रांची: लालू यादव से लगभग डेढ़ घंटे की मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिहार चुनाव के बाद पहली बार मुलाकात करने का मौका मिल पाया है. जिस प्रकार से उनकी किडनी दिन प्रतिदिन काम करना कम करती जा रही है इसको लेकर भी चिंता हो रही थी. इन सभी चीजों को देखते हुए रांची आने के बाद लालू यादव से मिलने पहुंचे.
तेजस्वी ने लालू यादव की बिगड़ती तबीयत को देखते हुए कहा कि जिस प्रकार से उनका किडनी मात्र 25 फीसदी तक काम कर रहा है ऐसे वे सिर्फ रिम्स के डॉक्टरों से ही नहीं बल्कि अपने परिवारिक चिकित्सक और दिल्ली के बड़े-बड़े डॉक्टरों से भी सलाह ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे उनसे आग्रह कर रहे हैं कि अगर हो सके तो एक बार रिम्स में आकर जांच करें.
कृषि क्षेत्र का हो रहा निजीकरण
राजद नेता ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि देशवासियों को दो वक्त का भोजन मुहैया कराने वाले किसानों के आंदोलन को भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार दरकिनार करने का काम कर रही है. देश में पहली बार कृषि क्षेत्र का निजीकरण करने का प्रयास किया जा रहा है, जो कि किसानों के भविष्य के साथ सीधा खिलवाड़ है. बिहार में चुनाव के परिणाम को लेकर उन्होंने कहा कि चोर दरवाजे से सरकार बनाने का काम करने वाले नीतीश कुमार सुस्त हो गए हैं. इसीलिए बिहार में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है.