रांची: राज्य के शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से दीक्षा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है. इस प्रशिक्षण शिविर के जरिए अब तक 61 हजार शिक्षकों ने प्रशिक्षण ले लिया है.
भारत सरकार की ओर से 90 दिनों का दीक्षा पोर्टल पर प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के साथ संयुक्त रूप से यह कार्यक्रम राज्य के तमाम शिक्षकों के लिए आयोजित है. इसी कड़ी में झारखंड के 61 हजार शिक्षकों ने प्रथम चरण का प्रशिक्षण पूरा कर लिया है. जानकारी के मुताबिक 79 हजार शिक्षकों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. शिक्षकों ने प्रशिक्षण पूरा करने पर उनके बीच एक सर्वे किया जाएगा. सर्वे में 50 प्रतिशत प्रश्नों का सही जवाब देने वाले शिक्षकों को भारत सरकार प्रमाण पत्र भी दिया जाना है.
शिक्षा विभाग के पहल पर शिक्षकों को दीक्षा एप पर अपना रजिस्ट्रेशन करके ऑनलाइन ट्रेनिंग पूरा करना अनिवार्य किया गया है. इसमें ट्रेनिंग कार्यक्रम के सभी दिशा निर्देशों का पालन करना है. उसके बाद ही प्रशिक्षण पूरा किया जा सकता है. इसके लिए शिक्षकों को अपने एंड्राइड मोबाइल सेट पर दीक्षा एप डाउनलोड करनी होगी. दीक्षा एप पर शिक्षण प्रशिक्षण पूरा होने के बाद इस में भाग लेने वाले शिक्षकों को ऑनलाइन ही प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है. दीक्षा एप से ही प्रमाण पत्र को भी डाउनलोड किया जा रहा है.
ये भी पढ़े- नक्सली हमले के बाद लोहरदगा से सटे सभी जिलों की सीमाएं सील, रवींद्र का दस्ता बन रहा चुनौती
अभी भी सैकड़ों शिक्षक प्रशिक्षण से वंचित
अभी भी सैकड़ों ऐसे शिक्षक है जो इस प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा नहीं लिए हैं. उनके लिए एक बार फिर आवेदन मांगा गया है. इसके साथ ही दीक्षा पोर्टल डाउनलोड करने को लेकर निर्देशित भी किया गया है.