ETV Bharat / city

रांची रेलवे स्टेशन पर लगेगा सर्वेलांस सिस्टम, जनवरी 2023 तक योजना की जाएगी पूरी - दक्षिण पूर्व रेल

रांची रेलवे स्टेशन पर वीडियो सर्विलांस सिस्टम इस्टॉल किया जाएगा. इसे लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. रेलवे अधिकारी ने बताया कि जनवरी 2023 तक योजना पूरी कर ली जाएगी.

Ranchi railway station
रांची रेलवे स्टेशन
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 7:39 PM IST

रांचीः रांची रेलमंडल के रांची रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक उपकरणों से लैस किया जाएगा. इसे लेकर योजना तैयार की गई है. इसमें एक योजना वीडियो सर्विलांस सिस्टम इस्टॉल किया जाएगा. इस योजना को जनवरी 2023 तक पूरा किया जाएगा. रांची रेलमंडल अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक रेलटेल की तरफ देशभर के 756 रेलवे स्टेशनों में वीडियो सर्विलांस सिस्टम( वीएसएस ) लगाया जाना है. इसमें रांची रेलवे स्टेशन भी शामिल है.

यह भी पढ़ेंःरांची रेलवे स्टेशन पर दृष्टिबाधित यात्रियों के लिए सुविधा, ब्रेल लिपि मैप के जरिए मिलेगी ये जानकारियां


इस योजना के क्रियान्वयन के लिए रेलटेल को कार्यभार दिया जा रहा है. देश की मिनी रत्न कंपनी की तरफ से इस परियोजना को अगले 6 माह में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसमें ए-वन, ए, बी और सी श्रेणी के रेलवे स्टेशनों को वीएसएस से सुसज्जित किया जाना है. दक्षिण पूर्व रेल जोन के रांची रेलमंडल के रांची रेलवे स्टेशन और टाटानगर रेलवे स्टेशन पर वीडियो सर्विलांस सिस्टम लगाया जाना है. इसको लेकर दोनों रेलवे स्टेशन प्रबंधकों को जानकारी दे दी गई है.

इन दोनों रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरा पहले से स्थापित है. लेकिन सर्विलांस सिस्टम नहीं है. सर्विलांस सिस्टम के तहत आवश्यकता अनुरूप कैमरा भी लगाए जाएंगे, ताकि स्टेशने के सभी प्लेटफॉर्म के साथ साथ सर्कुलेटिंग एरिया पर 24 घंटे नजर रखी जा सके. रेल यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे बोर्ड की ओर से इस योजना को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

इंटरनेट प्रोटोकोल सुविधा युक्त वीडियो सर्विलांस सुविधा भी बहाल किया जाएगा. यह कैमरा प्रतिक्षालय और रेलवे आरक्षण काउंटर, पार्किंग, रेलवे स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार, निकासी द्वार, फुटओवर ब्रिज, बुकिंग कार्यालय, प्लेटफार्म सहित विभिन्न जगहों पर लगाई जाएगी. वहीं रेलवे स्टेशन के बाहर और परिसर के कुछ क्षेत्रों में भी यह सर्विलांस सिस्टम काम करेगा.

रांचीः रांची रेलमंडल के रांची रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक उपकरणों से लैस किया जाएगा. इसे लेकर योजना तैयार की गई है. इसमें एक योजना वीडियो सर्विलांस सिस्टम इस्टॉल किया जाएगा. इस योजना को जनवरी 2023 तक पूरा किया जाएगा. रांची रेलमंडल अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक रेलटेल की तरफ देशभर के 756 रेलवे स्टेशनों में वीडियो सर्विलांस सिस्टम( वीएसएस ) लगाया जाना है. इसमें रांची रेलवे स्टेशन भी शामिल है.

यह भी पढ़ेंःरांची रेलवे स्टेशन पर दृष्टिबाधित यात्रियों के लिए सुविधा, ब्रेल लिपि मैप के जरिए मिलेगी ये जानकारियां


इस योजना के क्रियान्वयन के लिए रेलटेल को कार्यभार दिया जा रहा है. देश की मिनी रत्न कंपनी की तरफ से इस परियोजना को अगले 6 माह में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसमें ए-वन, ए, बी और सी श्रेणी के रेलवे स्टेशनों को वीएसएस से सुसज्जित किया जाना है. दक्षिण पूर्व रेल जोन के रांची रेलमंडल के रांची रेलवे स्टेशन और टाटानगर रेलवे स्टेशन पर वीडियो सर्विलांस सिस्टम लगाया जाना है. इसको लेकर दोनों रेलवे स्टेशन प्रबंधकों को जानकारी दे दी गई है.

इन दोनों रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरा पहले से स्थापित है. लेकिन सर्विलांस सिस्टम नहीं है. सर्विलांस सिस्टम के तहत आवश्यकता अनुरूप कैमरा भी लगाए जाएंगे, ताकि स्टेशने के सभी प्लेटफॉर्म के साथ साथ सर्कुलेटिंग एरिया पर 24 घंटे नजर रखी जा सके. रेल यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे बोर्ड की ओर से इस योजना को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

इंटरनेट प्रोटोकोल सुविधा युक्त वीडियो सर्विलांस सुविधा भी बहाल किया जाएगा. यह कैमरा प्रतिक्षालय और रेलवे आरक्षण काउंटर, पार्किंग, रेलवे स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार, निकासी द्वार, फुटओवर ब्रिज, बुकिंग कार्यालय, प्लेटफार्म सहित विभिन्न जगहों पर लगाई जाएगी. वहीं रेलवे स्टेशन के बाहर और परिसर के कुछ क्षेत्रों में भी यह सर्विलांस सिस्टम काम करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.