रांची: आज की जिन बड़ी खबरों पर रहेगी सबकी नजर. देखिए न्यूज टूडे में...
- सावन का दूसरा दिन आज, इस बार नहीं दिख रही पहले जैसी रौनक. श्रद्धालुओं को कराया जा रहा ऑनलाइन दर्शन. झारखंड सरकार ने नहीं किया श्रावणी मेले का आयोजन
- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का 40वां जन्मदिन आज. झारखंड समेत देशभर में फैंस मनाएंगे उनका जन्मदिन. रांची में भी कई जगहों पर किया जाएगा विशेष आयोजन
- आज से पटना एम्स में कोरोना के वैक्सीन का ट्रायल होगा. भारत बायोटेक इंटरनेशनल ने इस वैक्सीन को बनाया है. वैक्सीन के ट्रायल के लिए देश के 12 संस्थानों को चुना गया है, जिसमें से एक पटना एम्स है. पहले फेज में सुरक्षा के साथ कम लोगों पर ट्रायल किया जाएगा.
- बीजेपी के बाद अब जेडीयू भी आज से वर्चु्अल बैठक करने जा रहा है. राष्ट्रीय संगठन महासचिव रामचंद्र प्रसाद सिंह आज छात्र जेडीयू की बैठक के साथ प्रकोष्ठों की बैठक करेंगे. इसके बाद लगातार 31 जुलाई तक बैठकों का दौर जारी रहेगा. वहीं, सात अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार की वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे.
- झारखंड में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है और इसका असर भी दिखना शुरू हो गया है. आज झारखंड के कई जिलों में बारिश हो सकती है, मौसम विभाग ने कुछ दिन पहले ही बारिश और वज्रपात की आशंका जताई थी.
- राज्य के विश्वविद्यालयों के व्याख्याता की प्रोन्नति के गाइडलाइंस को चुनौती देने वाली याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी. चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन की बेंच में सुनवाई के लिए याचिका सूचीबद्ध है.
- मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता आज उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में करेंगे दर्शन. दर्शन के बाद 24 विधानसभा सीटों पर होनेवाले उपचुनाव के प्रचार का करेंगे आगाज
- सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र मराठा आरक्षण मामले में आज होगी सुनवाई. शनिवार को मंत्रिमंडल की उपसमिति ने बैठक कर तैयारी का जायजा लिया था. बैठक के दौरान मुख्य रुप से इस बात पर चर्चा की गई थी कि कैसे सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में महाराष्ट्र सरकार का पक्ष मजबूती से रखा जाए.
- सुप्रीम कोर्ट में आज होगी विनोद दुआ मामले पर सुनवाई. एक कार्यक्रम में टिप्पणी को लेकर वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ पर दर्ज हुए मामले के खिलाफ दुआ ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी.
- पंजाब में शिरोमणी अकाली दल का ईंधन की कीमतों को लेकर आज विरोध प्रदर्शन करेगा. शिरोमणी अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल के आदेश के अनुसार सुबह 10 बजे से लेकर 11 बजे तक होगा प्रदर्शन