मुंबई: शहर के गोरेगांव इलाके में तीन साल का एक मासूम बच्चा गटर में गिर गया. घटना बुधवार रात करीब दस बजे की है. रात से ही दमकल कर्मी रेस्क्यू कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक बच्चे को ढूंढ़ा नहीं जा सका है.
घटना गोरेगांव ईस्ट के अंबेडकर नगर इलाके की है. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में सामने आया कि एक तीन साल का बच्चा सड़क पर जा रहा है और वह इलेक्ट्रिक बॉक्स के पीछे गटर में जा गिरा.
घटना बुधवार रात 10:24 बजे की है. रात से ही राहतकर्मी बच्चे को बचाने की कोशिश में जुटे हैं लेकिन बारिश का बहाव तेज होने के कारण बच्चे का कोई पता नहीं लग पाया है.