रांची: लॉकडाउन के बाद राजधानी रांची में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ गई हैं. ताजा मामला रांची के लोवर बाजार इलाके का है. यहां एक कार से तीन लाख के गहने और 27 हजार रुपए उच्चकों ने उड़ा लिए.
क्या है पूरा मामला
रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित कांटा टोली चौक के पास शनिवार को अपराधियों ने अमिया अत्ता नाम के व्यक्ति के कार में रखे बैग को उड़ा लिया. बैग में 27 हजार रुपए और तीन लाख रुपए का जेवरात था. अमिया के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. अमिया ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि वह अपनी पत्नी तुहिना के साथ बंगाल में रहते हैं. उनकी बेटी एलिस ओरमांझी में रहकर पढ़ाई करती है. वह अपनी बेटी से मिलने आ रहे थे. तभी रास्ते में बेटी ने पिता को फोन कर सब्जी लाने के लिए बोला. कांटा टोली चौक के पास पति पत्नी कार से उतरे और बैग से दस हजार रुपए निकालकर सब्जी खरीदने लगे. बाकी का पैसा बैग में ही था. सब्जी खरीद कर पति पत्नी अपनी बेटी के पास पहुंच गए. वहां उन्हें इस बात की जानकारी हुई कि कार में बैग नहीं है. इसके बाद वे कांटा टोली चौक पहुंचे और सब्जी वालों से पूछताछ किया लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई.
ये भी पढ़ें- बैंक लॉकर टूटने के मामले पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई, अदालत ने याचिका किया निष्पादित
जेवरात बदलने के लिए बेटी को देने आए थे
जेवरात को लेकर जो जानकारी हासिल हुई उसके अनुसार बेटी ने पिता से कहा था कि आते समय वे जेवरात लेते आएं, ताकि जेवरात बदलकर नया जेवरात लिया जा सके. इसी वजह से माता-पिता जेवरात लेकर रांची पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें- गुजरात से रेस्क्यू कर 30 बेटियों को झारखंड लाया गया, फैक्ट्री में करायी जा रही थी मजदूरी
सीसीटीवी में कैद नहीं हो पाई घटना
लोअर बाजार पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पीड़ित ने जहां कार खड़ी की थी वहां एक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. सीसीटीवी की जांच की गई तो पता चला कि पिछले कई दिनों से रिकॉर्डिंग नहीं हो पा रहा है. इस वजह से चोरी की घटना कैमरे में कैद नहीं हो पाई.