रांचीः झारखंड में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए 16 मई से 27 मई तक सख्ती के साथ स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलेगा. स्वच्छ जागरूकता अभियान को लेकर रांची पुलिस ने अपनी विशेष तैयारियां की हैं. इसको लेकर शनिवार को न्यू पुलिस लाइन में एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने पुलिसकर्मियों को ब्रीफिंग दी. इस दौरान राजधानी रांची के सभी थानेदार डीएसपी और दूसरे अधिकारी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से फैल रहा है कोरोना संक्रमण, सरकार करे पुख्ता इंतजामः आदित्य साहू
सख्ती से पालन करवाने का निर्देश
इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि बेवजह सड़क पर घूमने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाए. ऐसे लोग पकड़े जाते हैं तो उनके खिलाफ सीधी कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि 16 मई से स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान का कड़ाई से पालन करवाया जाएगा. इसके लिए सभी थानेदारों को विशेष हिदायत दी गई है. साथ ही ट्रैफिक पुलिस के जवानों को भी इस संबंध में ब्रीफ किया गया है. राजधानी में क्विक रिस्पांस टीम बढ़ा दी गई है.
रांची के सीमा पर तैनात पुलिसकर्मी
रांची के सीमा पर पोस्ट बनाया गया है. पोस्ट में 1-4 की संख्या में पुलिस बल के अलावा मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. बिना पास के किसी भी वाहन को शहर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. कहा गया है कि एंबुलेंस को इससे मुक्त रखा गया है. इस प्रतिबंध से व्यवसायिक मालवाहक वाहनों को मुक्त रखा गया है. इस दौरान बसों का परिचालन पूरी तरह ठप रहेगा.
पुलिस की आमलोगों से अपील
एसएसपी ने आम लोगों से यह अपील की है कि वो बेवजह घरों से बाहर निकलकर संक्रमण के खतरे को ना बढ़ाएं. स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान की बंदिशें सिर्फ इसलिए है ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके. ऐसे में जो पुलिस वाले अपनी जान जोखिम में डालकर सड़कों पर मुस्तैद होकर ड्यूटी कर रहे हैं, उन्हें लोग बेवजह परेशान ना करें.
इसे भी पढ़ें- 10 हजार लीटर अवैध स्प्रिट जब्त, बिहार के 4 तस्कर गिरफ्तार
1500 पुलिसकर्मी तैनात
स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के गाइडलाइन का पालन कराने के लिए 1500 अतिरिक्त फोर्स तैनात किए गए हैं. इसमें जैप, सैफ के अलावा अन्य फोर्स की तैनाती की गई है. एसएसपी ने बताया कि फोर्स की तैनाती हर चौक-चौराहों में की गई है.