रांची: इंडिगो की विमान संख्या 6E-344 में मंगलवार को तकनीकी खराबी आने के कारण प्लेन को डायवर्ट कर वापस कोलकाता एयरपोर्ट उतारा गया. जानकारी के अनुसार बेंगलुरु से कोलकाता होते हुए रांची आने वाली विमान ने जब कोलकाता से रांची के लिए उड़ान भरी तो लगभग आधा घंटा उड़ान भड़ने के बाद पायलट को विमान में तकनीकी खराबी का अंदेशा हुआ. जिसके बाद पायलट ने तुरंत कोलकाता एटीसी से संपर्क किया.
2 घंटे की देरी
कोलकाता एटीसी को पायलट से तकनीकी खराबी की सूचना मिलते ही विमान को वापस कोलकाता एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कराया गया और फिर इंजीनियरों ने पूरी जांच पड़ताल करने के बाद लगभग 2 घंटे की देरी से विमान ने कोलकाता एयरपोर्ट से रांची के लिए उड़ान भरी.
ये भी पढ़ें- रांचीः होटल के मेन गेट पर फंसी अफ्रीकन क्रिकेट टीम की बस, पैदल चलकर गए खिलाड़ी
कोई हताहत नहीं
रांची एयरपोर्ट के डायरेक्टर के अनुसार लगभग 12:30 बजे आने वाला विमान शाम 4:30 बजे आया. हालांकि विमान में बैठे लगभग डेढ़ सौ यात्रियों में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.