुलाकात

राज्य के पेयजल और स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने जिले के स्टेट क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया था. इसे लेकर चाईबासा सदर अस्पताल के सिविल सर्जन मंजू दुबे ने कहा कि मंत्री के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हुआ है. इसलिए उन्हें 1 सप्ताह के लिए सेल्फ क्वॉरेंटाइन रहना चाहिए.

  • झारखंड में कपड़ा व्यवसायी चाहते हैं बिक्री की छूट, 800 करोड़ से ज्यादा का हो चुका है नुकसान

लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हो गया है. झारखंड सरकार ने भी गाइडलाइन जारी करते हुए कुछ व्यवसाय का शुरू करने में छूट दी है, लेकिन कपड़ा व्यवसायियों को लॉकडाउन के दौरान कोई छूट नहीं दी गई है, जिससे उनमें मायूसी है. ईटीवी भारत के वरिष्ठ सहयोगी से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि सरकार को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराते हुए व्यवसाय में रियायत देनी चाहिए.

  • मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व मंत्री के पीएस की जमानत पर सुनवाई, अदालत ने ईडी से मांगा जवाब

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी पूर्व मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी के प्राइवेट सेक्रेटरी मनोज कुमार की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने ईडी को शपथ पत्र पेश करने का आदेश दिया है. मामले की अगली सुनवाई 1 सप्ताह बाद होगी. लॉन्डरिंग

  • बाबूलाल मरांडी का राज्य सरकार पर आरोप, कहा- लोगों को पानी देने के बजाए शराब की दुकान खुलवा रही सरकार

सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री सह बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जनता को सुविधा मुहैया कराने की होती है तब सरकार केवल खानापूर्ति कर रही है. इसके अलावा कहा कि भीषण गर्मी में लोगों को पानी देने की जगह सरकार शराब की दुकान खोलने में मशगूल है.

  • झारखंड हाई कोर्ट के इतिहास में पहली बार मुख्य न्यायाधीश का बेंच पेपर लेस, डिजिटल दस्तावेज के जरिए हुई सुनवाई

19 मई को झारखंड हाई कोर्ट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि मुख्य न्यायाधीश की बेंच पेपर लेस की तरह काम किया है. मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन की अदालत में सिर्फ डिजिटल दस्तावेज के आधार पर सुनवाई की पूरी प्रक्रिया की गई है.

  • धनबाद: श्रमिकों के लिए बनाया गया राहत शिविर, मनोरंजन की भी होगी व्यवस्था

झारखंड और पश्चिम बंगाल से सटे चिरकुंडा में विवाह मंडप और बीएसके कॉलेज मैथन में श्रमिकों के लिए राहत शिविर तैयार किया गया है. इन शिविर में भोजन, मेडिसिन के साथ-साथ मनोरंजन की भी सुविधाएं होंगी.

  • दुमका में 30 युवक युवतियों ने किया रक्तदान, DC ने की सराहना

दुमका में ब्लड की कमी को देखते हुए 30 युवाओं ने ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया. युवाओं के इस कार्य के लिए जिला उपायुक्त राजेश्वरी बी ने भी मौके पर पहुंचकर सराहना की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.