ETV Bharat / city

तेज प्रताप ने रांची में दर्ज FIR पर जताई नाराजगी, बोले- सरकार की गलती, उनके ऊपर दर्ज हो केस

author img

By

Published : Aug 30, 2020, 9:42 PM IST

तेज प्रताप यादव ने रांची में हुए दर्ज प्राथमिकी पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि जो प्राथमिकी दर्ज हुई है, वो वापस होनी चाहिए.

news of Tej Pratap Yadav,  तेज प्रताप यादव की खबरें
तेज प्रताप यादव

पटना: राजद नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव रविवार को राजद कार्यलय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए रांची में दर्ज प्राथमिकी को लेकर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि इस मामले में झारखंड सरकार की गलती है. मेरे पास सभी कागज मौजूद थे.

तेज प्रताप ने रांची में दर्ज FIR पर जताई नाराजगी

क्या बोले तेज प्रताप यादव

तेज प्रताप यादव ने कहा कि जब हम रांची पहुंचे थे, तो सिर्फ चार लोग गाड़ी ही हमारे साथ गाड़ी में थे. वहां जाने के बाद मुख्य सचिव से बात किए थे. आवेदन भी दिया था. चार लोग भी मेरे साथ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने गए थे. सबका कोरोना टेस्ट भी करवाया था, जो रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. इसके बाद ही हमने मुलाकात की. इसके बावजूद प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके पीछे क्या वजह है? नहीं पता है. उन्होंने कहा कि वहां रहने की व्यवस्था की मांग भी हमने की थी. लेकिन हमें गेस्ट हाउस नहीं मिला. होटल में रहना पड़ा. जो प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है, वो वापस होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया प्लाज्मा डोनेट, कोरोना से ठीक हुए लोगों से की मरीजों की मदद की अपील

'सर्वे के बाद ही टिकट दिया जाएगा'
वहीं, राजद नेता ने कहा कि बिहार विधानसभा का चुनाव है. लगातार राजद कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी रहती है. कार्यकर्ताओं से सोशल डिस्टेंस के साथ मिलता हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि कई कार्यकर्ता ऐसे हैं, जो टिकट के दावेदार भी हैं. लेकिन उनके क्षेत्र में सर्वे कराने के बाद ही उन्हें टिकट दिया जाएगा. वो क्षेत्र में क्या काम किए हैं? ये पता लगाने के बाद भी टिकट दी जाएगी.

पटना: राजद नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव रविवार को राजद कार्यलय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए रांची में दर्ज प्राथमिकी को लेकर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि इस मामले में झारखंड सरकार की गलती है. मेरे पास सभी कागज मौजूद थे.

तेज प्रताप ने रांची में दर्ज FIR पर जताई नाराजगी

क्या बोले तेज प्रताप यादव

तेज प्रताप यादव ने कहा कि जब हम रांची पहुंचे थे, तो सिर्फ चार लोग गाड़ी ही हमारे साथ गाड़ी में थे. वहां जाने के बाद मुख्य सचिव से बात किए थे. आवेदन भी दिया था. चार लोग भी मेरे साथ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने गए थे. सबका कोरोना टेस्ट भी करवाया था, जो रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. इसके बाद ही हमने मुलाकात की. इसके बावजूद प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके पीछे क्या वजह है? नहीं पता है. उन्होंने कहा कि वहां रहने की व्यवस्था की मांग भी हमने की थी. लेकिन हमें गेस्ट हाउस नहीं मिला. होटल में रहना पड़ा. जो प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है, वो वापस होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया प्लाज्मा डोनेट, कोरोना से ठीक हुए लोगों से की मरीजों की मदद की अपील

'सर्वे के बाद ही टिकट दिया जाएगा'
वहीं, राजद नेता ने कहा कि बिहार विधानसभा का चुनाव है. लगातार राजद कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी रहती है. कार्यकर्ताओं से सोशल डिस्टेंस के साथ मिलता हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि कई कार्यकर्ता ऐसे हैं, जो टिकट के दावेदार भी हैं. लेकिन उनके क्षेत्र में सर्वे कराने के बाद ही उन्हें टिकट दिया जाएगा. वो क्षेत्र में क्या काम किए हैं? ये पता लगाने के बाद भी टिकट दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.