ETV Bharat / city

रांची में 'भगवान' को भी रहना पड़ेगा डर कर, सुरक्षित नहीं रहा उनका घर - theft in ranchi

रांची में चोरों के हौसले बुलंद हैं. वो वारदात को अंजाम देने में जरा भी नहीं हिचकते हैं. लोअर बाजार थाना क्षेत्र में चोरों ने दो मंदिर में चोरी की. उसके बाद तोड़फोड़ भी की. पुलिस चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

theft in two temple in ranchi
रांची में 'भगवान' को भी रहना पड़ेगा डर कर
author img

By

Published : Jul 27, 2021, 1:09 PM IST

रांचीः राजधानी में अब भगवान का घर भी सुरक्षित नहीं हैं. लोअर बाजार थाना क्षेत्र के नेताजी नगर स्थित दो मंदिरों को निशाना बनाते हुए मंदिर में रखें कीमती सामान चोर ले उड़े. चोरी को अंजाम देने वाले चोरों ने मंदिर में तोड़फोड़ भी की है, जिसे लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है.

ये भी पढ़ेंः रांची में जमीन की जंग में गई एक और जान, बोतल और पत्थर से कूच कर युवक की हत्या

देर रात की वारदात

रांची के कांटा टोली स्थित नेताजी नगर में एक साथ दो मंदिरों में चोरी और तोड़फोड़ किए जाने की वारदात की वजह से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. स्थानीय लोगों के अनुसार देर रात अज्ञात चोरों के द्वारा मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. चोर मंदिर के पीतल के बर्तन के साथ-साथ हवन कुंड भी ले गए हैं. सबसे हैरानी की बात यह है कि चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए पूरे मंदिर में जमकर तोड़फोड़ की गई है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम आनन-फानन में मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है.

पुलिस नहीं करती गस्त

स्थानीय लोगों का आरोप है कि एक साथ दो मंदिरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. जबकि पुलिस का दावा है कि रात्रि में लगातार गस्त की जाती है. लेकिन यह सिर्फ कागजों तक ही सीमित है. चोरों ने जिस तरह से चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, उसे देखकर यह साफ लग रहा है कि चोर लगभग 2 से 3 घंटे तक मंदिर में जमे हुए थे.

जल्द पकड़े जाएंगे आरोपी

मंदिर में हुई चोरी और तोड़फोड़ की वारदात के बाद स्थानीय लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस पूरी तरह से सतर्क हो चुकी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए लोअर बाजार थाना प्रभारी संजय कुमार खुद मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और यह बताया कि जल्द ही मंदिर में तोड़फोड़ और चोरी करने वाले आरोपियों को धर दबोचा जाएगा.

रांचीः राजधानी में अब भगवान का घर भी सुरक्षित नहीं हैं. लोअर बाजार थाना क्षेत्र के नेताजी नगर स्थित दो मंदिरों को निशाना बनाते हुए मंदिर में रखें कीमती सामान चोर ले उड़े. चोरी को अंजाम देने वाले चोरों ने मंदिर में तोड़फोड़ भी की है, जिसे लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है.

ये भी पढ़ेंः रांची में जमीन की जंग में गई एक और जान, बोतल और पत्थर से कूच कर युवक की हत्या

देर रात की वारदात

रांची के कांटा टोली स्थित नेताजी नगर में एक साथ दो मंदिरों में चोरी और तोड़फोड़ किए जाने की वारदात की वजह से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. स्थानीय लोगों के अनुसार देर रात अज्ञात चोरों के द्वारा मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. चोर मंदिर के पीतल के बर्तन के साथ-साथ हवन कुंड भी ले गए हैं. सबसे हैरानी की बात यह है कि चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए पूरे मंदिर में जमकर तोड़फोड़ की गई है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम आनन-फानन में मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है.

पुलिस नहीं करती गस्त

स्थानीय लोगों का आरोप है कि एक साथ दो मंदिरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. जबकि पुलिस का दावा है कि रात्रि में लगातार गस्त की जाती है. लेकिन यह सिर्फ कागजों तक ही सीमित है. चोरों ने जिस तरह से चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, उसे देखकर यह साफ लग रहा है कि चोर लगभग 2 से 3 घंटे तक मंदिर में जमे हुए थे.

जल्द पकड़े जाएंगे आरोपी

मंदिर में हुई चोरी और तोड़फोड़ की वारदात के बाद स्थानीय लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस पूरी तरह से सतर्क हो चुकी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए लोअर बाजार थाना प्रभारी संजय कुमार खुद मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और यह बताया कि जल्द ही मंदिर में तोड़फोड़ और चोरी करने वाले आरोपियों को धर दबोचा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.