रांची: प्रदेश में विपक्षी दलों के महागठबंधन की गांठ सुलझाने के लिए आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव रांची पहुंच चुके हैं. तेजस्वी यादव के रांची पहुंचने के बाद कांके रोड स्थित जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के घर पहुंचे, वहां महागठबंधन के स्वरूप को लेकर चर्चा हुई.
ये भी पढ़ें- रांचीः छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता पहुंचे RJD कार्यालय, स्थानीय प्रत्याशी देने की मांग
बता दें कि तेजस्वी के पहुंचने से पहले कांग्रेस के नेताओं के साथ हेमंत सोरेन की एक बैठक लगभग 3 घंटे तक चली. उम्मीद की जा रही है कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के स्वरूप को फाइनल शेप देने में सोरेन और यादव की बैठक महत्वपूर्ण होगी.