रांची: वीसी रमेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में रांची विश्वविद्यालय सिंडिकेट की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में कुल 11 प्रस्ताव आए, जिनमें मुख्य एजेंडों पर चर्चा के बाद मुहर लगाई गई. अन्य मुद्दों पर भी विशेष रूप से चर्चा हुई है.
कई मायनों में बैठक महत्वपूर्ण
बैठक के दौरान छात्र संघ चुनाव के अलावे रांची विश्वविद्यालय के 33वें दीक्षांत समारोह के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने को लेकर तैयारी भी की गई है. यह बैठक कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें- बोकारो में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, कई राउंड फायरिंग
सेवानिवृत्त मामले को लेकर निर्देश
इस बैठक के दौरान सिंडिकेट की ओर से बुलाए गए पहले बैठकों के निर्णय पर भी चर्चा की गई. वहीं एसएस मेमोरियल महाविद्यालय के मधु जमुआर, गणित विभाग की सपना सिन्हा, गणित विभाग के व्याख्याता गीता रानी दास, संस्कृत विभाग के मोहन गोप जैसे शिक्षकों के सेवानिवृत्त मामले को लेकर उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कागजात सौंपने का निर्देश दिए गए.
कई एजेंडों पर मुहर
बता दें कि इन्होंने स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को लेकर आरयू में रिटायरमेंट को लेकर ज्ञापन सौंपा था और इस संबंध में सिंडिकेट की बैठक में विशेष चर्चा के बाद इस पर मुहर लगा दी गई है. बैठक के दौरान विश्वविद्यालय और अंगीभूत महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकेतर कर्मियों के सातवें वेतनमान लागू करने पर वेतन मद में होने वाले संभावित राशि की स्वीकृति देने संबंधी प्रस्ताव पर मुहर लगी.
ये भी पढ़ें- लालू यादव की 73% किडनी खराब, ब्लड प्रेशर भी हुआ कम
छात्र संघ चुनाव को लेकर विशेष चर्चा
इसी बैठक में छात्र संघ चुनाव को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई और शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न हो इस पर वीसी रमेश कुमार पांडेय ने पदाधिकारियों को विशेष गाइड लाइन जारी किया.