रांचीः पुलिस लगातार पीएलएफआई नक्सलियों के खिलाफ अपना शिकंजा कस रही है. इस कार्रवाई के तहत आपराधिक घटना को अंजाम देने आए पीएलएफआई के तीन नक्सलियों को रांची पुलिस ने कांके के संग्रामपुर ईंट भट्टा से हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
व्यवसायी की हत्या की थी योजना
गिरफ्तार नक्सलियों में इटकी का मांगा उरांव उर्फ मनीष, लापुंग का सुईया उर्फ विजय टोप्पो और लोहरदगा के भंडरा का अनूप कुजूर शामिल है. तीनों नक्सली एरिया कमांडर पुनई उरांव दस्ते के सदस्य हैं. जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लेवी नहीं मिलने पर नक्सली किसी व्यवसायी की हत्या करने के लिए कांके के संग्रामपुर पहुंचे हैं. इस सूचना पर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने बुधवार की शाम संग्रामपुर ईंट भट्टा के पास एक बाइक पर सवार तीन लोगों को पकड़ा. वहीं, तलाशी के दौरान तीनों के पास से एक देसी लोडेड कट्टा के अलावा जिंदा कारतूस और पोस्टर मिला. पुलिस की टीम ने मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली. पूछताछ में नक्सलियों ने बताया कि वे पुनई उरांव के लिए काम करते हैं. पुनई के कहने पर ही लेवी नहीं देने वाले एक व्यवसायी की हत्या करने के लिए वे संग्रामपुर पहुंचे थे. पूछताछ में नक्सलियों ने अपने साथियों के नामों का भी खुलासा किया है. इधर, पुलिस ने तीनों के खिलाफ कांके थाना में मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें-पीएम का 'एक देश, एक मंडी' का सपना पूरा होने में कितने पेंच? देखिए रिपोर्ट
चोरी की बाइक से पहुंचे थे नक्सली
ग्रामीण एसपी ने बताया कि कांके पुलिस की टीम ने नक्सलियों के पास से एक बाइक बरामद की. पकड़े गए नक्सलियों से पुलिस ने बाइक के कागजात की मांग की मगर उन्होंने कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया. कड़ाई से पूछताछ में नक्सलियो ने बताया कि बाइक चोरी की है, आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए दो हजार रुपए में खरीदी थी.
हत्या और लेवी वसूली के कई मामले हैं दर्ज
गिरफ्तार तीनों नक्सलियों पर जिले के विभिन्न थानों में हत्या और लेवी वसूली के कई मामले दर्ज हैं. ग्रामीण एसपी ने बताया कि गुमला, लापुंग, रातू आदि थानों में लेवी वसूली का मामला तीनों पर दर्ज है. पूछताछ में नक्सलियों ने बताया है कि वह पैसा लेकर जमीन पर कब्जा दिलवाने का काम भी करते हैं.