रांची: 19 सितंबर से यूएई में होने वाले आईपीएल टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई में हैं, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि जब माही रांची एयरपोर्ट से रवाना हो रहे थे तब उनके स्वागत के लिए चार्टर्ड प्लेन में सुरेश रैना समेत उनके टीम के कई प्लेयर मौजूद थे और इसकी एक तस्वीर सामने आई है.
इंडियन प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का आगाज 19 सितंबर से यूएई में होना है और टूर्नामेंट को लेकर तमाम फ्रेंचाइजी टीम अपनी तैयारी में जुटी है. तीन बार के आईपीएल की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई के लिए रवाना हो चुके हैं, लेकिन बहुत कम ही लोग जानते हैं कि माही को रांची एयरपोर्ट में स्वागत करने के लिए कौन-कौन आए थे.
ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर ऑनलाइन विश्व सितार महोत्सव का आयोजन, विश्व प्रसिद्ध सितार वादक होंगे शामिल
एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चार्टर्ड प्लेन में महेंद्र सिंह धोनी के साथ सुरेश रैना समेत उनके साथी खिलाड़ी भी नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि फोटो में दिख रहे तमाम प्लेयर को लेकर सीएसके के चार्टर्ड प्लेन सुरेश रैना को लेने पहले दिल्ली पहुंची फिर रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से मोनू और महेंद्र सिंह धोनी को रिसीव किया. चार्टर्ड प्लेन रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट जब पंहूची तब साथी खिलाड़ी प्लेन में ही थे. माही जब प्लेन के अंदर पहुंचे तब उन्हें यह सरप्राइज मिला. इसके बाद एक साथ सभी चेन्नई के लिए रवाना हुए.