ETV Bharat / city

स्वीपिंग मशीन से सड़कों की सफाई काम या खानापूर्ति, निगम में मशीन की संख्या बढ़ाने को लेकर है अलग-अलग राय

author img

By

Published : Dec 10, 2020, 2:53 PM IST

रांची में शहर के मुख्य सड़कों की सफाई स्वीपिंग मशीन से करायी जा रही है. रांची नगर निगम ने अलग-अलग रूट पर सफाई के लिए 3 मशीनें ली हैं. बड़े शहर में सिर्फ तीन मशीन का होना कई लोगों को सिर्फ खानापूर्ति जैसा लगता है, लेकिन उप नगर आयुक्त का इस मामले में छ और ही कहना है.

road Sweeping machine in ranchi
डिजाइन इमेज

रांचीः रांची नगर निगम की ओर से मार्च महीने से 3 रोड स्वीपिंग मशीन का इस्तेमाल शहर के मुख्य सड़कों की सफाई के लिए किया जा रहा है. सड़कों की लंबाई के लिहाज से अलग-अलग रूट पर इन तीनों मशीनों से सफाई की जा रही है. फिलहाल नगर निगम की ओर से इन मशीनों की संख्या बढ़ाए जाने की कोई योजना नहीं है. हालांकि, सड़क की संपूर्ण सफाई के लिए मशीनों को बढ़ाए जाने की बात निगम बोर्ड की बैठक में उठाई जा रही है.

देखें पूरी खबर

करोड़ों की लागत वाली स्वीपिंग मशीन

राजधानी रांची में रोड स्वीपिंग मशीन से सड़क की सफाई का कार्य कराया जा रहा है. रांची नगर निगम ने 3 स्वीपिंग मशीन 5 करोड़ की लागत से ली है. जिसे अलग-अलग रूट में प्रत्येक दिन सफाई कार्य में लगाया जाता है. उप नगर आयुक्त शंकर यादव ने बताया कि फिलहाल इन मशीनों को बढ़ाए जाने की कोई योजना नहीं है, बल्कि इन मशीनों से सही तरीके से काम के आंकड़े जुटाए जा रहे हैं और इकॉनोमी की स्थिति का आकलन कर यह जानकारी इकट्ठा की जा रही है कि इसका जनता को कितना लाभ मिल रहा है. इसके आकलन करने के बाद ही इस मशीन को बढ़ाने पर विचार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर सुनवाई 11 दिसंबर को होगी, पूर्व में सुनवाई के लिए अदालत ने तिथि की है निर्धारित

120km मुख्य सड़कों की सफाई का टारगेट

शंकर यादव ने बताया कि फिलहाल टीम बनाकर प्रत्येक दिन शहर के 120 किलोमीटर मुख्य सड़कों की सफाई का टारगेट इन स्वीपिंग मशीन के जरिए रखा गया है. इसके लिए रूट निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल मुख्य सड़कों के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर वार्डों में भी छोटी रोड स्वीपिंग मशीन को भेजा जा रहा है और आने वाले समय में अगर छोटी स्वीपिंग मशीन की जरूरत महसूस होगी तो नगर निगम अगले कुछ वर्षों में लेने पर विचार करेगा.

रांची नगर निगम की रोड स्वीपिंग मशीन से किए जा रहे कार्य के लिए एजेंसी को चुना गया है, जिसके लिए टीम सफाई अभियान में लगाई गई है, साथ ही इन मशीन की देखरेख और मेंटेनेंस का भी कार्य किया जाता है. स्वीपिंग मशीन से कार्य कर रहे एजेंसी लॉयन सर्विस के वर्कशॉप इंचार्ज योगेश्वर कुमार ने बताया कि इन मशीनों को चलाने के लिए नॉर्मल ड्राइवर की जगह स्किल ऑपरेटर रखे गए हैं, जिसे एजेंसी की ओर से ट्रेनिंग देकर एक्सपर्ट बनाया गया है. साथ ही उन्होंने रोड स्वीपिंग मशीन की खासियत की भी जानकारी दी.

हालांकि, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय का मानना है कि सही मायने में शहर की सड़कों की सफाई करनी है तो रोड स्वीपिंग मशीन को बढ़ाना होगा. उन्होंने कहा कि मुख्य सड़क पर सही तरीके से सफाई का काम नहीं हो पा रहा है बल्कि खानापूर्ति की जा रही है. उन्होंने कहा कि सही तरीके से सड़क सफाई के कार्य के लिए एनालिसिस करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मुख्य सड़कों में स्वीपिंग मशीन से पूरा कार्य किया जाए तो वार्डों में लेबर की कमी को भी पूरा किया जा सकेगा. साथ ही उन्होंने रोड स्वीपिंग मशीन को ऑपरेट कर रही कंपनी के कार्यशैली पर सवाल उठाया है और इसमें सुधार के लिए नगर आयुक्त को कहा है.

रांचीः रांची नगर निगम की ओर से मार्च महीने से 3 रोड स्वीपिंग मशीन का इस्तेमाल शहर के मुख्य सड़कों की सफाई के लिए किया जा रहा है. सड़कों की लंबाई के लिहाज से अलग-अलग रूट पर इन तीनों मशीनों से सफाई की जा रही है. फिलहाल नगर निगम की ओर से इन मशीनों की संख्या बढ़ाए जाने की कोई योजना नहीं है. हालांकि, सड़क की संपूर्ण सफाई के लिए मशीनों को बढ़ाए जाने की बात निगम बोर्ड की बैठक में उठाई जा रही है.

देखें पूरी खबर

करोड़ों की लागत वाली स्वीपिंग मशीन

राजधानी रांची में रोड स्वीपिंग मशीन से सड़क की सफाई का कार्य कराया जा रहा है. रांची नगर निगम ने 3 स्वीपिंग मशीन 5 करोड़ की लागत से ली है. जिसे अलग-अलग रूट में प्रत्येक दिन सफाई कार्य में लगाया जाता है. उप नगर आयुक्त शंकर यादव ने बताया कि फिलहाल इन मशीनों को बढ़ाए जाने की कोई योजना नहीं है, बल्कि इन मशीनों से सही तरीके से काम के आंकड़े जुटाए जा रहे हैं और इकॉनोमी की स्थिति का आकलन कर यह जानकारी इकट्ठा की जा रही है कि इसका जनता को कितना लाभ मिल रहा है. इसके आकलन करने के बाद ही इस मशीन को बढ़ाने पर विचार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर सुनवाई 11 दिसंबर को होगी, पूर्व में सुनवाई के लिए अदालत ने तिथि की है निर्धारित

120km मुख्य सड़कों की सफाई का टारगेट

शंकर यादव ने बताया कि फिलहाल टीम बनाकर प्रत्येक दिन शहर के 120 किलोमीटर मुख्य सड़कों की सफाई का टारगेट इन स्वीपिंग मशीन के जरिए रखा गया है. इसके लिए रूट निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल मुख्य सड़कों के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर वार्डों में भी छोटी रोड स्वीपिंग मशीन को भेजा जा रहा है और आने वाले समय में अगर छोटी स्वीपिंग मशीन की जरूरत महसूस होगी तो नगर निगम अगले कुछ वर्षों में लेने पर विचार करेगा.

रांची नगर निगम की रोड स्वीपिंग मशीन से किए जा रहे कार्य के लिए एजेंसी को चुना गया है, जिसके लिए टीम सफाई अभियान में लगाई गई है, साथ ही इन मशीन की देखरेख और मेंटेनेंस का भी कार्य किया जाता है. स्वीपिंग मशीन से कार्य कर रहे एजेंसी लॉयन सर्विस के वर्कशॉप इंचार्ज योगेश्वर कुमार ने बताया कि इन मशीनों को चलाने के लिए नॉर्मल ड्राइवर की जगह स्किल ऑपरेटर रखे गए हैं, जिसे एजेंसी की ओर से ट्रेनिंग देकर एक्सपर्ट बनाया गया है. साथ ही उन्होंने रोड स्वीपिंग मशीन की खासियत की भी जानकारी दी.

हालांकि, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय का मानना है कि सही मायने में शहर की सड़कों की सफाई करनी है तो रोड स्वीपिंग मशीन को बढ़ाना होगा. उन्होंने कहा कि मुख्य सड़क पर सही तरीके से सफाई का काम नहीं हो पा रहा है बल्कि खानापूर्ति की जा रही है. उन्होंने कहा कि सही तरीके से सड़क सफाई के कार्य के लिए एनालिसिस करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मुख्य सड़कों में स्वीपिंग मशीन से पूरा कार्य किया जाए तो वार्डों में लेबर की कमी को भी पूरा किया जा सकेगा. साथ ही उन्होंने रोड स्वीपिंग मशीन को ऑपरेट कर रही कंपनी के कार्यशैली पर सवाल उठाया है और इसमें सुधार के लिए नगर आयुक्त को कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.