रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां रेस हैं. यहां के सत्ताधारी दल के अलावा प्रमुख विपक्षी दलों के साथ-साथ पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस भी इस विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ने की तैयारी में है. इसी के तहत रांची के हरमू स्थित पटेल भवन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया. इस कार्यशाला में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर बैठा ने पार्टी का मेनिफेस्टो जारी किया.
तृणमूल कांग्रेस के झारखंड अध्यक्ष कामेश्वर बैठा ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस बूथ स्तर पर काम कर रही है. झारखंड विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लगातार ट्रेनिंग भी दे रही है. झारखंड में भी मां, माटी, मानुष के हक के लिए तृणमूल कांग्रेस इस चुनाव में कैंडिडेट देगी और चुनाव भी लड़ेगी. तृणमूल कांग्रेस ज्यादा से ज्यादा सीट जीतकर झारखंड विधानसभा में भी हिस्सेदारी मजबूत करेगी.
ये भी देखें- धीरज जालान की संपत्ति जांच करेगी ईडी, हवाला से मामला जुड़े होने की आशंका
मौके पर प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर बैठा ने यह भी कहा कि अगर महागठबंधन में जगह मिलती है तो ठीक है, नहीं तो अकेले दम पर तृणमूल कांग्रेस झारखंड विधानसभा का चुनाव लड़ेगी.