रांची: जिले के पंडरा स्थित वेस्ट विंड अपार्टमेंट में रहने वाली एक स्कूल की शिक्षिका से बाइक सवार दो अपराधियों ने मोबाइल झपट ली. इसे लेकर शिक्षिका में पंडरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस को दिए आवेदन में शिक्षिका हरजीत कौर ने बताया है कि वह स्कूल जाने के लिए शनिवार की सुबह बस का इंतजार कर रही थी. इसी दौरान काले रंग का पल्सर से अपराधी उनके पास पहुंचे और मोबाइल झपटकर फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
ओला चालक से मारपीट कर लूटे पैसे, एफआईआर दर्ज
रांची के पंडरा के फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी ओला कैब चालक कामाख्या सिंह से तीन युवकों ने मिलकर मारपीट की. इसके बाद 3200 रुपये छीन लिया. मामले में पंडरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पीड़ित ने बताया है कि खाना खाने के बाद वह घर का सामान लाने के लिए निकला था. इसी दौरान तिलता रिंग रोड निवासी आनंद कुमार अपने दोस्तों के साथ पहुंचा और मारपीट करते हुए उससे पैसा छीन लिया. विरोध करने पर उसने पिस्टल के बट से उसके सर पर हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
लूट के क्रम हुई चाकूबाजी, एक धराया
रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के रातू रोड न्यू मार्केट चौक पर तीन की संख्या में आए अपराधियों ने चाकू के बल पर दुकानदार और ऑटो चालक से लूटपाट की कोशिश की. दुकानदार ने लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने दुकानदार को चाकू मारकर घायल कर दिया. घटना का अंजाम देकर भाग रहे एक अपराधियों को पुलिस ने पकड़ लिया. बाकी दो अपराधी मौके से भागने में सफल रहा.
मिली जानकारी के अनुसार शहजाद नाम का दुकानदार कांटाटोली चौक पर पक्षी बेचने का काम करता है. बताया जा रहा है कि वह पक्षी को बेचकर ऑटो में बैठकर रातू रोड चौक पर आया था. इसी दौरान तीन की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने ऑटो चालक और दुकानदार शहजाद से लूट की कोशिश की और जब शहजाद ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने शहजाद को चाकू मारकर घायल कर दिया.
ये भी देखें- प्रदीप यादव की कांग्रेस में एंट्री पर बोले विधायक इरफान अंसारी, कहा- JVM की तरह कांग्रेस को भी कर देंगे बर्बाद
रिटायर फौजी के साथ मारपीट
वहीं, रिटायर फौजी के साथ मारपीट रांची के कोकर चौक के समीप बाइक और कार की टक्कर के बाद मारपीट हो गई. रिटायर्ड सैनिक की जमकर धुनाई कर दी. जानकारी के अनुसार रविवार की शाम करीब साढ़े सात बजे रिटायर्ड सैनिक रूपम कुमार ठाकुर कोकर से खेलगांव की ओर जा रहे थे. उसी दौरान एक बाइक से उनकी कार में टक्कर हो गई. टक्कर से बाइक चला रहा अनिल कुमार नाम का युवक घायल हो गया. हादसे के बाद पीछे बैठा युवक कार चला रहे रिटायर्ड सैनिक को कार से खींचकर नीचे उतारा और धुनाई शुरू कर दी. जमीन पर पटकर पीटा. इसबीच वहां पीसीआर वैन की पुलिस पहुंची और घायल को इलाज के लिए रिम्स भेजा. जबकि मारपीट कर रहे आनंद नाम के युवक को हिरासत में ले लिया है. हालांकि मामले में किसी भी ओर से लिखित आवेदन नहीं दिया गया था.