रांची: झारखंड समेत देश भर में आज क्या कुछ होने वाला है. इस पर ईटीवी भारत की है पैनी नजर. बता दें कि आज रांची विश्वविद्यालय और भागलपुर के तिलका मांझी यूनिवर्सिटी का 60वां स्थापना दिवस समारोह है. वहीं, झारखंड में मानसून ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है. झारखंड के 11 जिलों में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है.
- कोरोना वायरस के कारण पाबंदियों के चलते दक्षिण अफ्रीका में फंसे करीब 1,500 भारतीयों को वापस लाया जाएगा. इंडिया क्लब नाम के समूह ने भारतीयों की वतन वापसी की व्यवस्था की है.
- रांची विश्वविद्यालय का 60वां स्थापना दिवस समारोह है.
- बिहार भागलपुर के तिलका मांझी यूनिवर्सिटी का भी 60वां स्थापना दिवस है.
- ग्वालियर दौरे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा करते हुए कहा कि मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा कल रविवार को होगा.बता दें प्रदेश में नए मंत्रिमंडल के बाद लगातार विभागों के बंटवारे में असमंजस की स्थिति देखी जा रही थी.
- झारखंड में मानसून ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है. झारखंड के 11 जिलों में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है. झारखंड में अब तक 311 मिलीलीटर बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य 310 मिलीलीटर बारिश अनुमान लगाया गया था.
- राजधानी रांची के कांके, धुर्वा, हरमू और रातू इलाके में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी. बिजली विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि अपग्रेडेशन के काम को लेकर 14 जुलाई तक राजधानी के कुछ इलाकों में बिजली बाधित रहेगी.
- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा केरल के कासरगोड में नवनिर्मित भाजपा जिला समिति कार्यालय और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंदिर का उद्घाटन करेंगे.