रांची: बहुचर्चित तारा शाहदेव और रकीबुल उर्फ रंजीत कोहली के मामले की सुनवाई AGC-3 के विशेष न्यायाधीश एसके पांडेय की अदालत में हुई. कोर्ट ने मामले को लेकर अभियुक्त झारखंड हाईकोर्ट के पूर्व रजिस्ट्रार मुश्ताक अहमद ने तारा शाहदेव से सवाल जवाब किया. वहीं न्यायालय ने मुश्ताक अहमद के द्वारा की जा रही जिरह को बंद कर दिया है.
कई आरोप
बता दें कि इस मामले में रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल हसन उसकी मां कौशल्या रानी और झारखंड हाईकोर्ट के पूर्व रजिस्ट्रार विजिलेंस मुश्ताक अहमद ट्रायल फेस कर रहे हैं. कोहली और मुश्ताक अहमद पर जबरन धर्म परिवर्तन करना, दुष्कर्म करने, आपराधिक साजिश रचने और धार्मिक आस्था पर चोट पहुंचाने का आरोप लगाया गया है.
ये भी पढ़ें- पलामू में अपराधियों ने पिता-पुत्र पर चलाई गोली
हर तारीख को अदालत में उपस्थित होना है
मामले में अभियुक्त रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल 27 अगस्त 2014 से होटवार स्थित बिरसा मुंडा कारागार के चारदीवारी में बंद है. वहीं झारखंड हाईकोर्ट के पूर्व रजिस्ट्रार विजिलेंस मुश्ताक अहमद फिलहाल हाईकोर्ट से जमानत पर है. वहीं कोर्ट के आदेशानुसार इन्हें हर तारीख को अदालत में उपस्थित होना है.