रांची: शनिवार को लालू यादव के मिलने वालों की सूची में देश के पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोध कांत सहाय का भी नाम शामिल रहा. लगभग डेढ़ घंटे तक की मुलाकात के बाद सुबोध कांत सहाय ने लालू यादव से देश की राजनीति और उनके स्वास्थ्य को लेकर चर्चा की.
'लालू यादव की तबीयत ठीक नहीं'
लालू यादव से मुलाकात करने के बाद सुबोध कांत सहाय ने बताया कि वर्तमान में लालू जी की तबीयत बहुत बेहतर नहीं है उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी हुई है, जिस प्रकार से उनका किडनी फंक्शनिंग काम करना कम कर रहा है. ऐसे में उनके पूरे शरीर का अन्य पार्ट भी कमजोर होता जा रहा है. लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने कहा कि लालू यादव को किस प्रकार का इलाज मिल रहा है और क्या उन्हें बाहर भेजने की जरूरत है इन सभी मुद्दों पर वो खुद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से भी बात करेंगे.
ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन LIVE : 14 दिसंबर को भूख हड़ताल करेंगे यूनियन नेता
'जेपी नड्डा ने खुद पर कराया हमला'
उन्होंने बताया कि लालू यादव से बातचीत के दौरान बंगाल में होने वाले आगामी चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई, जहां उन्होंने कहा कि सभी प्रजातांत्रिक पार्टी एकजुट होकर लोकतंत्र की हत्या करने वाली भारतीय जनता पार्टी को हराने का काम करेगी. वहीं, उन्होंने बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हुए हमले को लेकर कहा कि यह हमला भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सुनियोजित था क्योंकि किसी राज्य का मुख्यमंत्री किसी भी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ इस तरह की घटना नहीं होने देगा, लेकिन भारतीय जनता पार्टी जानबूझकर इस तरह की घटना करवा रही है ताकि पंचायत लगाकर वह ममता बनर्जी के सरकार की किरकिरी कर सकें.
'बंगाल में नहीं मिलेगी भाजपा को जीत'
सुबोधकांत सहाय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बंगाल में सभी असामाजिक तत्वों को पालकर हिंसात्मक घटना करा रही है ताकि वह लोगों के बीच में ममता बनर्जी के सरकार को बेइज्जत कर अपनी दाल गला सके, लेकिन इस बार भी बंगाल में भारतीय जनता पार्टी को उल्टे पांव वापस लौटना होगा. वहीं, उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर कहा की छोटे-मोटे आंदोलन को भारतीय जनता पार्टी नजरअंदाज कर कुचलने का काम करती रही है, लेकिन किसान आंदोलन में उसे कुछ निर्णय लेना ही होगा क्योंकि लॉकडाउन में जब पूरा देश घर के अंदर बैठा था तो हमारे किसान के कारण ही लोग दो वक्त का भोजन कर पा रहे थे उसके बावजूद भी किसानों की मांगों को दरकिनार करना निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी के उदासीन रवैया को दिखलाता है.
'बिहार में हमारे 116 विधायक'
उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में जो निर्णय आए हैं उसको लेकर एनडीए पूरे देश में जश्न बना रही है, लेकिन आंकड़े को देखें तो हम 116 के आंकड़े को छू रहे हैं और 122 में सरकार बनती है अगर 6 विधायक हमारे पक्ष में आते हैं तो हम कभी भी सरकार में शामिल हो सकते हैं, लेकिन गलत तरीके से चुनाव जीतकर लोगों के सामने एनडीए वाहवाही लूटने का काम कर रही है. वहीं, आज पूर्व मंत्री रणधीर सिंह और विधायक नवीन जयसवाल का सरकार द्वारा सरकारी आवास खाली कराने के मामले पर सुबोध कांत सहाय कुछ भी कहने से बचते नजर आए और उन्होंने कहा कि जब सरकारी बंगला है तो उसे समय पर खाली कर देना चाहिए.