रांची: झारखंड में तीसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया. 17 सीट पर 309 प्रत्याशी मैदान में किस्मत आजमा रहे थे. वहीं. इन 17 सीटों पर लगभग 56 लाख से अधिक मतदाता थे. 12 सीटों पर 3 बजे तक मतदान हुआ, जबकि 5 सीटों पर शाम 5 बजे तक मतदान किया गया.
झारखंड विधानसभा चुनाव के तहत तीसरे चरण का मतदान सफल रहा. 17 सीटों पर बंपर वोटिंग हुई. इस दौरान मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. लोग घरों से निकलकर मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
तीसरे चरण में वोटिंग को लेकर जागरूकता ऐसी कि मंडप से उठकर नवविवाहित दंपती पोलिंग बूथ पहुंचे और लोकतंत्र के महापर्व में शामिल हुए. वहीं, चतरा में भी ये नजारा देखने को मिला. सिमरिया विधानसभा में भी नवविवाहित जोड़ा ने वोट डाला. जज्बा कुछ ऐसा कि उम्र के एक सौ दस बसंत देख चुकी बुजुर्ग महिला भी कड़ाके की ठंड में मतदान केंद्र पहुंची और अपने मत का प्रयोग किया. वहीं शहरी क्षेत्र के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्र में वोटिंग को लेकर ज्यादा उत्साह देखा गया.
आम हो या फिर खास हर शख्स महापर्व में बढ़-चढ़कर शामिल हुआ. राज्य की प्रथम महिला राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने भी वोट डाला, साथ ही लोगों से बढ़-चढ़कर वोटिंग की अपील की. माननीय भी इस पर्व को मनाने में पीछे नहीं रहे. रांची से बीजेपी प्रत्याशी सीपी सिंह, हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा, पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने भी मतदान किया. रांची के राजकुमार महेंद्र सिंह धोनी भी इस महापर्व में शामिल होने सपरिवार पहुंचे.
ये भी पढ़ें: हजारीबाग: रात में हुई शादी, सुबह वोट देने मतदान केंद्र पहुंचा नवविवाहित दंपत्ति
तीसरे चरण का चुनाव सम्पन्न हुआ. इस दौरान सभी बूथों से ईटीवी भारत के संवाददाता ने पल-पल की खबरे आप तक पहुंचाई. 17 सीटों पर 309 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. प्रत्याशियों के किस्मत में जनता ने क्या फैसला किया है ये अब 23 दिसंबर को पता चलेगा.