ETV Bharat / city

मानसून सत्र 2022: सदन में प्रथम अनुपूरक बजट पेश, राज्य को अकाल क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर भाजपा ने किया हंगामा - Finance Minister Rameshwar Oraon

झारखंड विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान जमकर हंगामा हुआ. भारी हंगामे के बीच वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने प्रथम अनुपूरक बजट को सदन पटल पर रखा. इसके बाद सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

jharkhand-assembly
jharkhand-assembly
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 1:54 PM IST

रांची: मुख्य विपक्षी दल बीजेपी के हंगामे के बीच वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने 3,436 करोड़ 56 लाख 32 हजार का प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया. जिसमें सबसे ज्यादा महिला,बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के लिए 688 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं. इसके बाद पंचायती राज विभाग के लिए 624 करोड़ और अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के लिए 426 करोड रुपए आवंटित किए गए हैं.

अनुपूरक बजट पेश

ये भी पढ़ें:- Video: सदन के बाहर भाजपा विधायकों का अनोखा प्रदर्शन

इससे पहले सदन की कार्यवाही शुरू होते ही मुख्य विपक्षी दल भाजपा के विधायकों ने राज्य को अकाल क्षेत्र घोषित करने की मांग की और वेल में आकर हंगामा किया. इस दौरान भाजपा के विधायकों ने किसानों का पारंपरिक लिबास पहन रखा था. इसपर स्पीकर ने कहा कि पूर्व में ही कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में यह निर्णय हो चुका है कि 1 अगस्त को दूसरी पाली में संभावित सुखाड़ पर विशेष चर्चा होगी. इसलिए इस विषय को लेकर हो हंगामा करना सही नहीं है.

सदन में हंगामा

इस बीच भाजपा के हंगामे को देखते हुए स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. दोबारा कार्यवाही शुरू होने पर भी भाजपा का हंगामा जारी रहा. इस बीच स्पीकर ने ध्यानाकर्षण की कुछ सूचनाएं ली. हंगामे के बीच वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने प्रथम अनुपूरक बजट को सदन पटल पर रखा . इसके बाद सदन की कार्यवाही 2:00 बजे तक के लिए स्थगित हो गई.

रांची: मुख्य विपक्षी दल बीजेपी के हंगामे के बीच वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने 3,436 करोड़ 56 लाख 32 हजार का प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया. जिसमें सबसे ज्यादा महिला,बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के लिए 688 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं. इसके बाद पंचायती राज विभाग के लिए 624 करोड़ और अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के लिए 426 करोड रुपए आवंटित किए गए हैं.

अनुपूरक बजट पेश

ये भी पढ़ें:- Video: सदन के बाहर भाजपा विधायकों का अनोखा प्रदर्शन

इससे पहले सदन की कार्यवाही शुरू होते ही मुख्य विपक्षी दल भाजपा के विधायकों ने राज्य को अकाल क्षेत्र घोषित करने की मांग की और वेल में आकर हंगामा किया. इस दौरान भाजपा के विधायकों ने किसानों का पारंपरिक लिबास पहन रखा था. इसपर स्पीकर ने कहा कि पूर्व में ही कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में यह निर्णय हो चुका है कि 1 अगस्त को दूसरी पाली में संभावित सुखाड़ पर विशेष चर्चा होगी. इसलिए इस विषय को लेकर हो हंगामा करना सही नहीं है.

सदन में हंगामा

इस बीच भाजपा के हंगामे को देखते हुए स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. दोबारा कार्यवाही शुरू होने पर भी भाजपा का हंगामा जारी रहा. इस बीच स्पीकर ने ध्यानाकर्षण की कुछ सूचनाएं ली. हंगामे के बीच वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने प्रथम अनुपूरक बजट को सदन पटल पर रखा . इसके बाद सदन की कार्यवाही 2:00 बजे तक के लिए स्थगित हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.