ETV Bharat / city

रांची: धुर्वा मित्र मंडल मैदान पुलिस छावनी में तब्दील, लाइट हाउस प्रोजेक्ट का काम शुरू

heavy police forces deployed in Mitra Mandal ground Ranchi
धुर्वा मित्र मंडल मैदान
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 7:45 AM IST

Updated : Jun 15, 2021, 2:33 PM IST

11:37 June 15

जानकारी देते हुए संवाददाता भुवन

रांची: लाइट हाउस प्रोजेक्ट को जबरन शुरू कराने में जुटी प्रशासन ने धुर्वा स्थित मित्र मंडल मैदान को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है. बस्तीवालों के विरोध को देखते हुए प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की है. इससे पहले 20 फरवरी को इस स्थान पर निर्माण कार्य शुरू करने की कोशिश की गई थी, मगर भारी विरोध के कारण प्रशासन को खाली हाथ लौटना पड़ा था. फिलहाल मित्र मंडल मैदान में तनाव बना हुआ है.

07:31 June 15

कार्रवाई से नाराज ग्रामीण

देखें पूरी खबर

रांची: विवादों के बीच राजधानी रांची के धुर्वा स्थित मित्र मंडल मैदान (Mitra Mandal Ground) में लाइट हाउस प्रोजेक्ट (Light house project) की शुरुआत हुई. बस्तीवालों के विरोध को नजरअंदाज कर जबरन निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए मंगलवार को अहले सुबह भारी संख्या में सुरक्षा बलों को लेकर प्रशासनिक टीम धुर्वा स्थित मैदान पहुंची. करीब 8 बजे मिशन लाइट हाउस (Light house project) शुरू हुआ और देखते ही देखते सुरक्षा बलों ने मैदान की घेराबंदी कर मिट्टी जांच की प्रक्रिया शुरू कराया.

ये भी पढ़ें- अधर में लटका लाइट हाउस प्रोजेक्ट, जानिए बस्तीवाले क्यों कर रहे हैं विरोध

मिशन को सफल करने में जुटा प्रशासन

ऑपरेशन लाइट हाउस (Light house) में महिला सुरक्षा बल सबसे आगे की कतार में मोर्चा संभाल रखी थी. पिछली बार बस्ती की महिलाओं के विरोध के आगे प्रशासन को खाली हाथ लौटना पड़ा था. इस वजह से इस बार पुलिस प्रशासन ने महिला बटालियन को आगे रखकर अपना मिशन को सफल करने में जुटी रही.

एक साल में बनेगा 1,008 गरीबों के आशियाना

पुलिस, जिला प्रशासन और नगर विकास विभाग की संयुक्त ऑपरेशन के बाद शुरू हुए इस लाइट हाउस प्रोजेक्ट (Light house project) में 1,008 फ्लैट एक साल में बनेंगे. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस प्रोजेक्ट में लिफ्ट से लेकर हर फ्लैट में लाइटिंग के खास प्रबंध होंगे.

ये भी पढ़ें- रांचीः लाइट हाउस प्रोजेक्ट का विरोध, सरकार कर रही बस्ती उजाड़ने की कोशिश

प्रशासन ने लोगों को दिलाया भरोसा

स्थानीय लोगों के विरोध को प्रशासन ने दूर करने का भरोसा दिया है. गरीबों को रियायती दर पर बैंक लोन की सुविधा मिलने की बात कहते हुए नगर विकास विभाग के निदेशक विजया जाधव ने कहा कि यह आधुनिक तरीके से बनेगा, जो मॉडल के रूप में होगा.

असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस तैयार  

कानून-व्यवस्था संभाल रहे एएसपी विनीत कुमार ने कहा कि असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन तैयार है और अभी तक शांतिपूर्ण रूप से काम चल रहा है. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आईआरबी, जैप और जिला पुलिस के सैकड़ों जवानों को तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें-लाइट हाउस प्रोजेक्ट का सदन में भी विरोध, विधायक प्रदीप बोले-गरीबों को योजना का लाभ नहीं मिला

चला जेसीबी, रौंदा खेल का मैदान

लाइट हाउस प्रोजेक्ट (Light house project) की शुरुआत कराने पहुंचे प्रशासनिक टीम ने सबसे पहले मित्र मंडल मैदान (Mitra Mandal Ground) में लगे फुटबॉल गोलपोस्ट तोड़ा. जिसके बाद देखते ही देखते बच्चों के खेल का मैदान जेसीबी रौंदता चला गया. बचपन से इस खेल मैदान को देख रहे कई लोग प्रशासन की इस कारवाई से बेहद नाराज दिखे. बस्तीवालों का मानना है कि गरीबों के नाम पर बन रहे इस आशियाने में पैसे वाले रहेंगे.

11:37 June 15

जानकारी देते हुए संवाददाता भुवन

रांची: लाइट हाउस प्रोजेक्ट को जबरन शुरू कराने में जुटी प्रशासन ने धुर्वा स्थित मित्र मंडल मैदान को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है. बस्तीवालों के विरोध को देखते हुए प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की है. इससे पहले 20 फरवरी को इस स्थान पर निर्माण कार्य शुरू करने की कोशिश की गई थी, मगर भारी विरोध के कारण प्रशासन को खाली हाथ लौटना पड़ा था. फिलहाल मित्र मंडल मैदान में तनाव बना हुआ है.

07:31 June 15

कार्रवाई से नाराज ग्रामीण

देखें पूरी खबर

रांची: विवादों के बीच राजधानी रांची के धुर्वा स्थित मित्र मंडल मैदान (Mitra Mandal Ground) में लाइट हाउस प्रोजेक्ट (Light house project) की शुरुआत हुई. बस्तीवालों के विरोध को नजरअंदाज कर जबरन निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए मंगलवार को अहले सुबह भारी संख्या में सुरक्षा बलों को लेकर प्रशासनिक टीम धुर्वा स्थित मैदान पहुंची. करीब 8 बजे मिशन लाइट हाउस (Light house project) शुरू हुआ और देखते ही देखते सुरक्षा बलों ने मैदान की घेराबंदी कर मिट्टी जांच की प्रक्रिया शुरू कराया.

ये भी पढ़ें- अधर में लटका लाइट हाउस प्रोजेक्ट, जानिए बस्तीवाले क्यों कर रहे हैं विरोध

मिशन को सफल करने में जुटा प्रशासन

ऑपरेशन लाइट हाउस (Light house) में महिला सुरक्षा बल सबसे आगे की कतार में मोर्चा संभाल रखी थी. पिछली बार बस्ती की महिलाओं के विरोध के आगे प्रशासन को खाली हाथ लौटना पड़ा था. इस वजह से इस बार पुलिस प्रशासन ने महिला बटालियन को आगे रखकर अपना मिशन को सफल करने में जुटी रही.

एक साल में बनेगा 1,008 गरीबों के आशियाना

पुलिस, जिला प्रशासन और नगर विकास विभाग की संयुक्त ऑपरेशन के बाद शुरू हुए इस लाइट हाउस प्रोजेक्ट (Light house project) में 1,008 फ्लैट एक साल में बनेंगे. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस प्रोजेक्ट में लिफ्ट से लेकर हर फ्लैट में लाइटिंग के खास प्रबंध होंगे.

ये भी पढ़ें- रांचीः लाइट हाउस प्रोजेक्ट का विरोध, सरकार कर रही बस्ती उजाड़ने की कोशिश

प्रशासन ने लोगों को दिलाया भरोसा

स्थानीय लोगों के विरोध को प्रशासन ने दूर करने का भरोसा दिया है. गरीबों को रियायती दर पर बैंक लोन की सुविधा मिलने की बात कहते हुए नगर विकास विभाग के निदेशक विजया जाधव ने कहा कि यह आधुनिक तरीके से बनेगा, जो मॉडल के रूप में होगा.

असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस तैयार  

कानून-व्यवस्था संभाल रहे एएसपी विनीत कुमार ने कहा कि असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन तैयार है और अभी तक शांतिपूर्ण रूप से काम चल रहा है. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आईआरबी, जैप और जिला पुलिस के सैकड़ों जवानों को तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें-लाइट हाउस प्रोजेक्ट का सदन में भी विरोध, विधायक प्रदीप बोले-गरीबों को योजना का लाभ नहीं मिला

चला जेसीबी, रौंदा खेल का मैदान

लाइट हाउस प्रोजेक्ट (Light house project) की शुरुआत कराने पहुंचे प्रशासनिक टीम ने सबसे पहले मित्र मंडल मैदान (Mitra Mandal Ground) में लगे फुटबॉल गोलपोस्ट तोड़ा. जिसके बाद देखते ही देखते बच्चों के खेल का मैदान जेसीबी रौंदता चला गया. बचपन से इस खेल मैदान को देख रहे कई लोग प्रशासन की इस कारवाई से बेहद नाराज दिखे. बस्तीवालों का मानना है कि गरीबों के नाम पर बन रहे इस आशियाने में पैसे वाले रहेंगे.

Last Updated : Jun 15, 2021, 2:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.