ETV Bharat / city

शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर विद्यार्थी पहुंचे आरयू मुख्यालय, वीसी को सौंपा ज्ञापन

author img

By

Published : Aug 31, 2019, 9:25 PM IST

रांची विश्वविद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी है और इस वजह से विद्यार्थियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. इसको लेकर छात्रों ने विश्वविद्यालय वीसी रमेश कुमार पांडेय से शनिवार को मुलाकात की है. विद्यार्थियों ने वीसी को तमाम विश्वविद्यालय के कॉलेजों में शिक्षकों की कमी और नियुक्ति को लेकर ज्ञापन सौंपा है.

शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर विद्यार्थी पहुंचे आरयू मुख्यालय

रांची: विश्वविद्यालय रांची के अंतर्गत संचालित विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थी कंप्यूटर शिक्षकों के अलावा विश्वविद्यालय के कई कॉलेजों में जल्द से जल्द शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर वीसी रमेश कुमार पांडे से मुलाकात की. विद्यार्थियों का कहना है कि विश्वविद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी है. इस वजह से नियमित रूप से पढ़ाई नहीं हो रही है. वहीं, वीसी रमेश कुमार पांडे ने भी माना कि आरयू में शिक्षकों की कमी है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

गौरतलब है कि विश्वविद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी है और इस वजह से विद्यार्थियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. ऐसे ही एक मामले को लेकर विद्यार्थियों ने शनिवार को वीसी रमेश कुमार पांडे से मुलाकात की. विद्यार्थियों ने वीसी को तमाम विश्वविद्यालय के कॉलेजों में शिक्षकों की कमी और नियुक्ति को लेकर ज्ञापन सौंपा है. विद्यार्थियों का कहना है कि कंप्यूटर शिक्षक के अलावा कई कॉलेजों में शिक्षकों की भारी कमी है.

ये भी पढ़ें- गर्भवती महिला से सोने की चैन छिनतई करने वाले गिरोह का खुलासा, गलाए गए आभूषण के साथ 3 गिरफ्तार

विद्यार्थियों ने कहा कि शिक्षकों की कमी से बिना पढ़े ही एग्जाम देना पड़ रहा है और परीक्षा परिणाम भी सही नहीं आ रहे हैं. वहीं, वीसी रमेश कुमार पांडे ने इस मामले को लेकर कहा कि विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी है और इस दिशा में विश्वविद्यालय ने सरकार से पत्राचार भी किया है. जल्द ही इस परेशानी को दूर कर दिया जाएगा.

रांची: विश्वविद्यालय रांची के अंतर्गत संचालित विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थी कंप्यूटर शिक्षकों के अलावा विश्वविद्यालय के कई कॉलेजों में जल्द से जल्द शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर वीसी रमेश कुमार पांडे से मुलाकात की. विद्यार्थियों का कहना है कि विश्वविद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी है. इस वजह से नियमित रूप से पढ़ाई नहीं हो रही है. वहीं, वीसी रमेश कुमार पांडे ने भी माना कि आरयू में शिक्षकों की कमी है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

गौरतलब है कि विश्वविद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी है और इस वजह से विद्यार्थियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. ऐसे ही एक मामले को लेकर विद्यार्थियों ने शनिवार को वीसी रमेश कुमार पांडे से मुलाकात की. विद्यार्थियों ने वीसी को तमाम विश्वविद्यालय के कॉलेजों में शिक्षकों की कमी और नियुक्ति को लेकर ज्ञापन सौंपा है. विद्यार्थियों का कहना है कि कंप्यूटर शिक्षक के अलावा कई कॉलेजों में शिक्षकों की भारी कमी है.

ये भी पढ़ें- गर्भवती महिला से सोने की चैन छिनतई करने वाले गिरोह का खुलासा, गलाए गए आभूषण के साथ 3 गिरफ्तार

विद्यार्थियों ने कहा कि शिक्षकों की कमी से बिना पढ़े ही एग्जाम देना पड़ रहा है और परीक्षा परिणाम भी सही नहीं आ रहे हैं. वहीं, वीसी रमेश कुमार पांडे ने इस मामले को लेकर कहा कि विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी है और इस दिशा में विश्वविद्यालय ने सरकार से पत्राचार भी किया है. जल्द ही इस परेशानी को दूर कर दिया जाएगा.

Intro:रांची।

रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थी कंप्यूटर शिक्षकों के अलावे विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में जल्द से जल्द शिक्षकों की नियुक्ति हो. इस मामले को लेकर वीसी रमेश कुमार पांडे से मुलाकात की और अपनी पीड़ा भी बताया. विद्यार्थियों का कहना है कि विश्वविद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी है. इस वजह से नियमित रूप से पठन-पाठन नहीं हो रही है .वहीं वीसी रमेश कुमार पांडे ने भी माना है कि आरयू में शिक्षकों की कमी तो है लेकिन इस दिशा में विवि प्रशासन प्रयासरत है .ताकि विद्यार्थियों को कोई परेशानी ना हो.


Body:गौरतलब है कि विश्वविद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी है और इस वजह से विद्यार्थियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है .ऐसे ही एक मामले को लेकर विद्यार्थी शनिवार को भी वीसी रमेश कुमार पांडे से मुलाकात की है .विद्यार्थियों ने वीसी को तमाम विश्वविद्यालय के कॉलेजों में शिक्षकों की कमी और नियुक्ति को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा है .विद्यार्थियों का कहना है कि कंप्यूटर शिक्षक के अलावे कई कॉलेजों में शिक्षकों की भारी कमी है. इस वजह से पठन-पाठन भी सही तरीके से नहीं हो रहा है. बिना पढ़े एग्जाम देना पड़ रहा है और परीक्षा परिणाम भी सही नहीं हो रहा है. वहीं वीसी रमेश कुमार पांडे ने इस मामले को लेकर कहा कि विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी है और इस दिशा में विश्वविद्यालय ने सरकार से पत्राचार भी किया है. जल्द ही इस परेशानी को दूर करने को लेकर आरयू प्रशासन लगातार प्रयासरत है .इस दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं.

बाइट- सुनील साहू ,छात्र।

बाइट-रमेश कुमार पांडे,वीसी,आरयू।


Conclusion:गौरतलब है कि अरसे से विश्वविद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई है और लगातार शिक्षक रिटायर्ड हो रहे हैं .ऐसे में शिक्षकों की नियुक्ति जल्द से जल्द होना जरूरी है. नहीं तो विद्यार्थियों को इसका खामियाजा लगातार भुगतना पड़ेगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.