रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बातचीत और हेमंत सोरेन के ट्वीट पर बीजेपी नेताओं ने हेमंत सोरेन को निशाने पर लिया. जिसका जेएमएम ने करारा जवाब दिया है. जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि जब सीएम हेमंत सोरेन ने सही बात कही तो बीजेपी नेता केंद्र पर झारखंड के हित में दवाब बनाने की जगह अपने ही राज्य के सीएम के खिलाफ अनर्गल बात करने लगे.
ये भी पढ़ें-पीएम मोदी को लेकर सीएम हेमंत सोरेन के ट्वीट पर विपक्ष की कड़ी प्रतिक्रिया, कहा- पद की मर्यादा का सम्मान रखिए
जेएमएम केंद्रीय महासचिव ने क्या क्या कहा
झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ट्वीट को बिल्कुल सही बताया. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि कोरोना काल में केंद्र के सहयोग की स्थिति से राज्य की जनता को अवगत कराना जरूरी था, इसलिए हेमंत सोरेन ने कहा कि सीएम ने सिर्फ मन की बात की है और काम की बात नहीं की.
केंद्र की सरकार पर बड़ा आरोप
झामुमो के केंद्रीय महासचिव ने कहा कि राज्य के लोकसभा और राज्यसभा मिलाकर कुल 20 सांसद हैं. जिसमें 16 NDA के हैं. जिसमें नकवी और अर्जुन मुंडा केंद्रीय मंत्री भी हैं. ये नेता केंद्र के सामने झारखंड के हक की आवाज उठाने की जगह मुख्यमंत्री को ही टारगेट करने में लगे हैं.
ये भी पढ़ें- कम नहीं हुई CM-PM ट्वीट की तपिशः आंध्र प्रदेश सीएम के रीट्वीट से भड़का जेएमएम
कोरोना काल में झारखंड के साथ भेदभाव
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि 01 मार्च से अब तक 4.5 करोड़ वैक्सीन की जगह 29 लाख 83 हजार ही वैक्सीन मिली है. वैक्सीन की कमी की वजह से 18 साल से ऊपर वाले लोगों को वैक्सीन देने की शुरुआत भी नहीं हो पाई है. इसी तरह रेमडेसिविर की 4 लाख 28 हजार 500 की जगह मात्र 29 हजार 534 वाइल मिले हैं. इसी तरह टोसिलिजुमैब की 475 की जगह 265, इनॉक्सपेरिन 12000 की जगह 2500 मिला, फावी फ्लू और डेक्सामेथासॉन भी पर्याप्त मात्रा में केंद्र ने नहीं दिया.
राज्य सरकार ने 5000 वेंटिलेटर की मांग की थी लेकिन सिर्फ 300 मिला और राज्य ने 31 जिलों में ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए पीएसए प्लांट का प्रस्ताव केंद्र को भेजा था पर मंजूरी सिर्फ 4 की ही मिली.
सीएम ने किया सच्चाई बयान
झामुमो नेता ने साफ किया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पीएम के खिलाफ नहीं बल्कि सच्चाई बयान किया है. झामुमो नेता ने कहा कि जब से देश आजाद हुआ और वैक्सीनेशन शुरू हुआ तब से वैक्सीनेशन फ्री में होते आया है. अब क्या जरूरत है कि खरीदना पड़ रहा है, वह भी तब जब 35,000 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान है. झामुमो नेता ने कहा कि पीएम केअर में कितनी राशि है कहां-कहां खर्च हुआ? पेंडेमिक एक्ट में पीएम, गृह मंत्री ने अपनी पद की गरिमा का खयाल नहीं रखा है.
ये भी पढ़ें-पीएम मोदी पर हेमंत सोरेन के ट्वीट के बाद ट्विटर पर लोगों ने ली चुटकी, दोनों पर जमकर कसा तंज
बीजेपी नेताओं के लिए झामुमो करेगा चार्टर्ड प्लेन
बीजेपी के कोटे के केंद्रीय मंत्री, एमपी और एमएलए केंद्र की सरकार से मिलकर जरूरत पूरी कराए. इसके लिए भाजपा के सभी विधायक और सांसद दिल्ली जाकर अपनी आवाज बुलंद करें ताकि राज्य का भला हो सके. जेएमएम नेता ने कहा कि इसके लिए जेएमएम चार्टर्ड प्लेन की व्यवस्था करने को तैयार है.
रूपा तिर्की की मौत की जांच
साहिबगंज में महिला थाना इंचार्ज की संदिग्ध मौत के मामले पर झामुमो नेता ने कहा कि जांच जिस एजेंसी से जांच करवाना है, करवा लें पर इसपर ओछी राजनीति बीजेपी न करें.
कोरोना काल में राज्य का सत्ताधारी दल जेएमएम, कांग्रेस और राजद एक ओर जहां केंद्र की सरकार पर भेदभाव का आरोप लगे रहे हैं तो दूसरी ओर विपक्षी दल भाजपा हेमंत सोरेन सरकार को कोरोना को कमांड करने में पूरी तरह फेल बता रही है. जब जरूरत ग्लोबल पेंडेमिक के दौरान एकजुट होकर कोरोना को परास्त करने की है तो ऐसे वक्त में राजनीति ठीक नहीं.