रांची: आड्रे हाउस में चल रहे तीन दिवसीय जनजातीय दर्शन पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का समापन किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा उपस्थित रहे. अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के अंतिम दिन आत्मा और पुनर्जन्म पर आधारित परिचर्चा हुई. इस सत्र में आदिवासियों के अपने समाज में आत्मा, मृत्यु और पुनर्जन्म के बारे में क्या धारणाएं हैं, मृत्यु के बाद क्या होता है? किस प्रकार अंतिम क्रिया की जाती है? इन सब पर विस्तार से विद्वानों ने अपने विचार रखें.
इस सेमिनार में बताया गया कि जनजातीय समाज के लोगों में सहचर जीवन व्यवस्था का महत्व है. यह इनके जीवन और दर्शन से जुड़ा हुआ है, इसलिए इससे हटकर कुछ सोचना वे पसंद नहीं करते है. वर्ग और प्रजाति के आधार पर सभी अलग-अलग हैं लेकिन कई अध्ययनों के आधार पर इस तरह की सहचर जैसी समानता सभी जगह के जनजातीय समाज में मिलती है.
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि पहली बार डॉ रामदयाल मुंडा जनजातीय कल्याण शोध संस्थान ने इसका आयोजन हुआ है, जिसमें आदिवासी दर्शन पर मंथन किया गया. इससे प्राप्त ऐतिहासिक तथ्यों पर अनुभव का लाभ समाज को मिलेगा.
जनजातीय समाज पूरी प्रकृति को सहचर के रूप में देखता है और यह बहुत बड़ा दर्शन है. उन्होंने कहा कि जनजातीय समाज प्रकृति का अनुचर नहीं है. इस समाज के लोग सरल स्वभाव के होते हैं. वे ज्यादा बोलते नहीं हैं. इसलिए कभी-कभी इसे उनकी कमजोरी समझा जाता है, जबकि वे प्रकृति के साथ एकांत में रहना ज्यादा पसंद करते हैं. उन्होंने कहा कि जनजातियों का जीवन ही उनका दर्शन है. उन्होंने आजतक कोई कानून नहीं बनाया है. उन्होंने जरुरी बातों को अपने जीवन का अंग बना लिया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यदि जनजातीय समाज के लोगों के जीवन का आकलन किया जाए तो पता चलता है कि वे उत्पति के साथ जुड़े हुए हैं, इसलिए वे एकांत में रहना ज्यादा पसंद करते हैं.
ये भी देखें- राजधानी में हुई बारिश के बाद बढ़ी ठंड, सोमवार को मौसम साफ होने की संभावना
कल्याण विभाग की सचिव हिमांनी पांडे ने कहा कि 10-15 फरवरी तक नेतरहाट में देशभर के जनजातीय लोक कलाकार जुटेंगे. उन्होंने उम्मीद जताई कि झारखंड के कलाकार भी अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराएंगे.