रांची: सेल्फ हेल्प ग्रुप ने रांची के न्यूक्लियस मॉल में द एसएचजी बेकर्स का शुभारंभ किया. जो सेल्फ हेल्प ग्रुप की बढ़ती ताकत का एहसास दिलाएगा. रांचीवासी अब शहरी फ्लेवर के साथ-साथ ग्रामीण फ्लेवर के केक, चॉकलेट, बिस्किट जैसे उत्पादों का भी लुत्फ उठा पाएंगे.
इस दौरान सांसद संजय सेठ, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, डीसी राय महिमापत रे भी मौजूद रहे. उन्होंने महिला समूह की सदस्यों के साथ मिलकर द एसएचजी बेकर्स का उद्घाटन किया.
वहीं, काउंटर का संचालन कर रही शांता खलखो ने सांसद को राखी भी बांधी. मौके पर सांसद ने सखी मंडल, जेएसएलपीएस और जिला प्रशासन के कार्यों की सराहना की. उन्होंने डीसी राय महिमापत रे से इसे बढ़ाने में पूरे सहयोग की अपील की. साथ ही फ्रिजर और माइक्रो ओवन की जरूरत की जानकारी दी, जिस पर डीसी ने सहयोग का आश्वासन भी दिया.
वहीं, हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने काउंटर से अलग अलग उत्पाद भी खरीदे और सखी मंडल के द्वारा बनाए गए उत्पाद की तारीफ भी की.
बता दें कि जिला प्रशासन ने मुंबई से आए ट्रेनरों द्वारा 7 दिन तक सखी मंडल की 11 सदस्यों को उत्पाद बनाने की ट्रेनिंग दी है और काउंटर के लिए मॉल में जगह की व्यवस्था कराई है. फिलहाल 11 महिलाओं द्वारा इस काउंटर का संचालन किया जाएगा.