रांची: आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो दोबारा कोरोना संक्रमित हो गए हैं. दो माह के भीतर दोबारा संक्रमित होने पर एंटीबॉडी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. जानकारी के मुताबिक क्रिकेट प्रेमी सुदेश महतो आईपीएल प्लेऑफ देखने के लिए यूएई जाने की तैयारी कर रहे थे. इसके लिए उन्होंने एक निजी अस्पताल में कोरोना जांच कराया लेकिन रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई.
आमतौर पर कहा जाता है कि एक बार संक्रमण से रिकवर होने पर तीन माह तक एंटीबॉडी काम करती है. लेकिन इससे पहले ही सुदेश महतो फिर से संक्रमित हो गए. इस खबर से पार्टी के लोग भी हक्के-बक्के हैं. आजसू नेता देवशरण भगत ने बताया कि फिलहाल सुदेश महतो अपने आवास पर ही क्वॉरेंटाइन हो गए हैं. कुछ दिन बाद उनकी दोबारा जांच करायी जाएगी.
ये भी पढ़ें- सुधीर त्रिपाठी बनाए गए JSSC के अध्यक्ष, सीएम ने दी स्वीकृति
बता दें कि कोरोना से संक्रमित होने के कारण पिछले कई दिनों से झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में इलाजरत हैं. उन्हें एक्मो सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है, उनसे पहले झारखंड मंत्री हाजी हुसैन अंसारी भी संक्रमित हुए थे. इलाज के दौरान रांची के मेदांता में उनका देहांत हो गया था. इससे पहले मंत्री मिथिलेश ठाकुर और बादल पत्रलेख के अलावा कई विधायक और पार्टी नेता संक्रमित हो चुके हैं. फिलहाल सुदेश महतो बिल्कुल ठीक हैं, उनमें किसी तरह का लक्षण नहीं है. सुदेश महतो पहली बार 19 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.