ETV Bharat / city

Jharkhand Market Price: रूला रही है सब्जियों और फलों के दाम, अनाजों की कीमत भी कम नहीं, जानिए बाजार में सब्जियों और फलों का रेट - food price in jharkhand

झारखंड में खाद्य पदार्थों की कीमत लगातार बढ़ रही है. सब्जियों की कीमत भी आसमान छू रही है. फल के दाम भी आम लोगों के पहुंच से बाहर हो गई है. झारखंड के बाजार में आज सब्जियों और फलों का दाम कितना है आईए जानते हैं.

Jharkhand Market Price
झारखंड के बाजार में सब्जियों की कीमत
author img

By

Published : Dec 3, 2021, 3:54 PM IST

रांची: राजधानी में लगातार बढ़ती महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है. झारखंड में खाद्य पदार्थों की कीमत जहां दोगुनी हो गई है. वहीं सब्जी का रेट भी लोगों का पॉकेट ढीला कर रहा है. खाद्य पदार्थ ,सब्जियों और फलों के दाम में लगातार उतार-चढ़ाव से लोग परेशान हैं. महंगाई इतनी हो गई है मंडियों में सब्जियों की खरीदारी लोग किलो के हिसाब से नहीं ग्राम के हिसाब से कर रहे हैं. आइए जानते हैं रांची के थौक मंडी पंडरा बाजार में आज खाद्य पदार्थों की कीमत कितनी है.

फलों पर महंगाई की मार

फल का नाम मंडी में फल के दाम फुटकर बाजार में फल के दाम
सेव 90 रुपये प्रति किलो 100 रुपये प्रति किलो
काश्मीरी सेव 60 रुपये प्रति किलो 80 रुपये प्रति किलो
केला 40 रुपये प्रति किलो 45 रुपये प्रति किलो
संतरा 45 रुपये प्रति किलो 50 रुपये प्रति किलो
कीवी 20 रुपये पीस 24 रुपये पीस

सब्जियों के दाम में लगी आग

सब्जियों के नाम मंडी में सब्जी के दाम ( प्रति किलो) फुटकर बाजार में सब्जी के दाम (प्रति किलो)
आलू 15 रुपये 20 रुपये
नया आलू 39 रुपये उपलब्ध नहीं
प्याज 35 रुपये 40 रुपये
खीरा 25 रुपये 30 रुपये
फ्रेंचबीन 60 रुपये 70 रुपये
कद्दू 15 रुपये 20 रुपये
सकरकंद 20 रुपये 25 रुपये
फूल गोभी 20 रुपये 25 रुपये
बंद गोभी 20 रुपये 30 रुपये
गाजर 40 रुपये 60 रुपये
लहसुन 89 रुपये 100 रुपये
अदरक 50 रुपये 80 रुपये
हरी मिर्च 50 रुपये 60 रुपये
बैगन 30 रुपये 40 रुपये
करेला 30 रुपये 40 रुपये
भिंडी 25 रुपये 30 रुपये
मूली 10 रुपये 15 रुपये
परवल 45 रुपये 50 रुपये
धनिया पत्ता 30 रुपये 40 रुपये

खाद्यान्न के थौक और खुदरा में दाम (प्रति किलो

खाद्यानों के नाम मंडी में खाद्यान के दाम ( प्रति किलो) फुटकर बाजार में खाद्यान के दाम (प्रति किलो)
मोटा उसना चावल 20 रुपये 32 रुपये
पतला उसना चावल 45 रुपये 60 रुपये
अरवा चावल 41 रुपये 50 रुपये
चना 74 रुपये
काबुली चना 77 रुपये
मूंगफली 135 रुपये
गेहूं 17 रुपये 18 रुपये
आटा 28 रुपये 30 रुपये
अरहर दाल 92 रुपये 102 रुपये
उड़द दाल 94 रुपये 100 रुपये
मूंग दाल 89 रुपये 110 रुपये
सरसों तेल 182 रुपये 191 रुपये
रिफाइंड 142 रुपये 150 रुपये
गुड़ 39 रुपये 40 रुपये

रांची: राजधानी में लगातार बढ़ती महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है. झारखंड में खाद्य पदार्थों की कीमत जहां दोगुनी हो गई है. वहीं सब्जी का रेट भी लोगों का पॉकेट ढीला कर रहा है. खाद्य पदार्थ ,सब्जियों और फलों के दाम में लगातार उतार-चढ़ाव से लोग परेशान हैं. महंगाई इतनी हो गई है मंडियों में सब्जियों की खरीदारी लोग किलो के हिसाब से नहीं ग्राम के हिसाब से कर रहे हैं. आइए जानते हैं रांची के थौक मंडी पंडरा बाजार में आज खाद्य पदार्थों की कीमत कितनी है.

फलों पर महंगाई की मार

फल का नाम मंडी में फल के दाम फुटकर बाजार में फल के दाम
सेव 90 रुपये प्रति किलो 100 रुपये प्रति किलो
काश्मीरी सेव 60 रुपये प्रति किलो 80 रुपये प्रति किलो
केला 40 रुपये प्रति किलो 45 रुपये प्रति किलो
संतरा 45 रुपये प्रति किलो 50 रुपये प्रति किलो
कीवी 20 रुपये पीस 24 रुपये पीस

सब्जियों के दाम में लगी आग

सब्जियों के नाम मंडी में सब्जी के दाम ( प्रति किलो) फुटकर बाजार में सब्जी के दाम (प्रति किलो)
आलू 15 रुपये 20 रुपये
नया आलू 39 रुपये उपलब्ध नहीं
प्याज 35 रुपये 40 रुपये
खीरा 25 रुपये 30 रुपये
फ्रेंचबीन 60 रुपये 70 रुपये
कद्दू 15 रुपये 20 रुपये
सकरकंद 20 रुपये 25 रुपये
फूल गोभी 20 रुपये 25 रुपये
बंद गोभी 20 रुपये 30 रुपये
गाजर 40 रुपये 60 रुपये
लहसुन 89 रुपये 100 रुपये
अदरक 50 रुपये 80 रुपये
हरी मिर्च 50 रुपये 60 रुपये
बैगन 30 रुपये 40 रुपये
करेला 30 रुपये 40 रुपये
भिंडी 25 रुपये 30 रुपये
मूली 10 रुपये 15 रुपये
परवल 45 रुपये 50 रुपये
धनिया पत्ता 30 रुपये 40 रुपये

खाद्यान्न के थौक और खुदरा में दाम (प्रति किलो

खाद्यानों के नाम मंडी में खाद्यान के दाम ( प्रति किलो) फुटकर बाजार में खाद्यान के दाम (प्रति किलो)
मोटा उसना चावल 20 रुपये 32 रुपये
पतला उसना चावल 45 रुपये 60 रुपये
अरवा चावल 41 रुपये 50 रुपये
चना 74 रुपये
काबुली चना 77 रुपये
मूंगफली 135 रुपये
गेहूं 17 रुपये 18 रुपये
आटा 28 रुपये 30 रुपये
अरहर दाल 92 रुपये 102 रुपये
उड़द दाल 94 रुपये 100 रुपये
मूंग दाल 89 रुपये 110 रुपये
सरसों तेल 182 रुपये 191 रुपये
रिफाइंड 142 रुपये 150 रुपये
गुड़ 39 रुपये 40 रुपये
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.