ETV Bharat / city

राजधानी में सब्जी की आड़ में चल रहा था अफीम का धंधा, धंधे में कोई रोड़ा न बने इसलिए रखते थे कट्टा - मांडर थाना

रांची पुलिस ने राजधानी में सब्जी कारोबार की आड़ में अफीम का धंधा करने वालों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 42 किलो डोडा और अफीम के अलावा एक देसी कट्टा भी बरामद किया है.

three people involved in opium trade have been arrested
रांची पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Jul 10, 2021, 5:24 PM IST

रांची: राजधानी में सब्जी के कारोबार की आड़ में अफीम और डोडा का धंधा चल रहा था, रांची एसएसपी की सूचना पर पुलिस ने मांडर इलाके में रेड कर तीन नशे के सौदागरों को धर दबोचा है. गिरफ्तार तस्करों के पास से रांची पुलिस ने 42 किलो डोडा और अफीम भी बरामद किया है.

ये भी पढ़ें: कोडरमा कांड में बिहार के ट्रेनी DSP को पुलिस ने हिरासत में लिया, दोस्त के पीछे पड़ी पुलिस


हॉस्टल में पनाह लिए हुए थे तस्कर
रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक की सूचना पर मांडर थाना क्षेत्र के ब्राम्बे स्थित तिग्गा हॉस्टल में पुलिस की टीम ने रेड कर तीन अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में लातेहार का रहने वाला गोलू कुमार उर्फ विपुल, रांची के मैक्लुस्कीगंज इलाके का रहने वाला संतोष कुमार और लातेहार का जय किशोर गुप्ता शामिल है. तीनों तिग्गा हॉस्टल में पिछले 5 महीने से रह कर अफीम और डोडा का धंधा कर रहे थे. इसी बीच मामले की जानकारी रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली. जिसके बाद ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में टीम बनाकर तीनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया.

सब्जी कारोबारी बताते थे खुद को
गिरफ्तार तीनों नशे के कारोबारी अपने आप को सब्जी का कारोबारी बता कर हॉस्टल में रह रहे थे. तीनों ने बकायदा सब्जी ढोने के लिए पिकअप वैन भी रखा हुआ था, लेकिन सब्जी की आड़ में चतरा खूंटी जैसे जगह से अफीम लाकर में राज्य के बाहर सप्लाई किया करते थे.

ऊपर सब्जी नीचे अफीम
रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि तीनों तस्कर बेहद शातिर थे. वे लोग पिकअप वैन में सब्जी और अफीम दोनों इस तरह से मिला कर रखते थे कि पुलिस की चेकिंग के दौरान सिर्फ सब्जी ही नजर आती थी. सब्जी सप्लाई करने के बहाने ही वे अफीम की तस्करी करते थे.

ये भी पढ़ें: बूढ़ापहाड़ का टॉप माओवादी कमांडर विमल यादव करेगा आत्मसमर्पण! संगठन ने कुछ दिनों पहले छीन लिया था हथियार



हथियार भी हुआ बरामद
पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक देसी कट्टा भी बरामद किया है. गिरफ्तार तस्करों ने बताया है कि अफीम की तस्करी के दौरान सुनसान इलाकों से गुजरना पड़ता था. ऐसे में रास्ते में अगर कोई खतरा आ जाए तो उससे निपटने के लिए उन्होंने देसी कट्टा अपने साथ में रखा था.

क्या क्या हुआ बरामद
देसी कट्टा -एक, डोडा 43 किलोग्राम, अफीम 700 ग्राम, मोबाइल 5, वजन करने वाला इलेक्ट्रॉनिक मशीन एक, बाइक एक, पिकअप वैन एक बोलेरो कार और एक स्कूटी

रांची: राजधानी में सब्जी के कारोबार की आड़ में अफीम और डोडा का धंधा चल रहा था, रांची एसएसपी की सूचना पर पुलिस ने मांडर इलाके में रेड कर तीन नशे के सौदागरों को धर दबोचा है. गिरफ्तार तस्करों के पास से रांची पुलिस ने 42 किलो डोडा और अफीम भी बरामद किया है.

ये भी पढ़ें: कोडरमा कांड में बिहार के ट्रेनी DSP को पुलिस ने हिरासत में लिया, दोस्त के पीछे पड़ी पुलिस


हॉस्टल में पनाह लिए हुए थे तस्कर
रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक की सूचना पर मांडर थाना क्षेत्र के ब्राम्बे स्थित तिग्गा हॉस्टल में पुलिस की टीम ने रेड कर तीन अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में लातेहार का रहने वाला गोलू कुमार उर्फ विपुल, रांची के मैक्लुस्कीगंज इलाके का रहने वाला संतोष कुमार और लातेहार का जय किशोर गुप्ता शामिल है. तीनों तिग्गा हॉस्टल में पिछले 5 महीने से रह कर अफीम और डोडा का धंधा कर रहे थे. इसी बीच मामले की जानकारी रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली. जिसके बाद ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में टीम बनाकर तीनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया.

सब्जी कारोबारी बताते थे खुद को
गिरफ्तार तीनों नशे के कारोबारी अपने आप को सब्जी का कारोबारी बता कर हॉस्टल में रह रहे थे. तीनों ने बकायदा सब्जी ढोने के लिए पिकअप वैन भी रखा हुआ था, लेकिन सब्जी की आड़ में चतरा खूंटी जैसे जगह से अफीम लाकर में राज्य के बाहर सप्लाई किया करते थे.

ऊपर सब्जी नीचे अफीम
रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि तीनों तस्कर बेहद शातिर थे. वे लोग पिकअप वैन में सब्जी और अफीम दोनों इस तरह से मिला कर रखते थे कि पुलिस की चेकिंग के दौरान सिर्फ सब्जी ही नजर आती थी. सब्जी सप्लाई करने के बहाने ही वे अफीम की तस्करी करते थे.

ये भी पढ़ें: बूढ़ापहाड़ का टॉप माओवादी कमांडर विमल यादव करेगा आत्मसमर्पण! संगठन ने कुछ दिनों पहले छीन लिया था हथियार



हथियार भी हुआ बरामद
पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक देसी कट्टा भी बरामद किया है. गिरफ्तार तस्करों ने बताया है कि अफीम की तस्करी के दौरान सुनसान इलाकों से गुजरना पड़ता था. ऐसे में रास्ते में अगर कोई खतरा आ जाए तो उससे निपटने के लिए उन्होंने देसी कट्टा अपने साथ में रखा था.

क्या क्या हुआ बरामद
देसी कट्टा -एक, डोडा 43 किलोग्राम, अफीम 700 ग्राम, मोबाइल 5, वजन करने वाला इलेक्ट्रॉनिक मशीन एक, बाइक एक, पिकअप वैन एक बोलेरो कार और एक स्कूटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.